UPTET Exam 2021 English Practice Set: इंग्लिश ग्रामर के 20 स्कोर बूस्टर सवालों को सॉल्व कर, चेक करें अपना स्कोर
UPTET Exam 2021: (English Practice Questions for UPTET) उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग (UPBEB) ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के लिए नई तारीख की घोषणा कर दी है, यह परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित होगी इससे पहले परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित की जानी थी, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से उसे स्थगित कर दिया गया था परीक्षा की नई तिथि जारी होनेके साथ ही परीक्षार्थियों को नया एडमिट कार्ड भी जारी किया जाएगा, जिन्हें आप updeled.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेगें।
बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से राज्य भर में विभिन्न सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं के लिए शिक्षकों की भर्ती में मदद मिलती है यदि आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है, इस परीक्षा की तैयारी के लिए हमारे द्वारा रोजाना सभी विषयो से संबंधित प्रैक्टिस क्वेश्चंस शेयर किए जा रहे, उसी क्रम में आज हम आपके लिए इंग्लिश ग्रामर के कुछ संभावित सवाल लेकर आए हैं, (English MCQ for UPTET) जिन्हें आपको 23 जनवरी को होने वाली यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए।
UPTET Exam 2021 English Grammar Practice Questions for levels 1 and 2
यूपीटीईटी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘इंग्लिश ग्रामर’ के यह संभावित सवाल—UPTET Exam 2021 English Grammar Practice Questions for Levels 1 and 2
Q.1 Identify the odd word from the following?
(a) joy
(b) Sorrow
(c) Happiness
(d) Bliss
Ans-(b)
Q.2 Choose the correct word to fill in the blank Ten miles……….. a long way to Walk?
(a) Are
(b) is
(c) Are being
(d) None of these
Ans-(b)
Q.3 Which of the following is an “oxymoron”?
(a) Bright light
(b) Cluster Beans