Connect with us

UPTET

UPTET 2021 CDP प्रैक्टिस सेट: यूपी टेट परीक्षा देने जा रहे है तो ‘बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र’ के ये 15 सवाल ज़रूर पढ़ लेंवें

Published

on

Advertisement

 UPTET 2022: (CDP for UPTET Exam) उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का आयोजन 23 जनवरी 2022 को दो शिफ्ट में किया जाएग. शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी यूपीटेट परीक्षा में सम्मिलित होंगे. ऐसे में परीक्षा में सिर्फ पास होना ही पर्याप्त नहीं होगा, शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को अधिक से अधिक अंक लाना बेहद जरूरी है.

इस आर्टिकल में हम ‘उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा” पेपर 1 तथा पेपर 2 के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले एक बेहद महत्वपूर्ण विषय बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (CDP) के संभावित प्रश्न शेयर कर रहे हैं ये सवाल पिछली शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा चुके हैं ऐसे में परीक्षा में शामिल होने से पूर्व अभ्यर्थियों को इन सवालों का अध्ययन जरूर कर लेना चाहिए.

UPTET 2022 Child Development and Pedagogy Expected Questions – यूपीटेट परीक्षा हेतु पढ़ें CDP के 15 सम्भावित सवाल

1. थार्नडाइक ने सीखने से सम्बन्धित मुख्य कितने सिद्धान्तों का प्रतिपादन किया है?-

Advertisement

(a) 5

(b) 4

(c) 3

(d) 6

Ans-(c)

2. अनुभव द्वारा व्यवहार में परिवर्तन कहलाता है?

(a) स्मृति

(b) प्रेरणा

(c) सीखना

(d) चिन्तन

Ans-(c)

3. “विकास सामान्य प्रयत्न से अधिक महत्व रखता है। इसका अवलोकन एवं मूल्यांकन किया जाता है।” यह कथन है?

(a) गैसेल का

(b) फ्रॉयड का

(c) टर्मन का

Advertisement

(d) बन्डूरा का

Ans-(a)

4. कोहर के सीखने के सिद्धान्त को किस नाम से जाना जाता है –

(a) पूर्ण आकृति / समग्र सिद्धान्त

(b) पुनर्बलन सिद्धान्त 

(c) उद्दीपन सिद्धान्त

(d) क्रियात्मक सिद्धान्त

Ans-(c)

5. बालक में बुद्धि की मात्रा का मापन कहलाता है?

(a) बुद्धि शुद्धि

(b) शिक्षा लब्धि

(c) बुद्धि लब्धि

(d) बुद्धि प्रक्रिया

Ans-(c)

6. गैसेल के अनुसार विकास का प्रमुख रूप होता है?

(a) शरीर निर्माण

(b) व्यवहार के चिन्ह

(c) शरीर शास्त्र

Advertisement

(d) उपरोक्त सभी

Ans-(d)

7. शैशवावस्था में सीखने की प्रक्रिया का स्वरूप क्या है?

(a) सीखने की प्रक्रिया में तीव्रता होती है।

(b) सीखने की प्रक्रिया धीरे-धीरे चलती है।

(c) शिशु जो कुछ सीखता है, उसे शीघ्र भूल जाता है।

(d) शिशु जो कुछ सीखता है, उसे शीघ्र नही भूल जाता है।

Ans-(a)

8. वह मापनी जिसमें अन्तराल के समस्त गुण के साथ परम शून्य भी हो, कहलाती है-

(a) नामित मापनी

(b) क्रमसूचक मापनी

(c) अन्तराल मापनी

(d) अनुपात मापनी

Ans -(d)

9. फ्रायड के अनुसार हमारे मूल्यों का आन्तरिकीकरण में होता है-

(a) इदम्

(b) अहम्

(c) पराहम्

Advertisement

(d) परिस्थितियों

Ans-(c)

10. व्यवहारवादी ने कहा है, “मुझे नवजात शिशु दे दो। मैं उसे डॉक्टर, वकील, चोर या जो चाहूँ बना सकता हूँ।”

(a) फ्रीमैन

(b) न्यूमैन

(c) वाटसन

(d) होलजिंगर

Ans-(c)

11. ध्यान आकर्षित होने में की प्रमुख भूमिका होती है।

(a) उद्दीपन की उपादेयता

(b) उद्दीपन की तीव्रता

(c) उद्दीपन की विश्वसनीयता 

(d) उद्दीपन की सक्रियता 

Ans-(b)

12. “छात्र में रूचि उत्पन्न करने की कला है।”

(a) शिक्षण 

(b) सहानुभूति

(c) समदृष्टि

Advertisement

(d) प्रेरणा

Ans-(d)

13. फ्रायड के अनुसार “स्मरण करने की असफलता को विस्मरण कहते हैं।”

(a) “ग्रहण किये या सीखे हुए तथ्यों को धारण करने या पुनः किसी कार्य को करने में असफलता।”

(b) “विस्मरण का अर्थ है किसी समय प्रयत्न करने पर भी किसी पूर्व अनुभव का स्मरण करने या पहले की सीखी हुई।”

(c) “विस्मरण वह प्रवृति है, जिसके द्वारा दुःखद अनुभवों को स्मृति से अलग कर दिया जाता है । “

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं। 

Ans-(c)

14. एस-ओ-आर किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया है?

(a) वाटसन 

(b) कोयका

(c) वुडवर्थ

(d) गेस्टाल्वादी मनोवैज्ञानिकों

Ans-(c)

15. ध्यान को केन्द्रित करने की आन्तरिक दशा है?

(a) अवधि 

(b) नवीनता

(c) रूचि

Advertisement

(d) आकार

Ans-(c)

ये भी पढ़ें…

UPTET 2021 EVS Disease Based MCQ: यूपीटीईटी परीक्षा से पूर्व इन सवालों को एक बार, जरूर पढ़े

UPTET 2021 Sanskrit प्रैक्टिस सेट: संस्कृत व्याकरण के इन सवालों से करें यूपीटेट परीक्षा की, पक्की तैयारी

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (CDP) के संभावित प्रश्न (CDP for UPTET Exam) Share किए है। सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Advertisement

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *