UP Lekhpal
UP Lekhpal Exam 2022 प्रैक्टिस सेट 1: पिछली लेखपाल परीक्षा में पूछे गए ‘ग्रामीण समाज एवं विकास’ के सवाल, इन सवालों से समझे परीक्षा का पैटर्न

UP Lekhpal 2022 (UP Lekhpal Gramin Vikas MCQ): उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा यूपी लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू कर दी गई है, परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास टीईटी स्कोर कार्ड होना आवश्यक है, यदि आप भी यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा (UP Lekhpal Bharti) में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा का इंतजार अब खत्म हो चुका है, परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी है, कि वे शुरू से परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं व सही रणनीति के साथ परीक्षा की तैयारी करें यहां हम यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण विषय ‘ग्रामीण समाज एवं विकास’ (Rural Development) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जो कि पिछली लेखपाल भर्ती परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं ऐसे में UP Lekhpal Gramin Vikas MCQ) इन सवालों का अध्ययन अभ्यर्थी को परीक्षा के पैटर्न तथा एग्जाम में पूछे जाने वाले सवालों के लेवल को समझने में सहायक है।
‘ग्रामीण परिवेश’ के इन सवालों से करें यूपी लेखापाल परीक्षा की पक्की तैयारी—Gramin Vikas Practice Questions for UP Lekhapal 2022
1. ‘जाबो’ ग्रामीण खेती करने का तरीका, कहाँ विद्यमान है ?
(A) उत्तराखंड
(B) नागालैण्ड
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) मिजोरम
Ans-(B)
2. निम्नलिखित में से कौन-से दो जुताई के प्राथमिक उपकरण हैं ?
(A) मोल्डबोर्ड हल और डिस्क हैरो
(B) डिस्क हल और डिस्क हैरो
(C) डिस्क हैरो और कल्टीवेटर
(D) मोल्डबोर्ड हल और मृदा खुदाल (सब सॉइलर)
Ans-(D)
3. सिंचाई में जल-प्रयोग कुशल मितव्ययिता के अनुसार कौन-सी प्रणाली श्रेयस्कर है ?
(A) स्प्रिंकलर प्रणाली
(B) ड्रिप प्रणाली
(C) फरो प्रणाली
(D) चेक बेसिन प्रणाली
Ans-(B)
4. मिट्टी का कटाव सर्वाधिक किस प्रकार की मिट्टी में होता है.
(A) बलुई मिट्टी
(B) सिल्टी मिट्टी
(C) मटियार मिट्टी
(D) ये सभी
Ans-(A)
5. भारत में कुल सिंचित क्षेत्र है
(A) 45%
(C) 55%
(B) 50%
(D) 60%
Ans-(C)
6. इस प्रदेश में प्रचलित धरातल की माप में से कौन-सा सही नहीं है ?
(A) 20 कचवांसी = 1 बिस्वांसी
(B) 20 बिस्वांसी = 10 बिस्वा
(C) 20 बिस्वा = 1 बीघ
(D) 1 बीघा = 55 x 55 वर्ग गज
Ans-(B)
7. वार्षिक क्रम और वर्षातर फसल उगाने की व्यवस्था को क्या कहते हैं ?
(A) फसल-रोपण सूचकांक
(B) फसल-रोपण प्रभाव
(C) फसल-रोपण विधि
(D) फसल-रोपण अनुक्रम
Ans-(D)
8. प्रति वर्ष भारत में कितना कृषि का कूड़ा और खरपतवार निकलता है ?
(A) 250 मिलियन टन
(B) 300 मिलियन टन
(C) 350 मिलियन टन
(D) 400 मिलियन टन
Ans-(C)
9. भारत में ग्राम पंचायत की कुल संख्या हैं
(A) 212585
(B) 239582
(C) 240202
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans-(C)
10. भारत में कुल वन क्षेत्र है
(A) 769538 वर्ग किमी
(B) 768538 वर्ग किमी
(C) 666538 वर्ग किमी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans-(A)
सभी परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-
UP Lekhpal
UP Lekhpal Exam 2022: चुनाव से पहले- लेखपाल भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, 8 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

UPSSSC Lekhpal Exam 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रदेश में 8 हजार से अधिक लेखपाल के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 7 जनवरी 2022 से 28 जनवरी 2022 तक ऑफिशल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर ऑनलाइन सकते हैं आवेदन में सुधार की अंतिम तिथि 4 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है- UP Lekhpal Exam 2022
पीईटी स्कोर-कार्ड धारी उम्मीदवार ही कर सकेंगे आवेदन-
उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास “प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2021” (preliminary eligibility test PET 2021) स्कोरकार्ड होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी को माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा या फिर सरकार द्वारा इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई भी परीक्षा पास होना आवश्यक है।
आयु सीमा: 18-40 वर्ष राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।ध्यान दें कि प्रदेश के बाहर के निवासी आवेदकों को आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाएगा।
किसके लिए कितने पद है आरक्षित?
जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार लेखपाल के कुल 8085 पदों पर भर्ती की जानी है जिसमें अनारक्षित श्रेणी के 3271 पद, पिछड़ा वर्ग श्रेणी के 2174 पद, अनुसूचित जाति श्रेणी के 1960 पद तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के 152 पदों शामिल है। इसके साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों के लिए 798 पद आरक्षित किए गए हैं ।अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार को ऑफिशल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी किए गए नोटिफिकेशन को पढ़ना चाहिए। यहाँ पढ़ें ऑफिशल नोटिफ़िकेशन….

ये भी पढ़ें…
UP Lekhpal Exam 2021: ग्राम समाज और विकास के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Results10 months ago
RRB Group D Result 2022: खुशखबरी! जारी होने वाला है रेलवे ग्रुप ड़ी रिज़ल्ट, इतना रह सकता है कट-ऑफ
-
Uncategorized3 years ago
UP Lekhpal Free ebook Download PDF
-
Uncategorized2 years ago
UP Lekhpal Exam 2021: ग्राम समाज और विकास के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Uncategorized3 years ago
NCF-2005 Important Notes In Hindi || राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005
-
CTET8 months ago
UP Teacher Vacancy 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री
-
Syllabus3 years ago
Best Books for Army Public School (AWES) PGT/TGT/PRT Teacher Exam 2020
-
CTET9 months ago
CTET Exam: 28 व 29 दिसंबर परीक्षा में पूछे गये थे, जीन पियाजे सिद्धांत से सवाल, यहाँ पढ़ें
-
Uncategorized3 years ago
Essay on Ramayana In Sanskrit || रामायण संस्कृत निबंध