UPTET 2021: यूपीटेट परीक्षा में पूछे जाएँगे ‘जैव विविधता एवं पर्यावरण संरक्षण’ से संबंधित ऐसे सवाल!
UPTET 2021: (Biodiversity and Environment Protection MCQ for UPTET): उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का आयोजन 23 जनवरी को दो शिफ़्ट में किया जाएगा। परीक्षा के एडमिट कार्ड ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे, यदि आप यूपी टेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
यहां हम यूपीटेट परीक्षा में EVS सेक्शन से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक ‘जैव विविधता एवं पर्यावरण संरक्षण’ (Biodiversity and Environment Protection MCQ for UPTET) से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो आपको परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने में मदद कर सकते हैं
एग्ज़ाम में पूछे जाएँगे जैव विविधता एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित ऐसे प्रश्न- UPTET EVS: Biodiversity and Environment Protection Based Important Questions for UPTET Exam 2021
Q1. एक अध्यापक मेधा पाटेकर व अमृता देवी विश्नोई के योगदान पर बोल रहा है , क्योंकि
(a) दोनों ने चिपको आंदोलन को आगे बढ़ाया
(b) दोनों के आंदोलन पर्यावरणीय मुद्दों पर हैं
(c) दोनों का संबंध जल संरक्षण के आंदोलन से है
(d) दोनों महिला सशक्तिकरण आंदोलन से संबद्ध है
Ans:- (b)
Q2. जैव विविधता के संदर्भ में भारत में निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र हॉटस्पॉट माना जाता है?
(a) गंगा का मैदान
(b) मध्य भारत
(c) अंडमान निकोबार द्वीप समूह
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
Q3. किसी प्रजाति को विलुप्त माना जा सकता है जब वह अपने प्राकृतिक आवास में देखी नहीं गई है?
(a) 25 वर्षों से
(b) 50 वर्षों से