UPTET 2021 Sanskrit Pratyahar MCQ: यूपीटीईटी परीक्षा में संस्कृत में ‘प्रत्याहार’ से पूछे जाने वाले 20 संभावित सवाल, अभी पढ़े
Crack Uptet (UPTET 2021 Sanskrit MCQ): उत्तर प्रदेश एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET-2021) के लिए एडमिट कार्ड13 जनवरी 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. यह परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित की जानी है, जिसमें 21 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे परीक्षा के आयोजन में अब ज्यादा समय शेष नहीं बचा है ऐसे में अभ्यर्थियों को जमकर रिवीजन पर ध्यान देना चाहिए और साथ ही प्रैक्टिस सेट का भी अभ्यास करना चाहिए.
यूपीटीईटी परीक्षा के लिए हमारे द्वारा रोजाना प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं उसी क्रम में आज हम संस्कृत व्याकरण (Sanskrit Grammar) के अंतर्गत पूछे जाने वाले एक महत्वपूर्ण टॉपिक ‘प्रत्याहार’ के कुछ संभावित सवाल लेकर आए हैं, (UPTET 2021 Sanskrit MCQ) जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं. अतः परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व इन सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ लेवें.
यूपीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘प्रत्याहार’ के इन सवालों से करें अंतिम तैयारी—UPTET Exam 2021 Sanskrit Grammar Practice Questions
Q.1 ‘उ’ वर्णस्य कति भेदाः ?
(a) 9
(b) 15
(c) 12
(d) 18
Ans- (d)
Q.2 ‘वश्’ प्रत्याहार के अन्तर्गत आने वाला वर्ण है –
(a) ञ्
(b) ट्
(c) क्
(d) श्
Ans- (a)
Q.3 कौन स्वर हस्व नही होता है ?
(a) लृ
(b) ऋ
(c) ऊ