UPTET 2021 EVS MCQ On National Parks: 23 जनवरी 2022 को आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह समय बेहद खास है, क्योंकि अब परीक्षा का समय बेहद नजदीक है ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्दी ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे, बता दें कि इस परीक्षा में इस वर्ष 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे, इसलिए इस परीक्षा में केबल क्वालीफाई होना ही काफी नहीं है, बल्कि अच्छे अंक अर्जित करना करना भी जरूरी है।
यूपीटीईटी परीक्षा के लिए हमारे द्वारा रोजाना विभिन्न विषयों के टॉपिक वाइज प्रैक्टिस सेट और रिवीजन क्वेश्चन शेयर किए जा रहे हैं, उसी श्रंखला में आज हम पर्यावरण अध्ययन के अंतर्गत पूछे जाने वाले ‘वन्य जीव अभ्यारण और राष्ट्रीय उद्यान’ से संबंधित (UPTET 2021 EVS MCQ On National Parks) कुछ महत्वपूर्ण सवाल आपके लिए लेकर आए हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, इसलिए परीक्षा से पूर्व इन सवालों को पढ़कर आप अपने 1 से 2 अंक पक्के कर सकते हैं।
पर्यावरण अध्ययन में पूछे जा सकते हैं ‘वन्य जीव अभ्यारण’ से संबंधित, यह सवाल— EVS MCQ on National Parks for UPTET 2021
Q1. ‘भरतपुर पक्षी अभ्यारण’किस राज्य में स्थित है?
(a) राजस्थान
(b) कर्नाटक
(c) उड़ीसा
(d) केरल
Ans:- (a)
Q2.गिर का वन शेरों के लिए प्रसिद्ध है।यह किस राज्य में अवस्थित है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) गुजरात
(c) असम
(d) झारखंड
Ans:- (b)
Q3. दाचिगाम वन्यजीव अभ्यारण निम्न में से किस राज्य में स्थित है?
(a) जम्मू कश्मीर
(b) छत्तीसगढ़
(c) मध्य प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल
Ans:- (a)
Q4. सरिस्का पक्षी विहार कहां स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) हरियाणा
(d) गुजरात
Ans:- (b)
Q5.नंदादेवी जीवमंडल किस राज्य में स्थित है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) छत्तीसगढ़
(d) असम
Ans:- (b)
Q6.रणथंभौर वन्य प्राणी अभ्यारण है,यह भारत की किस प्रदेश में है तथा किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) गुजरात -जंगली गधा
(b) राजस्थान – बब्बर शेर
(c) गुजरात – बब्बर शेर
(d) राजस्थान – काला हिरण
Ans:- (b)
Q7. महात्मा गांधी राष्ट्रीय समुद्री उद्यान कहां पर स्थित है ?
(a) गंगासागर द्वीप
(b) रामेश्वरम
(c) पोर्ट ब्लेयर
(d) पिरोटन द्वीप
Ans:- (c)
Q8. किस राज्य में राष्ट्रीय उद्यान ‘वैली ऑफ फ्लावर्स’ स्थित है?
(a) केरल
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) जम्मू कश्मीर
Ans:- (c)
Q9.सरिस्का और रणथंभोर निम्न में से किसका सुरक्षित स्थान है?
(a) भालू
(b) बाघ
(c) हिरन
(d) सिंह
Ans:- (b)
Q10. एकमात्र अभ्यारण है जहां कश्मीरी महामद पाया जाता है?
(a) दाचीगाम
(b) कान्हा
(c) गिर
(d) मुदुमलाई
Ans:- (a)
Q11.निम्नलिखित में से सबसे पहला जीव मंडल आरक्षित क्षेत्र कौन सा है जिसे भारत में 1986 ई में स्थापित किया गया था?
(a) नीलगिरी
(b) मानस
(c) नंदा देवी
(d) नोक्रेक
Ans:- (a)
Q12.भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा जैव रिजर्व ‘वर्ल्ड नेटवर्क ऑफ बायोस्फीयर रिजर्व’ में शामिल नहीं है?
(a) मन्नार की खाड़ी
(b) कार्बेट
(c) सुंदरवन
(d) कार्बेट
Ans:- (d)
Q13. अभयारण्य राइनो के लिए जाना जाता है?
(a) गिर
(b) कॉर्बेट
(c) रणथम्भौर
(d) काजीरंगा
Ans:- (d)
Q14.भारत में जंगली गधे निम्नलिखित में से कहां पाए जाते हैं?
(a) असम के जंगल
(b) कच्छ के रण
(c) सुंदरवन
(d) थार मरुभूमि
Ans:- (b)
Q15.पेरियार वन्यजीव अभ्यारण किस राज्य में स्थित है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) तेलंगाना
(d) कर्नाटक
Ans:- (a)
ये भी पढ़ें….
CTET/UPTET 2022 CDP-समावेशी शिक्षा: TET परीक्षा में पूछे जाएँगे यहाँ से सवाल, अभी पढ़ें
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए ‘संस्कृत भाषा’ के कुछ संभावित सवाल (UPTET EVS MCQ on National Parks) की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-