UPTET 2021 Hindi Sahitya Revision Question: परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व ‘हिंदी साहित्य’ के ये, सवाल जरूर पढ़ ले
Crack UPTET (UPTET Hindi Sahitya Question): 23 जनवरी को आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET-2021) के लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 13 जनवरी को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं, परीक्षा के आयोजन में 1 सप्ताह का समय शेष बचा है, ऐसे में परीक्षार्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं यदि आप इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
यूपीटीईटी परीक्षा के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस सेट/मॉक टेस्ट उपलब्ध करवा रहे हैं, उसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘हिंदी साहित्य’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अतः परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व आपको इन सवालों पर एक नजर अवश्य डाल लेना चाहिए।
यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘हिंदी साहित्य’ के इन सवालों का अभ्यास एक बार जरूर करें—Hindi Sahitya Important Question Answer UPTET 2021
प्रश्न1. ‘तुम चंदन हम पानी’ पंक्ति है?
उत्तर:- रैदास
प्रश्न2. ब्रजभाषा का सम्राट किसे कहा जाता है ?
उत्तर:- सूरदास
प्रश्न3. हिंदी साहित्य के प्रथम काल को आदि काल नाम किसने दिया है?
उत्तर:- हजारी प्रसाद द्विवेदी ने
प्रश्न4. ‘संदेश रासक’ के रचयिता कौन है?
उत्तर:- अन्दुर्रहमान
प्रश्न5. सिद्ध कवियों द्वारा प्रयुक्त भाषा को कहा जाता है?
उत्तर:- संध्या भाषा
प्रश्न6. खडी बोली हिंदी में सर्वप्रथम रचना करने वाले कवि का नाम है?
उत्तर:- अमीर खुसरो
प्रश्न7. हिंदी का प्रथम महाकाव्य कौन सा है?
उत्तर:-पृथ्वीराज रासो
प्रश्न8.सखी संप्रदाय को कहा जाता है?
उत्तर:-हरिदास संप्रदाय