UPTET 2021: परीक्षा में पूछे जाएंगे मनोवैज्ञानिकों के प्रमुख कथन, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न
UPTET Exam 2021 (CDP Questions for UPTET 2021): 23 जनवरी को UPTET परीक्षा का आयोजन किया जाना है, जिसके लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 13 जनवरी को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर अपना है एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, परीक्षा में अब केवल 1 सप्ताह का समय शेष बचा है, ऐसे में परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करने के लिए परीक्षार्थियों को विशेष रणनीति के तहत अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहिए साथी रिवीजन पर भी ध्यान देना चाहिए, यूपीटीईटी परीक्षा के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस सेट और रिवीजन Question उपलब्ध करवा रहे है, उसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले विभिन्न मनोवैज्ञानिकों द्वारा दिए गए कथन पर आधारित सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें परीक्षा में शामिल होने से पूर्व आपको एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए।
ये है मनोवैज्ञानिकों द्वारा दिए गए कथन पर आधारित महत्वपूर्ण सवाल—CDP Questions for UPTET Exam 2021
Q1.”यद्यपि दो व्यक्ति समान नहीं होते हैं ,किंतु सभी सामान्य बालक को मैं विकास का क्रम समान होता है” यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है?
(a) गैसेल
(b) हरलोक
(c) सोरेन्सन
(d) गोर्डन
Ans:- (a)
Q2.”उद्दीपन की परिभाषा उस वस्तु , स्थिति या क्रिया के रूप में दी जा सकती है , जो व्यवहार को उद्दीप्त , उत्साहित और निर्देशित करता है ।” यह किसने कहा है?
(a) क्रो एवं क्रो
(b) गेटस व अन्य
(c) बोरिंग , लैंगफेल्ड एवं वेल्ड
(d) ब्लेयर,जोन्स एंव सिम्पसन
Ans:- (c)
Q3. एक मनोवैज्ञानिक ने एक लोकप्रिय अवधारणा को व्यापक बनाया है कि “बालक का मस्तिष्क कोरे कागज/खाली स्लेट के समान होता है,जिस पर अनुभव के साथ साथ हर बात अंकित हो जाती है । यह कौन है?
(a) वाटसन
(b) हरलोक
(c) जोन लॉक
(d) मारिया मोन्टेसरी