केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए बोर्ड द्वारा आवेदन पत्र जारी की जा चुकी है। आगे जाने कौन आवेदन कर सकता है।

50% अंकों के साथ 12 वी मे उत्तीर्ण तथा B.El.Ed का सर्टिफिकेट होना चाहिए, या फिर B.Ed से सर्टिफिकेट होना  चाहिए

White Line

शैक्षणिक योग्यता

इसमें आवेदन देने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए, तथा अधिकतम आयु की सीमा नहीं है।

White Line

आयु सीमा

सीटेट परीक्षा के लिए ओबीसी/सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों से 1200 रुपए तथा एसटी/एससी अभ्यर्थियों से 600 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित है।

White Line

आवेदन शुल्क

परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थी आगामी केंद्र की सरकारी शिक्षक भर्ती  परीक्षा में आवेदन देने के पात्र होते है।

White Line

इसमें आवेदन के लिए 31अक्टूबर से प्रक्रिया शुरू की गई है जो कि 24 नवंबर तक चलेगी।

White Line

सीटेट परीक्षा का आयोजन सीबीएसई द्वारा दिसंबर माह में किया जाएगा।

White Line

ऐश्वर्या कि सफलता कि पूरी कहानी जानने किए Lern More पर जाए।