UPTET 2021 Sanskrit Practice Set: परीक्षा से पूर्व संस्कृत व्याकरण के इन सवालों से करें, पक्की तैयारी
UPTET Exam 2012 (UPTET Sanskrit Practice Set): उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा आयोजित की जाने वाली (UPTET) उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा जो कि 28 दिसंबर को आयोजित होने वाली थी, पेपर लीक होने की वजह स्थगित कर दी गई थी इस कारण परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों उम्मीदवारों में एक निराशा फैल गई है हालांकि सरकार द्वारा इस पात्रता परीक्षा को जल्द से जल्द पुनः आयोजित कराने के आदेश दिए गए हैंमीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार ने 1 माह के भीतर एक पात्रता परीक्षा को दुबारा आयोजित कराने का आश्वासन दिया है ऐसे में इस परीक्षा में आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को अपनी तैयारी रखनी चाहिए और अतिरिक्त मिले हुए समय का सही फायदा उठाते हुए अपने रिवीजन पर ध्यान देना चाहिए, ताकि परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित कर सकें।
हम रोजाना UPTET परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट/ प्रैक्टिस क्वेश्चन शेयर करते रहते हैं, इसी श्रंखला में आज हम आपके साथ संस्कृत व्याकरण (UPTET Sanskrit MCQ) कुछ प्रैक्टिस क्वेश्चन शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें आप को परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य ही पढ़ लेना चाहिए।
संस्कृत व्याकरण के 10 महत्वपूर्ण सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं —Sanskrit Grammar Expected Questions for UPTET 2021
1. अश्वत्थ इति पदस्य को अर्थे।
(अ) अमरूद
(ब) बरगद
(स) पीपल
(द) आम
उत्तर -(स)
2. विलोकयन् पदे प्रत्यय: वर्तते –
(अ) शतृ
(ब) क्त
(स) ल्युट
(द) शानच्
उत्तर -(अ)
3. माहेश्वर सुत्राणाम् अपरनाम् वर्तते ?
(अ) अक्षरसामाम्नाय
(ब) प्रत्याहारसूत्रम्
(स) वर्णमालासूत्रम्