Connect with us

UPSSSC PET

UPSSSC PET EXAM 2022 Mughal Dynasty History: मुग़ल काल से जुड़े इन सवालों की पीईटी परीक्षा मे पूछे जाने की सम्भावना अधिक रहती है, सितंबर मे होने वाली के लिए अवश्य पढ़े

Published

on

PET Exam Mughal Dynasty History Related MCQ: उत्तर प्रदेश मे उत्तर प्रदेश कर ग्रुप सी लेवल मे भर्ती की नियुक्ति हेतु प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा PET का आयोजन हर साल किया जाता है, इस वर्ष मे परीक्षा अगले माह की 17 तारीख को आयोजित की जाएगी, देखा जाए तो अभी परीक्षा मे 2 माह से भी कम समय बचा हुआ है, ऐसे मे यदि आप भी इस परीक्षा मे शामिल होकर उत्तर प्रदेश के सरकरी विभागों मे नौकरी पाना चाहते हो तो हमारे द्वारा रोजाना महत्वपूर्ण प्रश्नो के संग्रह शेयर किए जाते है, इस क्रम से इस आर्टिकल मे मुगल काल का इतिहास से जुड़े प्रश्नोत्तर साझा किए जा रहे है,जिसका अध्ययन आपकोबेहतर परिणाम के लिए  परीक्षा मे शामिल होने से पूर्व जरूर कर लेना चाहिए। 

पीईटी परीक्षा मे अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल करने के लिए इन सवालों को जरूर पढ़े- Mughal Dynasty Important MCQ For PET EXAM 2022-

Q1. 1526 ई० में बाबर ने किस वंश के शासक को परास्त कर मुगल साम्राज्य की नींव डाली/ Babur defeated the ruler of which dynasty in 1526 AD and laid the foundation of the Mughal Empire ?

A. Sayyid dynasty / सैय्यद वंश

B. Lodi dynasty / लोदी वंश

C. Tughlaq dynasty/ तुगलक वंश

D. Khilji dynasty / खिलजी वंश

Ans-  B

Q2. पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ/ When did the first battle of Panipat take place? 

A. 21 अप्रैल, 1529 / 21 April, 1529

B. 21 अप्रैल, 1526/ 21 April, 1526

C. 15 अप्रैल, 1528 / 15 April, 1528

D. 20 अप्रैल, 1527/ 20 April, 1527

Ans- B

Q3. बाबर ने प्रसिद्ध ‘तुलुगमा नीति’ का – प्रयोग सर्वप्रथम किस युद्ध में किया / In which war did Babur use the famous Tulugama policy’ for the first time?

A.खानवा के युद्ध में / In the battle of Khanwa

B.घाघरा के युद्ध में/ In the battle of Ghaghra

C. पानीपत के प्रथम युद्ध में / In the first battle of Panipat

D. इनमें से कोई नहीं / None of these

Ans- C

Q4. किस युद्ध में जीतने के उपरांत बाबर ने खजाने का मुँह अमीरों, सगे संबंधियों आदि के लिए खोल दिए और इस उदारता के लिए उसे ‘कलंदर’ की उपाधि दी गई?/ After winning in which war did Babur open the mouth of the treasury to the rich, relatives etc. and for this generosity he was given the title of ‘Kalandar’? 

A. पानीपत का प्रथम युद्ध (1526) / First Battle of Panipat (1526)

B. खानवा का युद्ध (1527) / Battle of Khanwa (1527)

D.घाघरा का युद्ध (1529)/ Battle of Ghaghra (1529)

Ans- A

Q5. भारत में ग्रांड ट्रंक रोड बनावाई थी / Grand Trunk Road was built in India

A.अशोक ने/ Ashok

B. शेरशाह सूरी ने / Sher Shah Suri

C. अकबर ने / Akbar

D.हुमायूँ ने / Humayun

Ans- B

Q6. गुजरात विजय की यादगार में अकबर ने किसका निर्माण कराया था / Which one was built by Akbar in the memory of Gujarat victory?

A. बड़ा इमामबाड़ा / Bara Imambara

B. बुलंद दरवाजा  / Elevated Door

C. जामा मस्जिद/ Jama Masjid

D. सिद्दी बशीर/ Siddi Bashir

Ans- B

Q7.  ‘आइन ए-अकबरी’ एक महान् ऐतिहासिक कृति निम्नलिखित में से किसके द्वारा लिखी गई थी / Ain-i-Akbari’ a great historical work was written by whom of the following?

A.अबुल फजल / Abul Fazal

B.अमीर खुसरो / Amir Khusro

C. फिरोज शाह / Feroz Shah

D. अब्दुल रशीद/ Abdul Rashid

Ans-  A

Q8. पानीपत की दूसरी लड़ाई (5 अप्रैल, 1556) निम्नलिखित में से किसके बीच हुई थी ?/ The Second Battle of Panipat (April 5, 1556) was fought between which of the following?

A.अकबर और हेमू/ Akbar and Hemu

B. राजपूत और मुगल/ Rajput and Mughal

C. बाबर और इब्राहिम लोदी/ Babur and Ibrahim Lodi

D. सिकंदर और आदिल शाह/ Sikandar and Adil Shah

Ans- A

Q9. ‘दीन ए इलाही’ नामक नया धर्म किसके द्वारा शुरु किया गया था / By whom was the new religion named ‘Din-e-Ilahi’ started?

A. हुमायूँ/Humayun 

B. जहाँगीर/Jahangir

C. अकबर/Akbar

D. शाहजहाँ/Shah Jahan

Ans- C

Q10. प्रसिद्ध मुस्लिम शासिका चांद बीबी, जिसने बरार को अकबर को सौंपा, निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित थी ?/The famous Muslim ruler Chand Bibi, who handed over Berar to Akbar, belonged to which of the following states?

A. बीजापुर/Bijapur

B. गोलकुंडा/Golconda

C.अहमदनगर / Ahmednagar

D. बरार/Berar

Ans- C

Q11.मुगल प्रशासन व्यवस्था में मनसबदारी प्रणाली को किसने प्रारंभ किया ?/ Who introduced the Mansabdari system in the Mughal administrative system?

A.शाहजहाँ/ Shah Jahan

B. अकबर/ Akbar

C.जहाँगीर/Jahangir

D. बाबर/Babur

Ans- B

Q12. अपने काल का महान् संगीतज्ञ तानसेन किसके दरबार में थे ?/ In whose court was Tansen, the great musician of his time?

A. जहाँगीर/Jahangir

B. अकबर/Akbar

C.शाहजहाँ/ Shah Jahan

D.बहादुरशाह/ Bahadur Shah

Ans- B

Q13. मुगल काल की राजभाषा कौन थी ?/ Which was the official language of the Mughal period?

A.उर्दू / Urdu

B. हिन्दी/ Hindi

C. अरबी/ Arabic

D.फारसी/ Persian

Ans- D

Q14. सती प्रथा की भर्त्सना करनेवाला मुगल सम्राट् था/The Mughal emperor who condemned the practice of Sati was

A.बाबर/ Babur

B. हुमायूँ/Humayun

C.अकबर/ Akbar

D. जहाँगीर/Jahangir

Ans- C

Q15. किस युद्ध से भारत में मुगल राज्य की नींव पड़ी? / Which war led to the foundation of the Mughal state in India?

A.प्लासी का युद्ध / Battle of Plassey

B.तालीकोटा का युद्ध/ Battle of Talikota

C.पानीपत का प्रथम युद्ध/First Battle of Panipat

D. हल्दीघाटी का युद्ध/Battle of Haldighati

Ans- C

इस आर्टिकल में हमने प्रारंभिक आहर्ता परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मुगल काल का इतिहास से जुड़े प्रश्न शेयर किए हैं। यूपीएसएसएससी पीईटी से जुड़ी नवीनतम अपडेट और रोजाना महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, जॉइन लिंक नीचे दी गई है। 

ये भी पढ़े

UPSSSC PET 2022: सामान्य ज्ञान से जुड़े यह सवाल PET परीक्षा मे हमेशा पूछे जाते है, इन्हें जरूर पढ़े लेवें

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UPSSSC PET

UPSSSC PET Answer Key 2022: PET उम्मीदवारों को देना होगा आंसर कीं पर आपत्ति शुल्क, 22 दिसंबर तक खुली है ऑब्जेक्शन विंडो

Published

on

By

UPSSSC PET Answer KEY Objection Window 2022: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित की गई थी। परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा के परिणाम जारी होने की प्रतीक्षा की जा रही है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने हाल ही में अभ्यर्थियों के लिए आंसर की पर आपत्ति करने का अवसर दिया है, इसकी सूचना आयोग ने एक नोटिफिकेशन के तहत घोषित की है। जो अभ्यर्थी आंसर की से असंतुष्ट है तो वह आंसर की से संबंधित अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपको बता दें कि आयोग  द्वारा परीक्षा के कुछ ही दिन के पश्चात परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई थी। 

इस तारीख़ तक दर्ज कर सकते है आपत्ति

यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 20 अक्टूबर को परीक्षा की आंसर की जारी की गई थी तब आयोग ने अभ्यर्थी को आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने का अवसर नहीं दिया था। आयोग ने अब यह मौका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है तथा इससे संबंधित ऑब्जेक्शन विंडो ओपन की गई है। आयोग ने अभ्यर्थियों को आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 22 दिसंबर तक का समय दिया है। अतः सभी अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे 22 दिसंबर 2022 से पूर्व अपनी आपत्तियां दर्ज करवा ले। 

UPSSSC PET परीक्षा के इन सवालो पर है विवाद

परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र को औसत बताया था, उनके अनुसार सामान्य अध्ययन से संबंधित प्रश्न सामान्य ही रहे थे, परंतु  गणित विषय में डाटा इंटरफ़ेस तथा ग्राफ से संबंधित पूछे गए प्रश्न काफी जटिल थे। विज्ञान के सवाल भी औसत दर्जे के ही थे।

प्रश्नपत्रिका क्रमांक 1073951 मे प्रदर्शित प्रश्न संख्या 7 मे यह सवाल था कि भारत के प्रथम अमृत सरोवर का उद्घाटन किस राज्य में किया गया। वही इसी पेपर के प्रश्न क्रमांक 13 मे यह पूछा गया था कि राजस्थान का सफेद शहर किस राज्य को कहा जाता है। ओमान की राजधानी का नाम, हाल ही में भारत के किस राज्य में यूरेनियम खान भंडार पाए गए आदि प्रश्नों का समावेश था। वही इसके अलावा इतिहास, भारतीय संविधान और लोक प्रशासन,  अर्थव्यवस्था, राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, सामान्य विज्ञान, प्राथमिक अंकगणित, ताकि विचार आदि पर आधारित प्रश्न परीक्षा में पूछे गए थे। 

इतने अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा

उत्तर प्रदेश राज्य के सरकारी विभागों में समूह के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए अनिवार्य यूपी पीईटी परीक्षा आयोजित की जाती है। इस वर्ष यह परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित की गई थी। उत्तर प्रदेश प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले आवेदकों की संख्या 37 लाख के करीब थी। जिसमें से 67% अभ्यर्थी ही इस परीक्षा मे सम्मिलित हुए थे, यानि परीक्षा मे 33% उम्मीदवारो ने परीक्षा छोड़ दी थी। कुल 25,11,968 अभ्यर्थी ही परीक्षा हाल मे पहुचे थे।

IMPORTANT LINKS-

UPSSSC PET Objection Window LinkClick Here
UPSSSC PET Official WebsiteClick Here
Go To Home PageClick Here

ये भी पढ़ें-

CTET 2022: मनोवैज्ञानिक के द्वारा दिए गए सिद्धांत से जुड़े कुछ ऐसे सवाल जो आगामी सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं अभी पढ़ें!

CTET 2022: क्या आप बता सकते हैं ‘गणित पेडागोजी’ के इन सवालो के सही जबाव!

Continue Reading

UPSSSC PET

UPSSSC PET: योगी सरकार का तोहफा, नए साल में PET परीक्षा के जरिए होगी बंपर भर्ती

Published

on

By

UPSSSC PET Group C bharti 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा इस साल दूसरी बार PET यानी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा का आयोजन 15 व 16 अक्टूबर 2022 को किया जा चुका है. जिसका परीक्षा परिणाम अभी आना बाकी है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नए साल में PET परीक्षा के स्कोर कार्ड के आधार पर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में रक्त समूह “ग” की बंपर भर्तियां करने वाली है. 

दरअसल प्रदेश सरकार द्वारा ग्रुप सी के पदों पर निकलने वाली भर्तियों में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को PET परीक्षा पास करना जरूरी है, साल 2022 में  यूपीएसएसएससी द्वारा दूसरी बार PET परीक्षा का आयोजन किया गया था, दो बार आयोजित इस परीक्षा में 50 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए है.

यूपी लेखपाल सहित इन पदों पर होगी भर्ती

पीईटी परीक्षा में शामिल हुए लाखों अभ्यर्थी इस समय पीईटी परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि नए साल में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश की युवाओं को हजारों पदों पर भर्ती का तोहफा देने जा रही है. अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग में हुए प्रमोशन के चलते तकरीबन चार हजार पद खाली हो चुके हैं इसके साथ ही पहले से रिक्त पदों को भी मिला लें तो 4500 से अधिक लेखपाल के पदों पर भर्ती की आवश्यकता है. 

पिछली बार पीईटी के अंकों के आधार पर लेखपाल मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों को शामिल होने का मौका दिया गया था. बात करें बीते कट-ऑफ की तो यूपी लेखपाल मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए कट-ऑफ सामान्य केटेगरी 62.96, ओबीसी 61.80,  एससी/ एसटी 44.71 था. बता दें कि साल 2021 में 8085 लेखपाल के पदों पर भर्ती निकाली गई थी.

नए साल के साथ ही प्रदेश में साल 2024 में आयोजित होने वाले लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो जाएगी, जिसके चलते योगी सरकार द्वारा मिशन मोड में भर्तियों का आयोजन करने की खबरें मीडिया रिपोर्ट्स में छाई हुई है, प्रदेश सरकार पीईटी परीक्षा के जरिए सहायक (कनिष्ठ) /सहायक (वरिष्ठ) पूर्ति निरीक्षक, गन्ना पर्यवेकक्षक, लिपिक / क्लर्क आशुलिपिक, कानूनगो ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, Lower PCS के पद, राजस्व लेखपाल/चकबंदी लेखपाल, लैब टेक्निशियन, सहायक लेखाकार, कृषि सहायक, आबकारी सिपाही, अनुदेशक आदि के पदों पर भर्ती की जाएगी.

UP PET Result Date-

15 व 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित की गई यूपी PET परीक्षा में लाखो अभ्यर्थी शामिल हुए थे. अभ्यर्थी अपने परीक्षा परिणाम जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा हाल ही में 27 अक्टूबर 2022 को खत्म हो रहे PET सर्टिफिकेट की वैधता को 8 जनवरी 2023 तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में संभावना है कि अक्टूबर में आयोजित पीटी परीक्षा का रिजल्ट अभी जारी होने में समय लग सकता है. फिलहाल चयन बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम को लेकर कोई भी अपडेट जारी नहीं किया गया है पीईटी परीक्षा परिणाम के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर नजर बनाए रखना चाहिए.

Read More:

CTET Sanskrit Pedagogy: कुछ ही दिनों बाद होने वाली सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘संस्कृत पेडागॉजी’ के कुछ ऐसे प्रश्न!

CTET Exam 2022: ‘हिंदी पेडागोजी’ के इन सवालों को परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार जरूर पढ़ें!

Continue Reading

UPSSSC PET

UPSSSC PET 2022: एग्जाम सेंटर में जाने से पहले पढ़ें ‘India Rank In all Index’ से जुड़े इन सवालों को!

Published

on

UP PET 2022 MCQ on India Rank In all Index

UP PET 2022 MCQ on India Rank In all Index: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जा रही उत्तर प्रदेश प्रारंभिक परीक्षाका आयोजन 15 और 16 अक्टूबर 2022 को उत्तर प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में किया जाएगा बता दें कि इस परीक्षा के लिए 37 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया है ऐसे में अभ्यर्थियों के मध्य प्रतिस्पर्धा कड़ी रहने वाली है। विद्यार्थी जो आने वाले दिनों में इस परीक्षा को देने वाले हैं उनके लिए इस आर्टिकल में हम वर्ष 2022 के महत्वपूर्ण सूचकांक से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है इन प्रश्नों का अध्ययन अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने से पहले अवश्य कर लेना चाहिए।

वर्ष 2022 के सभी महत्वपूर्ण सूचकांक से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न—India Rank In all Index Related Questions For UPSSSC PET 2022

Q1. सतत विकास लक्ष्य सूचकांक 2022 में भारत का कौन सा स्थान है?

(a) 115वां 

(b) 120वां 

(c) 121वां 

(d) 124वां 

Ans- c 

Q2. वैश्विक लैंगिक अंतराल रिपोर्ट 2022 में भारत को कौन सा स्थान मिला?

(a) 135वां 

(b) 132वां 

(c) 142वां 

(d) 150वां 

Ans- a

Q3. संयुक्त राष्ट्र मानव विकास सूचकांक 2022 में भारत को कौन सा स्थान मिला?

(a) 125वां

(b) 129वां

(c) 132वां

(d) 140वां

Ans- c

Q4. ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2022 में प्रथम स्थान पर कौन सा शहर है?

(a) वियना, ऑस्ट्रिया

(b) कोपेनहेगन, डेनमार्क

(c) नई दिल्ली

(d) मुंबई

Ans- a

Q5. आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक 2022 में भारत को कौनसा स्थान मिला?

(a) 125वां

(b) 131वां

(c) 132वां

(d) 135वां

Ans- b

Q6. वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2022 में भारत को कौन सा स्थान मिला?

(a) 27वां

(b) 31वां

(c) 34वां

(d) 37वां

Ans- d 

Q7. अंकटाड (UNCTAD) द्वारा जारी विश्व निवेश रिपोर्ट, 2022 में भारत कौन से स्थान पर है?

(a) 6वें

(b) 7वें

(c) 8वें

(d) 10वें

Ans- b

Q8. विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2022 में भारत को कौन सा स्थान है?

(a) 144वां

(b) 132वां

(c) 142वां

(d) 150वां

Ans- d 

Q9. विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट, 2022 में भारत को कौन सा स्थान मिला?

(a) 136वां

(b) 124वां

(c) 142वां

(d) 102वां

Ans- a

Q10. वैश्विक शांति सूचकांक 2022 में भारत को कौन सा स्थान मिला?

(a) 110वां

(b) 124वां

(c) 135वां

(d) 150वां

Ans- c

Q11. वैश्विक आतंकवाद सूचकांक, 2022 में भारत को कौन सा स्थान ?

(a) 10वां

(b) 11वां

(c) 12वां

(d) 15वां

Ans- c 

Q12. पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2022 में भारत का कौन सा स्थान है?

(a) 155वां

(b) 162वां

(c) 170वां

(d) 180वां

Ans- d 

Q13. अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक, 2022 भारत कौन से स्थान पर रहा?

(a) 40वें 

(b) 42वें 

(c) 43वें 

(d) 45वें 

Ans- c 

Q14. विश्व वायु शक्ति सूचकांक 2022 में भारतीय वायुसेना को कौन सा स्थान मिला?

(a) दूसरा

(b) तीसरा

(c) चौथा

(d) पांचवा

Ans- b 

Q15. यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक 2021 में भारत को कौन सा स्थान मिला?

(a) 54वां 

(b) 62वां 

(c) 70वां 

(d) 80वां 

Ans- a

Read More:- 

UPSSSC PET: भारत के प्रमुख पर्व त्यौहार एवं मेले से जुड़े इन सवालों को परीक्षा हॉल में जाने से पहले जरूर पढ़ें!

UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश में होने वाली PET परीक्षा देने जा रहे हैं तो, मंदिरों से जुड़े इन सवालों को जरूर पढ़ कर जावे

Continue Reading

Trending