UP SUPER TET EXAM 2022: बाल मनोविज्ञान पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, अवश्य पढ़े
UP Super Tet Exam Child Psychology MCQ: काफी लंबे समय से उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए कई अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे है, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। अतः शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थी समय का उचित लाभ लेते हुए परीक्षा के लिए अपनी तैयारी को जारी रखें। अगर आप भी उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए अपनी तैयारी कर रहे हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी बेहद ही काम की है।
इस लेख में उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण विषय बाल मनोविज्ञान से जुड़े जरूरी सवालों को साझा किया है, जिनका अध्ययन अभ्यर्थियों को परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने हेतु अवश्य करना चाहिए।
आपको बता दें,कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष 17000 पदों पर नियुक्ति हेतु उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा का नोटिफिकेशन सितंबर माह के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी करने की संभावनाएं जताई जा रही है।
परीक्षा मे सफलता प्राप्त करने के लिए इन सवालो को अवश्य पढ़े- Child Phsychology Q&A For UP Super TET Exam-
Q1. जॉन डेवी के अनुसार, बच्चों को बेहतर नागरिक बनाने के लिए विद्यालय में ———– का अनुभव कराया जाना चाहिए। / According to John Dewey, ———- must be experienced by the children in school to make them better citizens.
a) Rules / नियम
b) Discipline / अनुशासन
c) Experimental awareness /प्रायोगिक जागरुकता
d) Democracy / लोकतंत्र
Ans- d
Q2. विकास की अवस्थाओं का सही क्रम ज्ञात कीजिए। / Find the correct sequence of stages of child development.
a) Infancy, Childhood, Adolescence, Adulthood शैशवावस्था, बाल्यवस्था, किशोरावस्था, प्रौढ़ता
b) Adulthood, Adolescence, Childhood, Infancy / प्रौढ़ता, किशोरावस्था, बाल्यवस्था, शैशवावस्था
c) Infancy, Adolescence, Childhood, Adulthood /शैशवावस्था, किशोरावस्था, बाल्यवस्था, प्रौढ़ता
d) Childhood, Adolescence, Infancy, Adulthood / बाल्यवस्था, किशोरावस्था, शैशवावस्था, प्रौढ़ता
Ans- a
Q3. गरीब बच्चे के विकास के लिए ———- प्रमुख वातावरणीय जोखिम कारक है। / ——- is major environmental risk factor for poor child development –
a) Diarrhea / डायरिया