MPTET 2022 CDP: Socialisation (समाजीकरण) पर आधारित 10 महत्वपूर्ण सवाल, अभी पढ़ें
MPTET 2022 Socialisation Based Questions: मध्य प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती हेतु संविदा शिक्षक वर्ग 3 भर्ती परीक्षा (MPTET Grad- 3) का आयोजन 5 मार्च 2022 से किया जाना है यदि आप भी MPTET परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
इस आर्टिकल में हम संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण विषय सामाजिकरण याने socializationपर आधारित कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं एमपी टीईटी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को इन संभावित प्रश्नों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें- MPTET 2022 Vygotsky Theory: संविदा वर्ग 3 परीक्षा में शामिल होने जा रहे है तो इन 10 सम्भावित प्रश्नो को ज़रूर पढ़ लें
MPTET Exam 2022: Socialization (समाजीकरण) CDP | बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र- परीक्षा में पूछे जाते है समाजीकरण पर आधारित ये सवाल
Q1. समाजीकरण में सामाजिक एकीकरण ,संस्कृति संचरण और शामिल है? (Socialisation Includes social integration, culture transmission and)
(a) भावनात्मक सहयोग प्रदान करना (providing emotional support)
(b) विद्रोह का एक हतोत्साह (A discouragement of rebellion)
(c) व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास (development of individual’s personality)
(d) व्यक्ति को समाज में जबरदस्ती फिट करना (fitting individual into society forcefully)
Ans:-(c)
Q2. पीयर ग्रुप को संदर्भित करता है?(Peer groups refers to)
(a) लगभग एक ही उम्र के लोग (people of roughly the same age)
(b) दोस्त , दोस्त , दोस्त (friends, buddies,pals)
(c) परिवार के सदस्य (family members)
(d) उपरोक्त सभी (all of the above)
Ans:-(b)
Q3. निम्नलिखित में से कौन-सी खोज हमें बताती है कि बच्चों का खेल प्राचीन काल में भी जाना जाता था? (Which of the following discoveries tell us that children’s play was known even in ancient times?)
(a) सिंधु घाटी सभ्यता के प्राचीन खंडहरों में पाए गए खिलौने (toys found in ancient ruins of the Indus valley civilisation)
(b) प्राचीन यूनानी शिलालेखों में खिलौनों का उल्लेख (mention of toys in ancient Greek inscriptions)