UPTET
UPTET 2022: पिछली परीक्षाओं में Food And Nutrition से पूछे गए सवाल, एग्जाम से पूर्व इन्हें जरूर पढ़ लें

Crack UPTET 2022 (UPTET EVS Food and Nutrition Based MCQ): उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली UPTET परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाना है, इस परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश के प्राइमरी और अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की जाती है, परीक्षा के आयोजन में 10 दिन का समय शेष बचा है,परीक्षा के एडमिट कार्ड 13 जनवरी को रिलीज किए जाएंगे, ऐसे में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है, कि रिवीजन पर अधिक फोकस करें। UPTET परीक्षा के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस सेट/मॉक टेस्ट उपलब्ध करा रहे हैं उसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘पर्यावरण अध्ययन’ के कुछ (UPTET EVS Food and Nutrition Based MCQ) महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, इसलिए परीक्षा से पूर्व आपको इन्हें एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए।
पिछली परीक्षा में पूछे जा चुके हैं ‘भोजन और पोषण’ के यह सवाल क्या आप जानते हैं इनके जवाब ?— EVS Food and Nutrition Based Questions for UPTET Exam 2022
Q1. कौन सा भोजन समूह, किलो कैलोरी प्रति ग्राम आधार पर ऊर्जा प्रचुरत्तम है? (Which food group is the richest in energy on a kcal per gram basis?)
(a) तेल व वसा एवं दृढफल व तिलहन/ (Oils and Fats and Nuts and Oilseeds)
(b) दूध एवं दुग्ध उत्पाद , अंडा मांस एवं मछलियां/ (Milk and milk products, eggs, meat, and fish)
(c) अनाज मिलेट एवं दालें/(Cereals, Millets, and Pulses)
(d) सब्जीयाँ एवं फल/ (Vegetables and Fruits)
Ans:- (a)
Q2.भोजन में निम्न में से किसकी कमी से रतौंधी रोग होता है? (Deficiency of which of the following in food causes night blindness?)
(a) प्रोटीन /(Protein)
(b) वसा/ (fat)
(c) विटामिन A /( Vitamin A)
(d) विटामिन C/ (Vitamin C)
Ans:- (c)
Q3. नीचे दिए गए खाद्य पदार्थों के किस समुच्चय में लौह तत्व प्रचुर मात्रा में होता है? (Which set of the following food items is rich in iron?)
(a) आंवला , पालक, गुड/ (Amla, Spinach, Jaggery)
(b) बंदगोभी, भिंडी, गुड/ (Cabbage, Bhindi, Jaggery)
(c) आंवला, पालक, आलू/ (Amla, Spinach, Potato)
(d) आंवला ,आलू, टमाटर/( Amla, Potato, Tomato)
Ans:- (a)
Q4.भारोत्तोलको को प्रायः ज्यादा मांसपेशियों और बॉडी मास बनाने की आवश्यकता होती है । इस उद्देश्य के लिए उन्हें ऐसा आहार लेने की आवश्यकता है जो________ से भरपूर हो । (Lifters often need to build more muscle and body mass. For this purpose, they need to take a diet which is rich in _________.)
(a) प्रोटीन/ (Protein)
(b) विटामिन /(Vitamins)
(c) कार्बोहाइड्रेट्स /(Carbohydrates)
(d) वसा /(fat)
Ans:- (a)
Q5. नारियल की डली हुई किसी भी करी के साथ उबला हुआ टैपिओका निम्नलिखित में से किस क्षेत्र का प्रिय भोजन है? (Steamed tapioca with coconut nuggets is a favorite food of which of the following regions?)
(a) केरल /(Kerala)
(b) तमिलनाडु/ (Tamil Nadu)
(c) पश्चिम बंगाल /(West Bengal)
(d) बिहार/ (Bihar)
Ans:- (a)
Q6. विटामिन ऐसे पदार्थ है जो – (Vitamins are substances that -)
(a) हमारी उपापचयी दर बढ़ाकर भार में कमी लाते हैं/ (reduce the load by increasing our metabolic rate)
(b) हीनताजन्य रोगों से बचाव के लिए थोड़ी मात्रा में आवश्यक है/ (Required in small amounts to prevent degenerative diseases)
(c) स्वस्थ रहने के लिए दवाई के रूप में लिए जाते हैं/ (taken as a medicine to stay healthy)
(d) मांसपेशियों का विकास करके हमें ताकतवर बनाते हैं/ (make us strong by developing muscles)
Ans:- (b)
Q7. निम्नलिखित समूह में से उस समूह को चुनिए जिसमें खाना पकाने के तरीके दिए गए हैं? (From the following group, select the group in which cooking methods are given?)
(a) सेककर , तलकर, भूनकर/ (Baking, frying, frying)
(b) उबालकर, गूंधकर, भूनकर/ (Boiling, kneading, roasting)
(c) तलकर , भिगोकर, भूनकर/ ( fried, soaked, roasted)
(d) सेककर , उबालकर, बेलकर/ (Baking, Boiling, Rolling)
Ans:- (a)
Q8. खाद्य संरक्षण के लिए निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा ठीक नहीं है ? (Which one of the following pairs is not correct for food preservation?)
(a) कच्चा आम – अचार/ ( Raw Mango – Pickle)
(b) दूध – पनीर/ (Milk – Cheese)
(c) सेब – जैम /(Apple – Jam)
(d) आलू – चिप्स /(Potato – Chips)
Ans:- (b)
Q9. भोजन का अनिवार्य अवयव है? (Is it an essential ingredient of food?)
(a) कार्बोहाइड्रेट/ (Carbohydrates)
(b) विटामिन /(Vitamins)
(c) वसा/ (fat)
(d) प्रोटीन /(Protein)
Ans:- (a)
Q10. बिहार के निवासियों का प्रमुख भोजन है? (What is the staple food of the people of Bihar?)
(a) चावल /( Rice)
(b) दाल /( pulses)
(c) गेहूँ /(Wheat)
(d) मक्का /(Maize)
Ans:- (a)
Q11. विटामिन सी का अच्छा स्त्रोत क्या है? (What is a good source of Vitamin C?)
(a)आलू /(Potato)
(b) सेब /(Apple)
(c) आम /(Mango)
(d) आंवला //(Amla)
Ans:- (d)
Q12. दूध का दूध उत्पादों में मुख्यता पाया जाता है? (Milk is mainly found in milk products?)
(a) खनिज, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन /(Minerals, Carbohydrates, Proteins)
(b) कार्बोहाइड्रेट, खनिज, वसा /(Carbohydrates, minerals, fats)
(c) वसा, कैल्शियम, फास्फोरस/ (fat, calcium, phosphorus)
(d) खनिज, प्रोटीन, विटामिन/ (minerals, proteins, vitamins)
Ans:- (c)
Q13. हमारे शरीर के द्वारा किन विटामिनों का संश्लेषण होता है? (Which vitamins are synthesized by our body?)
(a) D और K/ (D and K)
(b) A और C/ (A and C)
(c) B और C/ (B and C)
(d) उपरोक्त में से किसी का नहीं /(none of the above)
Ans:- (a)
Q14. मछली का तेल व सूर्य का प्रकाश , दांतों व हड्डियों को मजबूत बनाने वाले कौन से विटामिन के प्रमुख कारक हैं? (Fish oil and sunlight are the main factors of which vitamins make teeth and bones strong?)
(a) विटामिन A/ (Vitamin A)
(b)विटामिन B /(Vitamin B)
(c) विटामिन C/ (Vitamin C)
(d) विटामिन D/ (Vitamin D)
Ans:- (d)
Q15. चावल को पॉलिश करने पर कौन सा विटामिन नष्ट हो जाता है? (Which vitamin is destroyed when rice is polished?)
(a) थायमिन/ (Thiamine)
(b) कैल्सीफिरोल/ (Calciferol)
(c) एस्कार्बिक अम्ल /(ascorbic acid)
(d) एक्सोरोफाईटाल/ (Xerophytal)
Ans:- (a)
Q16. निम्नलिखित में से किस वर्ग में प्रोटीन की प्रचुरता है? Which of the following group of proteins is most abundant?
(a) सेब, दही, मांस (Apple, curd, meat)
(b) सोयाबीन ,चना , मक्का (Soyabean, Gram, Maize)
(c) दूध , आम, गाजर (Milk, Mango, Carrot)
(d) अण्डा, मटर, मछली (Egg, Pea, Fish)
Ans:- (b)
Q17. मनुष्य को सर्वाहारी कहा जाता है क्योंकि वह? (Man is called omnivorous because he?)
(a) जीवो पर अपने भोजन के लिए आश्रित है। (Depends on living beings for its food.)
(b) वह निरामिष है । (He is nimish.)
(c) वह पौधो व जीवो दोनों के उत्पादों को खाता है। (He eats the products of both plants and animals.)
(d) पौधो से अपना भोजन प्राप्त करता है। (Gets its food from plants.)
Ans:- (c)
Q18. पके हुए चावल रेफ्रिजरेटर में अपेक्षाकृत लंबे समय तक परिरक्षित किए जा सकते हैं क्योंकि – (Cooked rice can be preserved for a relatively longer time in the refrigerator because –)
(a) कम तापमान पर रोगाणु निष्क्रिय हो जाते हैं। (Pathogens become inactive at low temperature.)
(b) रोगाणु कम तापमान पर नष्ट हो जाते हैं। (The microbes are destroyed at low temperature.)
(c) रेफ्रिजरेटर में कुछ ऐसे रसायन होते हैं, जो रोगाणुओं को नष्ट कर देते हैं। (There are some chemicals in the refrigerator, which destroy the microbes.)
(d) कम तापमान पर भोजन का नमी तत्व घट जाता है। (Moisture content of food decreases at low temperature.)
Ans:- (a)
ये भी पढ़ें…
UPTET 2022: यूपीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते है NCF 2005 के सवाल, यहाँ पढ़ें 15 संभावित प्रश्न
यहाँ हमने UPTET के लिए “पर्यावरण अध्ययन” प्रेक्टिस क्वेश्चन पेपर (UPTET EVS Food and Nutrition Based MCQ) का अध्ययन किया है UPTET सहित सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी एवं अध्ययन नोट्स प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। जॉइन लिंक नीचे दी गई है।
UPTET
UPTET 2023: सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने के लिए जरूरी यूपी टेट परीक्षा जल्द होगी आयोजित, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

UPTET 2023 Notification: उत्तर प्रदेश के प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती हेतु उम्मीदवारों की पात्रता सुनिश्चित करने के लिए आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने वाला है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपीटीईटी परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अधिकारी वेबसाइट updeled.gov.in के माध्यम से की जाएगी.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूल शिक्षकों की भर्ती सुपर टेट परीक्षा के माध्यम से होती है जिसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवार को यूपी टेट परीक्षा पास करना आवश्यक है. नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार इस साल राज्य सरकार द्वारा सुपर टेट परीक्षा के माध्यम से हजारों शिक्षकों के पद पर भर्ती की जानी है, लिहाज़ा सरकारी शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी बेसब्री से यूपी टेट परीक्षा के आयोजत होने का इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ इस साल UPTET परीक्षा का आयोजन अगस्त या सितंबर माह में किया जा सकता है हालाकि परीक्षा के आयोजन को लेकर आधिकारिक जानकारी आना अभी बाक़ी है.
यूपी टेट परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्यता
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में 2 पेपर आयोजित किए जाते हैं. ऐसे अभ्यर्थी जो कक्षा 1 से 5 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें लेवल 1 परीक्षा पास करनी होती है जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए लेवल 2 परीक्षा पास होना आवश्यक होता है.
यूपीटीईटी परीक्षा में प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी शिक्षक के लिए शैक्षणिक योग्यताएं अलग-अलग निर्धारित की गई है विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है.
प्राइमरी शिक्षक के लिए योग्यता: (कक्षा 1 से 5)
ऐसे अभ्यर्थी जो कक्षा 1 से 5 के शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें लेवल वन पेपर पास करना होता है उसके लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा के साथ 2 साल का एलिमेंट्री एजुकेशन डिप्लोमा/ टीचिंग ट्रेनिंग कोर्स पास होना आवश्यक है.
अपर प्राइमरी शिक्षक के लिए योग्यता: (कक्षा 6 से 8)
ऐसे उम्मीदवार जो कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें level-2 परीक्षा पास करनी होती है. इसके लिए उम्मीदवार को स्नातक के साथ एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 साल का डिग्री/ डिप्लोमा/ B.Ed आदि पास होना आवश्यक है.
CTET
UPTET/ CTET 2022: कब आयोजित होगी सीटीईटी/यूपीटीईटी परीक्षा, जाने! शिक्षक बनने के लिए कितने अभ्यर्थी होंगे शामिल

CTET UPTET 2022 Expected Exam Date: सीटेट और यूपी टेट परीक्षा देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक मानी जाती है। सीटेट यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाती है, वही उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित कराई जाती है। जिनमें से सीटेट परीक्षा के आयोजन का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है जिसके अंतर्गत परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर से प्रारंभ की जाएगी। हालांकि अभी परीक्षा के आयोजन की तिथि अभी तय नहीं की गई है CBSE के शॉट नोटिफिकेशन के अनुसार सीटेट परीक्षा का आयोजन दिसंबर में किया जा सकता है। वही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार का नोटिफिकेशन जारी नहीं की किया गया है। अगर आप भी यूपी टेट परीक्षा तथा सीटेट परीक्षा की प्रतीक्षा कर रहे हैं तो आर्टिकल में आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। अतः आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
आखिर क्यों हो रहा है नोटिफिकेशन जारी होने में विलंब
सीटेट परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है वही यूपी टेट परीक्षा के लिए आयोग कि तरफ से किसी भी प्रकार का नोटिफिकेशन सामने नहीं आया है। ऐसे में अभ्यर्थियों द्वारा इस वर्ष आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में विलंब होने की चिंता जताई जा रही है। इस संदर्भ में मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूपी टेट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन अगले माह नवंबर में जारी किया जा सकता है, लेकिन अभी तक UPPEB की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। संभावना है कि परीक्षा से संबंधित नोटिफिकेशन नवंबर माह में जारी किया जा सकता है अगर नवंबर में परीक्षा का नोटिस जारी नहीं किया जाता है तो आयोजन मे काफी विलंब हो सकता है।
कितने अभ्यर्थी होते हैं इन टीईटी परीक्षा में शामिल
2021 में आयोजित की गई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्राथमिक स्तर मे आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 18, 42, 276 थी जिसमें से 14, 95, 511 अभ्यर्थी शामिल हुए थे तथा उच्च प्राथमिक परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए 16, 62, 886 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन किया था जिनमे से 12, 78, 165 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा UPTET 2021 की प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 12, 91, 628 अभ्यर्थियों ने सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया था और इनमें से 11, 47, 090 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जबकि 8,73,553 अभ्यर्थियों ने उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए अपना आवेदन करवाया था जिनमें से सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 7,65,921 थी।
आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण आर्टिकल-
CTET
TET 2022 (CTET, DSSSB, KVS, SUPERTET) EVS PEDAGOGY: टीईटी परीक्षा में हमेशा पूछे जाते है पेडगाजी के ये प्रश्न, अभी पढ़ें

TET EXAM 2022 EVS PEDAGOGY MCQ’S: इस साल देश में CTET, UPTET सहित विभिन्न शिक्षक पात्रता परिक्षाए तथा शिक्षक भर्ती परिक्षाए आयोजित की जानी है इन सभी परीक्षाओ का पाठ्यक्रम लगभग समान ही होता है। यहाँ हम ‘पर्यावरण अध्ययन’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले पेडगाजी (EVS PEDAGOGY) के कुछ महत्वपूर्ण सवाल ले कर आए है जो सभी TET परीक्षाओं में हमेशा पूछे जाते हैं. टीईटी परीक्षा मे अपनी बेहतर तैयारी के लिए एक नजर अवश्य पढ लीजिए।
TET 2022 के लिए (EVS Pedagogy) से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल- EVS Pedagogy MCQ For TET Exams
1. EVS कक्षा में बच्चों के व्यक्तिगत अनुभवों को महत्व देने से शिक्षक को लाभ होगा / Giving importance to individual experiences of children in an EVS class will benefit the teacher
(a) बच्चों के अनूठे अनुभवों को जानना / To know the unique experiences of children
(b) बच्चों की भाषा और संचार कौशल को सुधारने में मदद करना / To help and improve the language and communication skills of the children
(c) विषय को शिक्षार्थियों की अनुभवात्मक दुनिया से जोड़ने और प्रतिबिंब और सीखने को बढ़ावा देने के लिए / To connect the subject to the learners’ experiential world and promote reflection and learning
(d) उसकी ऊर्जा को बचाने के लिए क्योंकि बच्चों को बात करने में मजा आता है। To save her energy as children enjoy talking
Ans.c
2. निम्नलिखित में से कौन वायु प्रदूषक नहीं है? / Which of the.following is not an air pollutant?
(a) धुआँ / Smoke
(b) कार्बन डाइऑक्साइड / Carbon Dioxide
(c) नाइट्रोजन गैस / Nitrogen Gas
(d) सल्फर डाइऑक्साइड / Sulphur Dioxide
Ans.c
3. प्राथमिक विद्यालय में ईवीएस पढ़ाने के उद्देश्यों में से कौन-सा एक प्रतिनिधित्व करता है?
Which of the following represents one of the objectives of teaching EVS at Primary School ?
(a) शिक्षार्थियों को तकनीकी शब्दों और परिभाषाओं से अवगत कराना / To make learners aware of technical terms and definitions
(b) ईवीएस से संबंधित तकनीकी शब्दों का आकलन करने के लिए / To assess technical terms related to EVS
(c) शिक्षार्थियों को उन पुस्तकों के बारे में सूचित करने के लिए जिन्हें उन्हें अपने ज्ञान का विस्तार करने के लिए पढ़ना चाहिए / To inform the learners about the books they should read to expand their knowledge
(d) स्कूल में शिक्षार्थियों के अनुभवों को बाहरी दुनिया से जोड़ना / To connect the experiences of the learners in school with the outside world
Ans.d
4. सौर सेल द्वारा किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है? / Which energy is converted into electrical energy by a solar cell?
(a) रासायनिक ऊर्जा / Chemical Energy
(b) परमाणु ऊर्जा / Nuclear Energy
(c) सौर ऊर्जा / Solar Energy
(d) चुंबकीय ऊर्जा / Magnetic Energy
Ans.c
5.एक स्कूल ने कक्षा V के छात्रों के लिए राजस्थान की शैक्षिक यात्रा की योजना बनाई। यात्रा के दौरान बच्चों से आपकी क्या अपेक्षा होगी?A school planned an educational trip for Class-V students to Rajasthan. What would be your expectation from the children during the visit
(a) उन्हें स्वयं आनंद लेना चाहिए They should enjoy themselves
(b) उन्हें रूचि से निरीक्षण करना चाहिए. नोट्स बनाने चाहिए और अन्य छात्रों और शिक्षक के साथ अपनी टिप्पणियों को साझा करना चाहिए They should observe keenly, make notes and share their observations with other students and the teacher
(c) उन्हें अपने प्रश्नों पर ध्यान देना चाहिए, यदि कोई हो, और घर पहुंचने के बाद माता-पिता से पूछें / They should note down their questions, if any, and ask the parents after reaching home.
(d) उन्हें इसके बारे में प्रश्न पूछे बिना सब कुछ देखना चाहिए / They should observe everything without asking questions about it.
Ans.b
6. Which of the following is not a resource for EVS teaching-learning process /निम्नलिखित में से कौन ई.वी.एस. शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया का संसाधन नहीं है?
A. Parents / माता-पिता
B. Worksheets / कार्यपत्रक
C. Newspaper / अखबार
D. None / कोई नहीं
Ans. D
7. Which of the following is a benefit of EVS studies / निम्नलिखित में से कौन सा ई.वी.एस. अध्ययन का लाभ है?
A. Help us adjust in our social environment / हमें अपने सामाजिक परिवेश में समायोजित करने में सहायता करना
B. Strengthens our bond with the social and physical environment / सामाजिक और भौतिक पर्यावरण के साथ हमारे संबंध को मजबूत करना
C. Help us understand and become responsible towards natural environment / प्राकृतिक वातावरण के प्रति हमें समझने और जिम्मेदार बनने में मदद करना
D. All of the above / उपरोक्त सभी
Ans. D
Q.8 बच्चों को पर्यावरण अध्ययन को सिखाने के लिए खोजने के द्वारा प्राप्त समय दिया जाता है यह इंगित करता है ?
(a) पर्यावरण अध्ययन सूचना के द्वारा सीखा जाता है
(b) पर्यावरण अध्ययन बाल केंद्रित है
(c) पर्यावरण अध्ययन शिक्षक केंद्रित है
(d) पर्यावरण अध्ययन याद करके सीखा जाता है
Ans-(b)
Q.9 कक्षा 5वी की एक शिक्षिका ने अपने विद्यार्थियों से कहा कुछ बायोग्रिड लोगों से यह पूछिए कि जब भी जवान थे तो क्या उन्होंने कुछ ऐसे पौधे देखे थे जो आज कल नहीं दिखाई पड़ते
उपरोक्त प्रश्न के पूछे जाने पर निम्नलिखित में से किस कौशल की आकलन की संभावना नहीं है ?
(a) चर्चा
(b) प्रश्न पूछना
(c) अभिव्यक्ति
(d) प्रयोग
Ans-(d)
Q.10 पर्यावरण अध्ययन के शिक्षक के रूप में आप बच्चों को चिड़िया घर ले जाने की योजना बनाते हैं आप बच्चों को निम्नलिखित में से कौन-सी गतिविधि करने की अनुमति नहीं देंगे ?
(a) चिड़ियाघर में जिन जानवरों को भी देखेंगे उनकी फोटो एकत्रित करना
(b) चिड़ियाघर में उन्होंने जो देखा उसका चित्र बनाने के लिए उनकी ड्राइंग में कॉपी को साथ ले जाना
(c) चिड़ियाघर में जानवरों के लिए बहुत सारी खाने की सामग्री ले जाना
(d) चिड़ियाघर में विभिन्न जानवर कौन सा भोजन खाते हैं यह पता लगाना
Ans-(c)
इस आर्टिकल में हमने TET परीक्षा (Teacher Eligibility Test) की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों के लिए EVS Pedagogy से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों को साझा किया है। सभी शिक्षक भर्ती परीक्षाओं से जुड़ी नवीनतम अपडेट और आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण सवाल प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, जॉइन लिंक नीचे दी हुई है
ये भी पढ़े
-
Results4 months ago
RRB Group D Result 2022: खुशखबरी! जारी होने वाला है रेलवे ग्रुप ड़ी रिज़ल्ट, इतना रह सकता है कट-ऑफ
-
Uncategorized3 years ago
UP Lekhpal Free ebook Download PDF
-
Uncategorized2 years ago
UP Lekhpal Exam 2021: ग्राम समाज और विकास के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Uncategorized2 years ago
NCF-2005 Important Notes In Hindi || राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005
-
CTET2 months ago
UP Teacher Vacancy 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री
-
Syllabus3 years ago
Best Books for Army Public School (AWES) PGT/TGT/PRT Teacher Exam 2020
-
CTET3 months ago
CTET Exam: 28 व 29 दिसंबर परीक्षा में पूछे गये थे, जीन पियाजे सिद्धांत से सवाल, यहाँ पढ़ें
-
Hindi Pedagogy3 years ago
Hindi Pedagogy For CTET,MP TET, UPTET Exams