हरनाज कौर बनीं मिस यूनिवर्स, 21 साल बाद फिर चला भारत का जादू

जीतने के बाद देश के नाम एक संदेश में उन्होंने कहा- चक दे फट्‌टे इंडिया, चक दे फट्टे।

हरनाज़ संधू नेल 21 साल की उम्र में ये खिताब जीत है. हरनाज़ संधू पंजाब की रहने वाली हैं.

हरनाज़ संधू से पहले साल 2000 में भारत से लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था.

70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट 12 दिसंबर को इजरायल में हुआ। इसमें हरनाज ने 79 देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए मिस यूनिवर्स का ताज पहना।