UPTET Exam 2021: (English Practice Questions for UPTET) उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग (UPBEB) ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के लिए नई तारीख की घोषणा कर दी है, यह परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित होगी इससे पहले परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित की जानी थी, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से उसे स्थगित कर दिया गया था परीक्षा की नई तिथि जारी होनेके साथ ही परीक्षार्थियों को नया एडमिट कार्ड भी जारी किया जाएगा, जिन्हें आप updeled.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेगें।
बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से राज्य भर में विभिन्न सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं के लिए शिक्षकों की भर्ती में मदद मिलती है यदि आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है, इस परीक्षा की तैयारी के लिए हमारे द्वारा रोजाना सभी विषयो से संबंधित प्रैक्टिस क्वेश्चंस शेयर किए जा रहे, उसी क्रम में आज हम आपके लिए इंग्लिश ग्रामर के कुछ संभावित सवाल लेकर आए हैं, (English MCQ for UPTET) जिन्हें आपको 23 जनवरी को होने वाली यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए।
UPTET Exam 2021 English Grammar Practice Questions for levels 1 and 2
यूपीटीईटी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘इंग्लिश ग्रामर’ के यह संभावित सवाल—UPTET Exam 2021 English Grammar Practice Questions for Levels 1 and 2
Q.1 Identify the odd word from the following?
(a) joy
(b) Sorrow
(c) Happiness
(d) Bliss
Ans-(b)
Q.2 Choose the correct word to fill in the blank Ten miles……….. a long way to Walk?
(a) Are
(b) is
(c) Are being
(d) None of these
Ans-(b)
Q.3 Which of the following is an “oxymoron”?
(a) Bright light
(b) Cluster Beans
(c) Deafening silence
(d) Misty eyed
Ans-(c)
Q.4 The boy is the……in the class?.
(a) Strong
(b) Strongest
(c) Stronger
(d) More strong
Ans-(b)
Q.5 Choose the masculine gender from the options given below?
(a) Drake
(b) Roe
(c) Countess
(d) peahen
Ans-(a)
Q.6 Correctly spelled word is?
(a) Repetition
(b) Repetition
(c) Repetition
(d) Repetition
Ans-(a)
Q.7 ……….. Man command respect ?
(a) Wholly
(b) Holey
(c) Holley
(d) Holy
Ans-(d)
Q.8 Synonym of EXPLORATION is?
(a) Execution
(b) Cultivation
c ) Foundation
(d) Discovery
Ans-(d)
Q.9 Idiom and Phrase All in all mean?
(a) Every person
(b) Particular thing same in all
(c) Call all at once
(d) Most important
Ans-(d)
Q.10 The father said,” he is a good boy” the father?
(a) Said that he is a good boy.
(b) Told that he is a good boy.
(c) Said that he was a good boy.
(d) Told date he was a good boy.
Ans-(c)
Q.11 That which cannot be corrected?
(a) Unintelligible
(b) Indelible
(c) Illegible
(d) Incorrigible
Ans-(b)
Q.12 Take….. umbrella in red with you?
(a) A
(b) An
(c) The
(d) No article
Ans-(c)
Q.13 Germany is……. European Country?
(a) A
(b) an
(c) The
(d) No article
Ans-(a)
Q.14 she wants to stay….. home tonight?
(a) To
(b) Of
(c) At
(d) in
Ans-(c)
Q.15 My…… teacher’s name is Vimal?
(a) No article
(b) A
(c) An
(d) The
Ans-(a)
Q.16 I am not interested…….. buying a new car now?
(a) To
(b) on
(c) For
(d) in
Ans-(d)
Q.17 What is feminine of duke
(a) Countess
(b) Baroness
(c) Waitress
(d) Duchess
Ans-(d)
Q.18 What is the meaning of bachelor?
(a) Gentlewoman
(b) Actress
(c) Same
(d) Spinster
Ans-(d)
Q.19 The …Was unanimous?
(a) Jurys
(b) Jury’s
(c) Juries
(d) Jury
Ans-(d)
Q.20 …… are sold Cheaper than goats?
(a) Sheeps
(b)The sheep
(c) A sheep
(d) Sheep
Ans-(d)
ये भी पढ़ें…
UPTET Exam 2021: क्या आगे बढ़ सकती है यूपीटीईटी एग्ज़ाम डेट? यहाँ देखें नई अप्डेट
यहां हमने यूपी टेट परीक्षा के लिए इंग्लिश ग्रामर के कुछ संभावित सवाल (English MCQ for UPTET) शेयर किए हैं,जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए, UPTET सहित सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-