UPTET 2021 EVS Question: पिछली परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं ‘पर्यावरण अध्ययन’ के इन सवालों को हल करके, जांचें अपनी तैयारी का स्तर
MCQ On EVS for UPTET 2021: यूपीटीईटी याने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET- 2021) का आयोजन 23 जनवरी 2022 किया जाएगा, यह परीक्षा सीएम के निर्देशानुसार सभी कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए आयोजित की जाएगी जिसमें 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे यदि आप इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है, आर्टिकल में हम ‘पर्यावरण अध्ययन’ की विगत वर्षों में पूछे गए महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, (MCQ On EVS for UPTET) जिन्हें आप को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए ।
Read More : UPTET 2021 Bal Manovigyan Practice Set
बता दें कि: UPTET 2021 के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा के आयोजन के बाद प्रोविजिनल ‘आंसर की’ 27 जनवरी को जारी होगी और उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 1 फरवरी तक आमंत्रित किया जाएगा। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद यूपीटीईटी 2021 फाइनल आंसर की 23 फरवरी 2022 को जारी होंगे और परिणाम 25 फरवरी 2022 को जारी किया जाएगा। (MCQ On EVS for UPTET)
विगत वर्षों में पूछे जा चुके पर्यावरण अध्ययन के महत्वपूर्ण सवाल—Environmental Study Important MCQ for UPTET Exam 2021
1. पर्यावरण अध्ययन की पाठ्य पुस्तक में रेलवे टिकट का एक नमूना दिखाना–
(a) बच्चों को वास्तविक जानकारी से अंतःक्रिया करने का अवसर देता है, साथ ही अवलोकन की कुशलता का विकास करता है
(b) बच्चों को रेल के किराये के बारे में बताता है
(c) टिकट में प्रयुक्त विभिन्न संक्षिप्ताक्षरों का ज्ञान उपलब्ध कराता है
(d) निष्कर्ष पर पहुँचने की बच्चों की कुशल ता का विकास करता है
Ans: (a)
2. भैंस की पीठ पर अक्सर बगुला (इग्रेट) पक्षी बैठा दिखाई देता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बगुला–
(a) घास में पाए जाने वाले कीट खाता है
(b) भैंस की पीठ पर बैठकर गाना पसंद करता है।
(c) उड़ने के बाद थोड़ा आराम करता है
(d) भैंस की पीठ पर परजीवी कीट खाता है।
Ans : (d)
3. बच्चों को विभिन्न प्रकार के ईंधनों से परिचित कराने के लिए शिक्षक–
(a) एक लघु फिल्म दिखाने के साथ खाना पकाने के लिए। इस्तेमाल होने वाले संभावित ईंधन के प्रकारों पर बच्चों के साथ चर्चा कर सकता है
(b) चार्ट पर ईंधनों के चित्र प्रदर्शित कर सकता है