रीट परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के पश्चात राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में आयोजित होगी। 

रीट लेवल 2 तथा लेवल 2 की मुख्य परीक्षा 4 और 5 फरवरी 2023 को आयोजित कराई जाएगी.

White Line

राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा मे शामिल होने के लिए रीट परीक्षा में 11 लाख के करीब अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

White Line

जिसमें level-1 के 2.03 लाख तथा लेवल 2 के 6.03 लाख अभ्यर्थी  टोटल 8 लाख अभ्यर्थी  उत्तीर्ण हुए थे।

White Line

रीट मुख्य परीक्षा के आधार पर तृतीय श्रेणी के 46500 शिक्षकों की  भर्ती की जाएगी।

White Line

इस परीक्षा के तहत अभ्यर्थियों से 300 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके लिए 3 घंटे का समय मिलेगा।

White Line

सीटेट परीक्षा मे आवेदन के लिए जाने पात्रता मानदंड, जानने के लिए Learn More पर जाए।