Connect with us

UPTET

UPTET Exam 2021 English Practice Set: इंग्लिश ग्रामर के 20 स्कोर बूस्टर सवालों को सॉल्व कर, चेक करें अपना स्कोर

Published

on

UPTET Exam 2021: (English Practice Questions for UPTET) उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग (UPBEB) ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के लिए नई तारीख की घोषणा कर दी है, यह परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित होगी इससे पहले परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित की जानी थी, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से उसे स्थगित कर दिया गया था परीक्षा की नई तिथि जारी होनेके साथ ही परीक्षार्थियों को नया एडमिट कार्ड भी जारी किया जाएगा, जिन्हें आप updeled.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेगें।

बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से राज्य भर में विभिन्न सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं के लिए शिक्षकों की भर्ती में मदद मिलती है यदि आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है, इस परीक्षा की तैयारी के लिए हमारे द्वारा रोजाना सभी विषयो से संबंधित प्रैक्टिस क्वेश्चंस शेयर किए जा रहे, उसी क्रम में आज हम आपके लिए इंग्लिश ग्रामर के कुछ संभावित सवाल लेकर आए हैं, (English MCQ for UPTET) जिन्हें आपको 23 जनवरी को होने वाली यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए।

UPTET Exam 2021 English Grammar Practice Questions for levels 1 and 2

यूपीटीईटी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘इंग्लिश ग्रामर’ के यह संभावित सवाल—UPTET Exam 2021 English Grammar Practice Questions for Levels 1 and 2

Q.1 Identify the odd word from the following?

(a) joy

(b) Sorrow

(c) Happiness

(d) Bliss

Ans-(b)

Q.2 Choose the correct word to fill in the blank Ten miles……….. a long way to Walk?

(a) Are

(b) is

(c) Are being

(d) None of these

Ans-(b)

Q.3 Which of the following is an “oxymoron”?

(a) Bright light

(b) Cluster Beans

(c) Deafening silence

(d) Misty eyed

Ans-(c)

Q.4 The boy is the……in the class?.

(a) Strong

(b) Strongest

(c) Stronger

(d) More strong

Ans-(b)

Q.5 Choose the masculine gender from the options given below?

(a) Drake

(b) Roe

(c) Countess

(d) peahen

Ans-(a)

Q.6 Correctly spelled word is?

(a) Repetition

(b) Repetition

(c) Repetition

(d) Repetition

Ans-(a)

Q.7 ……….. Man command respect ?

(a) Wholly

(b) Holey

(c) Holley

(d) Holy

Ans-(d)

Q.8 Synonym of EXPLORATION is?

(a) Execution

(b) Cultivation

c ) Foundation

(d) Discovery

Ans-(d)

Q.9 Idiom and Phrase All in all mean?

(a) Every person

(b) Particular thing same in all

(c) Call all at once

(d) Most important

Ans-(d)

Q.10 The father said,” he is a good boy” the father?

(a) Said that he is a good boy.

(b) Told that he is a good boy.

(c) Said that he was a good boy.

(d) Told date he was a good boy.

Ans-(c)

Q.11 That which cannot be corrected?

(a) Unintelligible

(b) Indelible

(c) Illegible

(d) Incorrigible

Ans-(b)

Q.12 Take….. umbrella in red with you?

(a) A

(b) An

(c) The

(d) No article

Ans-(c)

Q.13 Germany is……. European Country?

(a) A

(b) an

(c) The

(d) No article

Ans-(a)

Q.14 she wants to stay….. home tonight?

(a) To

(b) Of

(c) At

(d) in

Ans-(c)

Q.15 My…… teacher’s name is Vimal?

(a) No article

(b) A

(c) An

(d) The

Ans-(a)

Q.16 I am not interested…….. buying a new car now?

(a) To

(b) on

(c) For

(d) in

Ans-(d)

Q.17 What is feminine of duke

(a) Countess

(b) Baroness

(c) Waitress

(d) Duchess

Ans-(d)

Q.18 What is the meaning of bachelor?

(a) Gentlewoman

(b) Actress

(c) Same

(d) Spinster

Ans-(d)

Q.19 The …Was unanimous?

(a) Jurys

(b) Jury’s

(c) Juries

(d) Jury

Ans-(d)

Q.20 ……  are sold Cheaper than goats?

(a) Sheeps

(b)The sheep

(c) A sheep

(d) Sheep

Ans-(d)

ये भी पढ़ें…

UPTET Exam 2021: क्या आगे बढ़ सकती है यूपीटीईटी एग्ज़ाम डेट? यहाँ देखें नई अप्डेट

UPTET 2021 Child Psychology Expected Questions: बाल मनोविज्ञान के इन सवालों को परीक्षा से पूर्व, जरूर पढ़ें

यहां हमने यूपी टेट परीक्षा के लिए इंग्लिश ग्रामर के कुछ संभावित सवाल (English MCQ for UPTET) शेयर किए हैं,जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए, UPTET सहित सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UPTET

UPTET 2023: यूपी शिक्षक भर्ती के लिए इस महीने होगी UPTET परीक्षा, जानें कौन कर सकता है आवेदन?

Published

on

By

UPTET 2023 Notification: उत्तर प्रदेश के प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती हेतु उम्मीदवारों की पात्रता सुनिश्चित करने के लिए आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने वाला है. खबर है! कि उत्तर प्रदेश सरकार सरकार द्वारा बनाये गये नये शिक्षा सेवा चयन आयोग (UP Education Services Commission) द्वारा अब UPTET परीक्षा आयोजित की जाएगी.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूल शिक्षकों की भर्ती सुपर टेट परीक्षा के माध्यम से होती है जिसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवार को यूपी टेट परीक्षा पास करना आवश्यक है. नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार इस साल राज्य सरकार द्वारा सुपर टेट परीक्षा के माध्यम से हजारों शिक्षकों के पद पर भर्ती की जानी है, लिहाज़ा सरकारी शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी बेसब्री से यूपी टेट परीक्षा के आयोजत होने का इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ इस साल UPTET परीक्षा का आयोजन अगस्त या सितंबर 2023 में किया जा सकता है हालाकि परीक्षा के आयोजन को लेकर आधिकारिक जानकारी आना अभी बाक़ी है.

UPTET EXAM 2023 Overview

Exam NameUttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET)
Conducting BodyUttar Pradesh Basic Education Board (UPBEB)
UPTET Official Websiteupdeled.gov.in
Exam LevelState Level
Mode of ApplicationOnline
UPTET Eligibility CriteriaGraduation and Teacher Training Diploma
Exam ModeOffline
Purpose of ExamIssuance of Eligibility Certificate
ValidityLifetime

यूपी टेट परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्यता

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में 2 पेपर आयोजित किए जाते हैं. ऐसे अभ्यर्थी जो कक्षा 1 से 5 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें लेवल 1 परीक्षा पास करनी होती है जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए लेवल 2 परीक्षा पास होना आवश्यक होता है. 

यूपीटीईटी परीक्षा में प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी शिक्षक के लिए शैक्षणिक योग्यताएं अलग-अलग निर्धारित की गई है विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है.

प्राइमरी शिक्षक के लिए योग्यता: (कक्षा 1 से 5)

ऐसे अभ्यर्थी जो कक्षा 1 से 5 के शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें लेवल वन पेपर पास करना होता है उसके लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा के साथ 2 साल का एलिमेंट्री एजुकेशन डिप्लोमा/ टीचिंग ट्रेनिंग कोर्स पास होना आवश्यक है.

 अपर प्राइमरी  शिक्षक के लिए योग्यता: (कक्षा 6 से 8)

ऐसे उम्मीदवार जो कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें level-2 परीक्षा पास करनी होती है. इसके लिए उम्मीदवार को स्नातक के साथ एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 साल का डिग्री/ डिप्लोमा/ B.Ed आदि पास होना आवश्यक है.

Read More:
CTET 2023: ‘पियाजे, कोहलबर्ग और वाइगोत्सकी’ के सिद्धांत से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न!

CTET Exam 2023: सीटेट परीक्षा में आपका स्कोर बढ़ाएंगे ‘पर्यावरण एनसीईआरटी’ से जुड़े यह सवाल!

Continue Reading

UPTET

UPTET 2023 Notification Release Soon- Know Eligibility Criteria, Exam Date, and More

Published

on

By

UPTET 2023 (Notification Update): Candidates preparing to become government teachers in uttar pradesh are angrily waiting for UPTET Notification 2023. Uttar Pradesh basic education board (UPBEB) will conduct this exam to recruit teachers for primary and upper primary levels in the state of UP. The exam is held annually, and thousands of Teacher aspirants appear every year. Recently, there has been an update regarding the UPTET notification, and here’s everything you need to know about it.

When will be UPTET Notification Release?

According to the latest update, UPBEB is Going to release the UPTET Notification end of May 2023. Aspirants who wish to appear for the UPTET 2023 exam are advised to keep a close eye on the official website of UPBEB for any further updates. The notification will contain all the necessary information about the exam, including eligibility criteria, application process, exam pattern, and syllabus.

UPTET 2023 – Overview

Name of the ExamUttar Pradesh Teacher Eligibility Test
Short Exam NameUPTET
Conducting BodyUttar Pradesh Basic Education Board
Level of ExaminationState-Level Eligibility Test
Mode of ExamOffline
PaperPaper I ( Class 1 to 5) Paper II (Class 6 to 8)
Duration of Test2 hours and 30 minutes
Official Websiteupbasiceduparishad.gov.in / updeled.gov.in

Eligibility Criteria for UPTET Exam 2023

To apply for the UPTET 2023 exam, the candidate must meet the following eligibility criteria:

Age Limit – The age of the candidate should be a minimum of 18 years and maximum of 35 years

Educational Qualification- For the application, it is mandatory for the candidate to have the following educational qualifications-

  • Candidate must have passed graduation with a minimum of 50% marks from a recognized university
  • Candidate should have any degree/diploma related to Elementary Education.

The UPTET 2023 exam will consist of two papers, Paper 1 and Paper 2. Paper 1 is for candidates who wish to teach classes 1 to 5, and Paper 2 is for candidates who wish to teach classes 6 to 8. Both papers will be objective type, and candidates will have to complete the exam within two and a half hours. more details will be given in Official Notification soon.

Read More:

Is Sophomore Year Harder Than Freshman? Tips for Surviving Your Second Year of College

Continue Reading

CTET

UPTET/ CTET 2022: कब आयोजित होगी सीटीईटी/यूपीटीईटी परीक्षा, जाने! शिक्षक बनने के लिए कितने अभ्यर्थी होंगे शामिल

Published

on

CTET UPTET 2022 Expected Exam Date: सीटेट और यूपी टेट परीक्षा देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक मानी जाती है। सीटेट यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाती है, वही उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित कराई जाती है। जिनमें से सीटेट परीक्षा के आयोजन का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है जिसके अंतर्गत परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर से प्रारंभ की जाएगी। हालांकि अभी परीक्षा के आयोजन की तिथि अभी तय नहीं की गई है CBSE के शॉट नोटिफिकेशन के अनुसार सीटेट परीक्षा का आयोजन दिसंबर में किया जा सकता है। वही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार का नोटिफिकेशन जारी नहीं की  किया गया है। अगर आप भी यूपी टेट परीक्षा तथा सीटेट परीक्षा की प्रतीक्षा कर रहे हैं तो आर्टिकल में आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। अतः आर्टिकल को अंत तक पढ़े। 

आखिर क्यों हो रहा है नोटिफिकेशन जारी होने में विलंब

सीटेट परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है वही यूपी टेट परीक्षा के लिए आयोग कि तरफ से किसी भी प्रकार का नोटिफिकेशन सामने नहीं आया है। ऐसे में अभ्यर्थियों द्वारा इस वर्ष आयोजित होने वाली  उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में विलंब होने की चिंता जताई जा रही है। इस संदर्भ में  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूपी टेट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन अगले माह नवंबर में जारी किया जा सकता है, लेकिन अभी तक  UPPEB  की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। संभावना है कि परीक्षा से संबंधित नोटिफिकेशन नवंबर माह में जारी किया जा सकता है अगर नवंबर में परीक्षा का नोटिस जारी नहीं किया जाता है तो आयोजन मे काफी विलंब हो सकता है।

कितने अभ्यर्थी होते हैं इन टीईटी परीक्षा में शामिल

2021 में आयोजित की गई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्राथमिक स्तर मे आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 18, 42, 276 थी जिसमें से 14, 95, 511 अभ्यर्थी शामिल हुए थे तथा उच्च प्राथमिक परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए 16, 62, 886 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन किया था जिनमे से 12, 78, 165 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा UPTET 2021 की प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 12, 91, 628 अभ्यर्थियों ने सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया था और इनमें से 11, 47, 090 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जबकि 8,73,553 अभ्यर्थियों ने उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए अपना आवेदन करवाया था जिनमें से सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 7,65,921 थी। 

आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण आर्टिकल-

CTET 2022: ‘संस्कृत पेडागोजी’ से जुड़े कुछ इस लेवल के सवाल ही पूछे जाएंगे दिसंबर में होने वाली सीटेट परीक्षा में!

CTET 2022 Scoring Topics List: इन टॉपिक्स को पढ़कर एक बार में निकालें CTET एग्जाम, यहीं से पूछे जाते हैं सवाल

Continue Reading

Trending