Connect with us

UPSSSC PET

UPSSSC PET 2022: सामान्य ज्ञान से जुड़े यह सवाल PET परीक्षा मे हमेशा पूछे जाते है, इन्हें जरूर पढ़े लेवें

Published

on

Advertisement

UPSSSC PET Exam 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा PET परीक्षा का आयोजन होने में कुछ ही सप्ताह शेष है। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में 18 सितंबर से आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है क्योंकि इस परीक्षा में पिछले वर्ष लगभग 26 लाख उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे। यह एक पात्रता परीक्षा है जिसके जरिए, उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, अगर आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले है तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी। 

इस लेख में PET परीक्षा तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सामान्य ज्ञान विषय के कुछ रोचक सवाल शेयर किए हैं जो परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं, इस सवालों का अध्ययन आपको परीक्षा मे उपस्थित होने से पहले अवश्य कर लेना चाहिए। 

General Knowledge MCQ For PET Exam 2022 – परीक्षा में पूछे जाएँगे ये सवाल

1. When did Jallianwala Bagh’ tragedy took place? 

Advertisement

‘जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था?

(a) 13th April 1867 / 13 अप्रैल 1867

(b) 13th April 1947 / 13 अप्रैल 1947

(c) 13th April 1919 / 13 अप्रैल 1919 

(d) 13th April 2011 / 13 अप्रैल  2011

Ans- c 

2. Lal Bahadur Shastri was born in the year  –

लाल बहादुर शास्त्री का जन्म  ———–वर्ष में हुआ था

(a) 1844

(b) 1869

(c) 1904

(d) 1914

Ans- c

3. When was Indian Navy Act passed/

 भारतीय नौसेना अधिनियम कब लागू किया गया था?

Advertisement

(a) 1927

(b) 1937

(c) 1947

(d) 1967

Ans- a

4. हाल ही में किसे 150 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए लेटर ऑफ अवार्ड दिया गया हैं / Recently who has been given the Letter of Award for setting up a 150 MW solar power plant?

(a) अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड / Adani Green Energy Limited

(b) मोजर बेयर सोलर लिमिटेड / Moser Baer Solar Limited

(c) टाटा पावर सोलर / Tata Power Solar 

(d) वेबल एनर्जी सिस्टम / Webble energy system

Ans- a

5. हाल ही में किस मंत्रालय ने भाषा सर्टिफिकेट सेल्फी अभियान शुरू किया गया हैं?

 Which ministry has launched the language certificate selfie campaign recently?

(a) रक्षा मंत्रालय / Ministry of Defence

(b) शिक्षा मंत्रालय / Ministry of Education

(c) संस्कृत मंत्रालय / Ministry of Sanskrit 

(d) स्वास्थ्य मंत्रालय / Ministry of Health

Ans- b

Advertisement

6. …………….. allows the simultaneous read and write operation./

……………..  एक साथ पढ़ने और लिखने के संचालन की अनुमति देता है।

(a) RAM/  रेम

(b) EPROM / ईपीरोम

(c) ROM / रोम प्राम

(d) PROM / प्रोम 

Ans- a

7. The Simon Commission which came to India in February 1928 was boycotted because:

फरवरी 1928 में भारत आए साइमन कमीशन का बहिष्कार किया गया था क्योंकि

(a) all its members were English men /इसके सभी सदस्य अंग्रेज पुरुष थे 

(b) at that time, a large number of nationalist leaders were in prison / उस समय, बड़ी संख्या में राष्ट्रवादी नेता जेलमें थे 

(c) the chairman, Sir John Simon was very unpopular / अध्यक्ष, सर जॉन साइमन बहुत अलोकप्रिय थे 

(d) the Montague-Chelmsford Reforms had failed /,माँटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार विफल हो गए थे

Ans- a 

8. Who fought the battle of Waihand?

वैहंद का युद्ध किसने लड़ा था? 

(a) Anandapala and Mahmud Ghazni / आनंदपाल और महमूद गजनी 

(b) Jayapala and Muhammad Ghori / जयपाल और मुहम्मद गोरी 

Advertisement

(c) Prithviraj Chauhan and Muhammad Ghori / पृथ्वीराज चौहान और मुहम्मद गोरी 

(d) Jaichandra and Bakhtuyar Khalji / जयचंद्र और बख्तूयार खिलजी

Ans- a

9. Which of the following is not found in the excavations of Harappan sites /

निम्नलिखित में से कौन हड़प्पा स्थलों की खुदाई मैं नहीं मिला है?

(a) Temple with Shikhar / शिखर वाला मंदिर

(b) Iron / लोहा

(c) Cow / गाय

(d) All of these/ इनमें से सभी

Ans- d

10. Which is the oldest form of Indian classical dance/

भारतीय शास्त्रीय नृत्य की सबसे प्राचीन शैली कौन है? 

(a) Odyssey/ओडिसी

(b) Kuchipudi/कुचिपुड़ी 

(c) Bharatanatyam /भरतनाटयम

(d) Kathakali/कथकली

Ans- c

11. Which one of the following shipyards builds warships for Indian Navy/

Advertisement

निम्नलिखित में से कौन सा शिपयार्ड भारतीय नौसेना के लिए युद्धपोत बनाता है?

(a) Mazgaon Dock, Mumbai/

(b) Cochin Shipyard/कोचीन शिपयार्ड

(c) Hindustan Shipyard, Visakhapatnam/हिंदुस्तान शिपयार्ड, विशाखापत्तनम 

(d) Garden Reach Workshop, Kolkata/गार्डेन रीच वर्कशॉप, कोलकाता

Ans- a

12. Which classical dance was revived by Rabindranath Tagore and made it popular in Bengal besides Kerala?

रवीन्द्रनाथ टैगोर ने किस शास्त्रीय नृत्य को पुनर्जीवित करके उसे केरल के अतिरिक्त बंगाल में भी लोकप्रिय बनाया?

(a) Kathak/कत्थक

(b) Mohiniyattam/मोहिनीअट्टम

(c) Kathakali/कथकली 

(d) Bharatanatyam/भरतनाट्यम

Ans- c

13. Which is the world’s largest desert / विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन सा है ?

(a) Sahara/सहारा 

(b) Gobi /गोबी

(c) Thar/थार

(d) Arctica/आर्कटिक

Advertisement

Ans- d

14. “Climate is extreme, rainfall is scanty, and the people used to be nomadic hoarders”. For which region is this statement correct?

 “जलवायु चरम पर है, वर्षा कम है, और लोग खानाबदोश जमाखोर हुआ करते थे। यह कथन किस क्षेत्र के लिए सही है? 

(a) African Savanna/अफ्रीकी सवाना

(b) Central Asian Steppes/मध्य एशियाई स्टेपीज 

(c) Siberian Tundra./साइबेरियन टूडा

(d) North American Prairies/उत्तर अमेरिकी प्रेयरी

Ans- c

 इस आर्टिकल में UPSSSC PET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा से संबंधित “सामान्य ज्ञान” के कुछ महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए हैं। परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट व रोजाना प्रैक्टिस सेट प्राप्त करें के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, जॉइन लिंक नीचे दी  गई है 

ये भी पढ़े

RRB Group D Science : RRB ग्रुप डी परीक्षा मे सामान्य विज्ञान से पूछे जाने वाले इन सवालों को पढ़कर, चेक करे अपनी तैयारी

Advertisement

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UPSSSC PET

UPSSSC PET 2023 Static GK: परीक्षा में बार-बार पूछे जाते है ये सवाल अभी पढ़ें

Published

on

By

Advertisement

UPSSSC PET 2023 GK Practice Set: उत्तरप्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा (PET) 28 तथा 29 अक्टूबर 2023 को आयोजित की जाएगी, जिसमे उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश राज्य के कुछ चुनिंदा सरकारी विभागों मे नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे।

इस परीक्षा मे लाखों अभ्यर्थियों के सम्मिलित होने की सम्भावना है, लिहाजा परीक्षा मे अभ्यर्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा रहेगी। अगर आप भी इस परीक्षा मे शामिल होकर अछे अंक के साथ सफलता हासिल करना चाहते है, तो इस आर्टिकल मे दिए गए सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल आपको परीक्षा मे बेहतर परिणाम हासिल करने मे सहायक होंगे।

सामान्य ज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण रोचक सवाल जो परीक्षा मे आपको बेहतर परिणाम पाने मे हेल्पफुल होंगे- General Knowledge MCQ For UPSSSC PET Exam 2023

1. एक्स-किरणों की खोज किसने की / Who discovered X-rays?

Advertisement

[a] जोहान विल्हेम रिटर / Johann Wilhelm Ritter

[b] विल्हेम कॉनराड रॉन्टगन / Wilhelm Conrad Röntgen

[C] एंटोनी हेनरी बेकरेल / Antoine Henry Becquerel

[d] आइजैक न्यूटन / Isaac Newton

Ans- b

2. प्रसिद्ध खिलाड़ी, खाशाबा जाधव किस खेल से संबंधित हैं/ Famous sportsperson, KhashabaJadhavis related to which sport?

[a] निशानेबाजी / shooting

[b] कुश्ती / Wrestling 

[C] हॉकी / Hockey

[d] भारोत्तोलन / lifting weights

Ans- b 

3. बीहड़ आमतौर पर भारत के किस नदी बेसिन पाए जाते है/ In which river basin of India are ravines generally found?

[a] पेरियार / Periyar 

[b] चंबल / Chambal

[c] कावेरी / Kveri

Advertisement

[d] वैगई / Vaigai

Ans- b

4. महमूद बेगड़ा किस सल्तनत का प्रसिद्ध सुल्तान था / Mahmud Begada was the famous Sultan of which Sultanate? 

[a] जौनपुर / jaunpur

[b] मालवा / Malwa

[c] गुजरात / Gujarat 

[d] बंगाल / Bengal

Ans- c 

5. भूमध्य सागर का प्रकाश स्तंभ……………….. है / The lighthouse of the Mediterranean Sea is……………… .

[a] रेनियर/ rainier

[b] स्ट्रोम्बोलि / stromboli

[C] एटना / etna

[d] सिसीली / Sicily

Ans- b

6. ट्रांस-साइबेरियन रेलवे सेंट पीटर्सबर्ग को ………………..  जोड़ता है / The Trans-Siberian Railway connects St. Petersburg to ………………. . 

[a] कैलिनिनग्राद / Kaliningrad

[b] वोल्गोग्राड / volgograd

[c] सोची / thought

Advertisement

[d] व्लादिवोस्तोक / vladivostok

Ans- d

7. प्रसिद्ध पुस्तक कामसूत्र किसने लिखी है / Who has written the famous book Kamasutra?

[a] कालिदास / Kalidas

[b] वसुमित्र / Vasumitra

[c] महाकाश्यप / mahakashyap

[d] वात्स्यायन / Vatsyayan

Ans- d

8. राष्ट्रीय विकास परिषद के अध्यक्ष कौन हैं / Who is the chairman of National Development Council?

[a] प्रधान मंत्री / Prime Minister

[b] राष्ट्रपति / President

[c] वित्त मंत्री / Finance Minister

[d] केंद्रीय गृह मंत्री / Union Home Minister

Ans- a

9. “रिले” शब्द…………………. से संबंधित है / The term “relay” is associated with …………… 

[a] थ्रोविंग / Throwing

[b] दौड़ / race

[C] फेंसिंग / fencing 

Advertisement

[d] भारोत्तोलन / lifting weights

Ans- b

10. प्रथम अंतर्राज्यीय परिषद का गठन कब किया गया था /

When was the first Inter-State Council constituted?

[a] 1993

[b] 1990 

[c] 1991

[d] 1997

Ans- b

11. वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के संबंध में कौन स कथन सही नहीं है / Which statement is not correct regarding the Goods and Services Tax (GST) ?

[a] एकीकृत जीएसटी अंतर-राज्यीय वस्तुओं और सेवाओं के लेनदेन पर लगाया जाएगा / Integrated GST will be levied on inter state goods and services transactions.

[b] विशेष महत्व के घोषित माल की अवधारणा को समाप्त कर दिया गया था  / The concept of declared goods of special importance was abolished 

[c] राजस्व के नुकसान के लिए राज्यों को पांच वर्ष तक मुआवजा मिलेगा / States will get compensation for loss of revenue for five years

[d] बेट विधि से जीएसटी वसूला जाएगा / GST will be charged by VAT method 

Ans- b

12. निम्नलिखित में से किस महाद्वीप को ‘द डार्क  कॉन्टिनेंट के नाम से भी जाना जाता है/ Which of the following continent is also known as ‘The Dark Continent’?

[a] ऑस्ट्रेलिया / Australia

[b] अफ्रीका / Africa 

Advertisement

[c] यूरोप / Europe

[d] एशिया / Asia

Ans- b 

13. उद्योग आधार ज्ञापन योजना का मुख्य उद्देश्य ………….. है / The main objective of UdyogAadhaar Memorandum Scheme is ………….. . 

[a] उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करना और स्टार्ट-अप को बढ़ावा देना/ Encouraging entrepreneurship and promoting start-ups

[b] भविष्य के नौकरी चाहने वालों और नियोक्ताओं के बीच एक रिश्ते की सुविधा / Facilitating a relationship between future job seekers and employers

[c] ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देना / Promote ease of doing business 

[d] प्रौद्योगिकी और उभरते केंद्रों का एक तंत्र स्थापित करना / To establish a network of technology and emerging centers

Ans- c 

14. लेपाक्षी मंदिर निम्नलिखित में से किस राज्य में  स्थित है / In which of the following states are the Lepakshi temples located?

[a] केरल / Kerala

[b] कर्नाटक / Karnataka

[C] आंध्र प्रदेश / Andra Pradesh

[d] तमिलनाडु / Tamil Nadu

Ans- c 

15. मधुमक्खी के छत्ते के रखरखाव को, ……………….के  नाम से जाना जाता है/ The maintenance of a beehive is known as ………….. . 

[a] एपिकल्चर / apiculture

[b] ऐविकल्चर / aviculture 

Advertisement

[C] हॉर्टिकल्चर / Horticulture

[d] एग्रीकल्चर / Agriculture

Ans- a 

इस आर्टिकल मे UPSSSC द्वारा आयोजित की जाने वाली UP PET परीक्षा मे पूछे जाने वाले बेहद ही महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है, ऐसे रोजाना महत्वपूर्ण सवालों और UP PET से जुड़ी नवीनतम अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, जॉइन लिंक नीचे दी गई है। 

Advertisement

Continue Reading

UPSSSC PET

UPSSSC PET 2023: उत्तर प्रदेश में होने वाली PET परीक्षा देने जा रहे हैं तो, मंदिरों से जुड़े इन सवालों को जरूर पढ़ कर जावे

Published

on

By

Advertisement

MCQ on Indian Temple for UP PET 2023: उत्तर प्रदेश में होने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है बता दे कि 28 और 29 अक्टूबर को यह परीक्षा ऑफलाइन मोड पर होगी. जिसमें लाखों अभ्यर्थी शामिल  होने वाले हैं यदि आप भी प्रदेश के सरकारी विभागों में अपनी नौकरी पक्की करना चाहते हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए काम की है इस आर्टिकल में हमने भारत के प्रमुख मंदिरों पर आधारित प्रश्नों को आपके साथ साझा किया है जो कि परीक्षा के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेवे.

भारत के प्रमुख मंदिरों से पूछे जाएंगे PET परीक्षा में 1 से 2 सवाल, अभी पढ़े—famous temple in India important MCQ for UPSSSC PET exam 2023

1.एलोरा के प्रसिद्ध ‘कैलाश मंदिर का निर्माण किसने करवाया था –

(A) गुप्त शासक समुद्रगुप्त ने

Advertisement

(B) चालुक्ल राजा पुलकेशन- ॥

(C) राष्ट्रकूट शासक कृष्ण ।

(D) मौर्य सम्राट अशोक

Ans- C

2. नटराज मंदिर किस राज्य में स्थित हैं –

(A) तमिलनाडु

(B) नई दिल्ली

(C) चंडीगढ़

(D) प्रयागराज

Ans- A 

3. विश्व का सबसे विशाल मंदिर कौन सा हैं ?

(A) मीनाक्षी मंदिर

(B) अंकोरवाट मंदिर

(C) पशुपात नाथ मंदिर

(D) काशी विश्वनाथ मंदिर

Advertisement

Ans- B

4. भारत का प्रसिद्ध सूर्य मंदिर (Sun Temple) किस राज्य में स्थित हैं

(A) राजस्थान

(B) अरुणांचल प्रदेश

(C) उडिसा

(D) तमिलनाडू

Ans- C

5. रामेश्वरम मंदिर कहाँ स्थित हैं –

(A) तमिलनाडु

(B) नई दिल्ली

(C) चंडीगढ़

(D) उत्तरप्रदेश

Ans- A

6. चंदेल राजा किस मंदिर से संबंधित थे?

(A) खजुराहो मंदिर

(B) हम्पी मंदिर

(C) महाबलीपुरम मंदिर

(D) अजंता एलोरो के मंदिर

Advertisement

Ans- A

7. स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) किस झील के किनारे स्थित हैं –

(A) गोल्डन झील

(B) अमृत सरोवर झील

(C) हरिके झील

(D) सुखना झील

Ans- B

8. महाबोधि मंदिर कहाँ स्थित हैं –

(A) पटना में

(B) बोधगया में

(C) प्रयागराज में

(D) पावापुरी में

Ans- B

9. निम्न में से कौन सा स्थान ब्रह्मा के मंदिर एवं पशुओं के मेले के लिए प्रसिद्ध हैं

(A) सोनपुर

(B) पुष्कर

(C) उज्जैन

(D) सूरजकुण्ड

Advertisement

Ans- B

10. सप्तरथ मंदिर कहाँ स्थित हैं –

(A) पुरी में

(B) कांचीपुर में

(C) मदुरै में

(D) महाबलीपुरम में

Ans- D

11. बौद्ध तीर्थस्थान ‘दांत का मंदिर’ कहां स्थित हैं –

(A) चीन

(B) श्रीलंका

(C) नेपाल

(D) मलेशिया

Ans- B

12. मीनाक्षी मंदिर कहाँ स्थित हैं –

(A) मदुरै में

(B) कांचीपुरम में

(C) तिरूपति में

(D) खजुराहों में

Advertisement

Ans- A 

13. प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मंदिर कहां स्थित हैं –

(A) उत्तराखंड

(B) जम्मू-कश्मीर

(C) मध्यप्रदेश

(D) तमिलनाडु

Ans- B

14. जगन्नाथ मंदिर किस राज्य में स्थित हैं –

(A) असम

(B) प. बंगाल

(C) ओडिशा

(D) उत्तर प्रदेश

Ans- C

15. विरूपाक्ष मंदिर कहाँ स्थित हैं –

(A) हंपी

(B) उत्तरकाशी

(C) वृंदावन

(D) पट्टकल

Advertisement

Ans- A 

Advertisement

Continue Reading

UPSSSC PET

UPSSSC PET Answer Key 2022: PET उम्मीदवारों को देना होगा आंसर कीं पर आपत्ति शुल्क, 22 दिसंबर तक खुली है ऑब्जेक्शन विंडो

Published

on

By

Advertisement

UPSSSC PET Answer KEY Objection Window 2022: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित की गई थी। परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा के परिणाम जारी होने की प्रतीक्षा की जा रही है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने हाल ही में अभ्यर्थियों के लिए आंसर की पर आपत्ति करने का अवसर दिया है, इसकी सूचना आयोग ने एक नोटिफिकेशन के तहत घोषित की है। जो अभ्यर्थी आंसर की से असंतुष्ट है तो वह आंसर की से संबंधित अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपको बता दें कि आयोग  द्वारा परीक्षा के कुछ ही दिन के पश्चात परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई थी। 

इस तारीख़ तक दर्ज कर सकते है आपत्ति

यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 20 अक्टूबर को परीक्षा की आंसर की जारी की गई थी तब आयोग ने अभ्यर्थी को आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने का अवसर नहीं दिया था। आयोग ने अब यह मौका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है तथा इससे संबंधित ऑब्जेक्शन विंडो ओपन की गई है। आयोग ने अभ्यर्थियों को आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 22 दिसंबर तक का समय दिया है। अतः सभी अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे 22 दिसंबर 2022 से पूर्व अपनी आपत्तियां दर्ज करवा ले। 

UPSSSC PET परीक्षा के इन सवालो पर है विवाद

परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र को औसत बताया था, उनके अनुसार सामान्य अध्ययन से संबंधित प्रश्न सामान्य ही रहे थे, परंतु  गणित विषय में डाटा इंटरफ़ेस तथा ग्राफ से संबंधित पूछे गए प्रश्न काफी जटिल थे। विज्ञान के सवाल भी औसत दर्जे के ही थे।

Advertisement

प्रश्नपत्रिका क्रमांक 1073951 मे प्रदर्शित प्रश्न संख्या 7 मे यह सवाल था कि भारत के प्रथम अमृत सरोवर का उद्घाटन किस राज्य में किया गया। वही इसी पेपर के प्रश्न क्रमांक 13 मे यह पूछा गया था कि राजस्थान का सफेद शहर किस राज्य को कहा जाता है। ओमान की राजधानी का नाम, हाल ही में भारत के किस राज्य में यूरेनियम खान भंडार पाए गए आदि प्रश्नों का समावेश था। वही इसके अलावा इतिहास, भारतीय संविधान और लोक प्रशासन,  अर्थव्यवस्था, राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, सामान्य विज्ञान, प्राथमिक अंकगणित, ताकि विचार आदि पर आधारित प्रश्न परीक्षा में पूछे गए थे। 

इतने अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा

उत्तर प्रदेश राज्य के सरकारी विभागों में समूह के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए अनिवार्य यूपी पीईटी परीक्षा आयोजित की जाती है। इस वर्ष यह परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित की गई थी। उत्तर प्रदेश प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले आवेदकों की संख्या 37 लाख के करीब थी। जिसमें से 67% अभ्यर्थी ही इस परीक्षा मे सम्मिलित हुए थे, यानि परीक्षा मे 33% उम्मीदवारो ने परीक्षा छोड़ दी थी। कुल 25,11,968 अभ्यर्थी ही परीक्षा हाल मे पहुचे थे।

IMPORTANT LINKS-

UPSSSC PET Objection Window LinkClick Here
UPSSSC PET Official WebsiteClick Here
Go To Home PageClick Here

ये भी पढ़ें-

CTET 2022: मनोवैज्ञानिक के द्वारा दिए गए सिद्धांत से जुड़े कुछ ऐसे सवाल जो आगामी सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं अभी पढ़ें!

CTET 2022: क्या आप बता सकते हैं ‘गणित पेडागोजी’ के इन सवालो के सही जबाव!

Advertisement

Continue Reading

Trending