UPTET 2021 CDP Previous Year Questions: परीक्षा में शामिल होने से पूर्व विगत वर्षो में पूछे जा चुके CDP के ये सवाल, एक बार जरूर पढ लेवें
(UPTET 2021 CDP Previous Year Paper): उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली UPTET परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित की जाएगी. इस बार परीक्षा में तकरीबन 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राज्य में कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक की इस दौरान अधिकारियों को यूपीटेट परीक्षा में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए, यदि आप भी यूपी टीईटी की परीक्षा देने जा रहे हैं तो इन दिशा निर्देशों को एक बार अवश्य पढ़ें लें जिससे की परीक्षा के समय होने वाली असुविधा से बचा जा सके। (UPTET CDP Previous Year Paper)
इस परीक्षा के लिए रोजाना प्रैक्टिस सेट फॉर रिवीजन क्वेश्चन उपलब्ध करवा रहे हैं, उसी क्रम में आज हम आपके लिए उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा- 2011 में पूछे गए ‘बाल विकास शिक्षा शास्त्र’ के कुछ (UPTET CDP Previous Year Paper) महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, इन सवालों को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार आपको एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए।
बाल विकास शिक्षा शास्त्र के महत्वपूर्ण सवाल—CDP Previous Year Questions Paper for UPTET Exam 2021
1. एक अभिभावक आपसे विद्यालय में मिलने के लिए कभी नहीं आता है। आप–
(a) बच्चे की उपेक्षा करेंगे
(b) अभिभावक को लिखेंगे
(c) आप स्वयं उनसे मिलने जाएँगे
(d) बच्चे को दण्ड देना शुरू करेंगे
Ans : (c)
2. डिसलेक्सिया सम्बन्धित है?
(a) मानसिक विकार से
(b) गणितीय विकार से
(d) व्यावहारिक विकार से
(c) पठन विकार से
Ans : (c)
3. निम्न कक्षाओं में शिक्षण की खेल विधि आधारित है?
(a) शारीरिक शिक्षा कार्यक्रमों के सिद्धान्त
(b) शिक्षण की विधियों के सिद्धान्त पर
(c) विकास एवं वृद्धि के मनोवैज्ञानिक सिद्धान्त पर