UPTET 2021 Bal Manovigyan Practice Set: ‘बाल मनोविज्ञान’ के इन सवालों को परीक्षा से पूर्व, एक बार जरूर पढ़ लेवें
UPTET 2021 Bal Manovigyan MCQ: यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को होने वाला हैजिसके एडमिट कार्ड 13 जनवरी 2022 को जारी कर दिए गए हैं जिन्हें उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं, परीक्षा में कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा,परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए हम इस आर्टिकल में ‘बाल मनोविज्ञान’ (Child Psychology) के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इन सवालों को परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेंवें.
आपको बता दें कि : UPTET परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. हर प्रश्न के लिए उम्मीदवारों को 1 अंक दिया जाएगा. इस परीक्षा में सिर्फ बहुविकल्पीय प्रश्न ही पूछे जाएंगे. यूपीटीईटी 2021 परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी हासिल करने का मौका मिलेगा. हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि केवल परीक्षा क्वालीफाई हो जाने से ही जॉब नहीं मिल जाएगी.इसके लिए आपको अच्छे अंक लाने होंगे.
बाल मनोविज्ञान के 15 संभावित सवाल जो परीक्षा में पूछे जाते हैं—Bal Manovigyan Important MCQ for UPTET Exam 2021
Q.1 व्यक्ति बिना किसी अंतर्निहित मानसिक प्रकरण के पैदा होते हैं और इसलिए सभी ज्ञान अनुभव या धारणा से आते हैं ,इस धारणा को ….के रूप में संदर्भित किया जाता है ?
(a) मासूम नोटा (तबुला नोटा)
(b) मासूम मन: स्थिति (तबुला रास)
(c) मासूम पहिला (तबुला प्राइमस)
(d) मासूम नोवस (तबुलानावस)
Ans – (b)
Q.2 लड़कों एवं लड़कियों के विषय में कुछ कथन नीचे दिए गए हैं ।आपके अनुसार इनमें से कौन सा सही है ?
(a) लड़कों को घर के बाहर के कार्यों में सहायता करनी चाहिए
(b) लड़कों को घर के कार्यों में सहायता करनी चाहिए
(c) सभी लड़कों को विज्ञान तथा लड़कियों को गृह विज्ञान पढ़ाया जाना चाहिए
(d) लड़कियों को घर के कार्यों में सहायता करनी चाहिए
Ans – (b)
Q.3 पियाजे के संज्ञानात्मक सिद्धांत के किस चरण में एक बच्चा उत्क्रमण की मूल अवधारणा को दर्शाता है ?
(a) औपचारिक परिचालन
(b) पूर्व परिचालन
(c) कंक्रीट परिचालन