UPTET 2021 EVS Score Booster Questions: ‘पर्यावरण अध्ययन’ के 15 संभावित सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े
UPTET 2021 EVS Practice Set: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, का आयोजन 23 जनवरी 2021 को किया जाना है, जिसमें 21 लाख से अधिक युवा शामिल होंगे, परीक्षा के आयोजन में अब बेहद कम समय शेष बचा है ऐसे में परीक्षार्थियों को अपने रिवीजन पर अधिक फोकस करना चाहिए साथ ही प्रैक्टिस सेट और मॉक टेस्ट का भी अभ्यास करना आवश्यक है इस परीक्षा के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस सेट /मॉक टेस्ट उपलब्ध करवा रहे हैं, यदि आप इस परीक्षा में हिस्सा लेने जा रहे हैं, तो परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘पर्यावरण अध्ययन’ के (UPTET 2021 EVS Practice Set) इन सवालों को एक बार जरूर पढ़ लें
यूपी टेट परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, ‘पर्यावरण अध्ययन’ के ये सवाल—Environment Study Important MCQ for Upcoming UPTET Exam 2021
1. वायु प्रदूषण को कम किया जा सकता है?
(a) वृक्षों द्वारा
(b) मछलियों द्वारा
(c) जन्तुओं द्वारा
(d) सूर्य प्रकाश
Ans-(a)
2. पारिस्थितिकी तन्त्र का उदाहरण है?
(a) वायु
(b) तालाब
(c) जल
(d) मृदा
Ans-(b)
3. स्टेओलेक्टाइट एवं स्टेलेग्माइट में निक्षेपण होता है?
(a) सिलिका का
(b) मैग्नीशियम कार्बोनेट का
(c) कैल्शियम कार्बोनेट का
(d) सोडियम कार्बोनेट का