Site icon Education Gyan

UPTET 2021 Bal Manovigyan Practice Set: ‘बाल मनोविज्ञान’ के इन सवालों को परीक्षा से पूर्व, एक बार जरूर पढ़ लेवें

UPTET 2021 Bal Manovigyan MCQ: यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को होने वाला हैजिसके एडमिट कार्ड 13 जनवरी 2022 को जारी कर दिए गए हैं जिन्हें उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं, परीक्षा में कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा,परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए हम इस आर्टिकल में ‘बाल मनोविज्ञान’ (Child Psychology) के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इन सवालों को परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेंवें.

आपको बता दें कि : UPTET परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. हर प्रश्न के लिए उम्मीदवारों को 1 अंक दिया जाएगा. इस परीक्षा में सिर्फ बहुविकल्पीय प्रश्न ही पूछे जाएंगे. यूपीटीईटी 2021 परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी हासिल करने का मौका मिलेगा. हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि केवल परीक्षा क्वालीफाई हो जाने से ही जॉब नहीं मिल जाएगी.इसके लिए आपको अच्छे अंक लाने होंगे.

बाल मनोविज्ञान के 15 संभावित सवाल जो परीक्षा में पूछे जाते हैं—Bal Manovigyan Important MCQ for UPTET Exam 2021

Q.1 व्यक्ति बिना किसी अंतर्निहित मानसिक प्रकरण के पैदा होते हैं और इसलिए सभी ज्ञान अनुभव या धारणा से आते हैं ,इस धारणा को ….के रूप में संदर्भित किया जाता है ?

(a) मासूम नोटा (तबुला नोटा)

(b) मासूम मन: स्थिति (तबुला रास)

(c) मासूम पहिला (तबुला प्राइमस)

(d) मासूम नोवस (तबुलानावस)

Ans – (b)

Q.2 लड़कों एवं लड़कियों के विषय में कुछ कथन नीचे दिए गए हैं ।आपके अनुसार इनमें से कौन सा सही है ?

(a) लड़कों को घर के बाहर के कार्यों में सहायता करनी चाहिए

(b) लड़कों को घर के कार्यों में सहायता करनी चाहिए

(c) सभी लड़कों को विज्ञान तथा लड़कियों को गृह विज्ञान पढ़ाया जाना चाहिए

(d) लड़कियों को घर के कार्यों में सहायता करनी चाहिए

Ans – (b)

Q.3 पियाजे के संज्ञानात्मक सिद्धांत के किस चरण में एक बच्चा उत्क्रमण की मूल अवधारणा को दर्शाता है ?

(a) औपचारिक परिचालन

(b) पूर्व परिचालन

(c) कंक्रीट परिचालन

(d) सेंसरिमोटर

Ans- (c)

Q.4 बच्चा धातुओ , पौधों ,जानवरों और खनिजों के नाम आसानी से सीख लेता है ।हावर्ड गार्डनर के अनुसार उसके पास कौन सी बुद्धि है ?

(a) भाषाई

(b) प्राकृतिक

(c) पारस्परिक

(d) इंट्रापर्सनल

Ans – (b)

Q.5 जीन पियाजे में संख्या कौन सी अवस्था में आती है ?

(a) संवेदी गामक

(b) मूर्त क्रियात्मक

(c) अमूर्त क्रियात्मक

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (b)

Q.6 संरक्षण का नियम बच्चा कौन सी अवस्था में सीखता है ?

(a) मूर्त सक्रियात्मक

(b) पूर्व सक्रियात्मक

(c) संवेदी पेशी

(d) अमूर्त संक्रियात्मक

Ans – (a)

Q.7 वायगोत्स्की के अनुसार विकास क्या है ?

(a) भाषा और संस्कृति

(b) भाषा और समाज

(c) संस्कृति और समाज

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (c)

Q.8 एक रचनावादी कक्षा में ?

(a) छात्र और शिक्षक दोनों सक्रिय हैं।

(b) छात्र सक्रिय है लेकिन शिक्षक निष्क्रिय है।

(c) छात्र निष्क्रिय होते हैं लेकिन शिक्षक सक्रिय होते हैं।

(d) शिक्षक और छात्र दोनों निष्क्रिय।

Ans -(a)

Q.9 निम्न में से किसने किशोरावस्था को पहचान संकट की उम्र कहा है?

(a) पियाजे

(b) स्टेनले हॉल

(c) ब्रूनर

(d) एरिक्सन

Ans:- (d)

Q.10 एरिक्सन के मनोसामाजिक विकास के सिद्धांत अनुसार कौन सी अवस्था 6 से 12 वर्ष की आयु से संबंधित है ?

(a) विश्वास बनाम अविश्वास

(b) पहल बनाम अपराध बोध

(c) स्वायत्तता बनाम लज्जा एवं शंका

(d) अध्यवसाय बनाम हीनता

Ans – (d)

Q.11 बुद्धि का आर्मी -अल्फा परीक्षण एक प्रकार का है ?

(a) शाब्दिक समूह परीक्षण को

(b) अशाब्दिक समूह परीक्षण का

(c) शाब्दिक व्यक्ति परीक्षण का

(d) अशाब्दिक व्यक्ति परीक्षण का

Ans – (a)

Q.12 मोहन का व्यक्तित्व एवं बुद्धि लब्धि सोहन से भिन्न है ।यह भिन्नताए क्या कहलाती है ?

(a) अंत वैयक्तिक भिन्नताए

(b) अपेक्षित भिन्नताए

(c) अंत:व्यक्तिक भिन्नताए

(d) निरीक्षित भिन्नताएं

Ans – (a)

Q.13 निम्नलिखित में से कौन-सा एक जन्मजात अभिप्रेरक नही है ?

(a) भूख

(b) नींद

(c) दर्द

(d) उपलब्धि

Ans – (d)

Q.14 बच्चों में सृजनात्मकता का विकास करना ‘विकास के किस आयाम से संबंधित है ?

(a) शारीरिक

(b) मानसिक

(c) सामाजिक

(d) नैतिक

Ans – (b)

Q.15 निम्नलिखित में से कौन सा सहकारी अधिगम का तत्व नहीं है ?

(a) बड़ा समूह

(b) विद्यार्थियों की अंतः क्रिया

(c) अन्योन्याश्रितता

(d) व्यक्ति एवं सामूहिक जिम्मेदारी

Ans – (c)

ये भी पढ़े…

UPTET 2021: National Park & Wildlife Sanctuary से पूछे जाते हैं यूपीटीईटी परीक्षा में 1 से 2 सवाल, अभी पढ़े

UPTET 2021: बाल विकास के 15 संभावित सवाल जो 23 जनवरी को यूपीटीईटी परीक्षा में, पूछे जा सकते हैं 

यहां हमने UPTET परीक्षा के लिए (UPTET Bal Manovigyan MCQ) के महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए हैं, जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए।

UPTET सहित सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Exit mobile version