UP Lekhpal Exam 2022 प्रैक्टिस सेट 1: पिछली लेखपाल परीक्षा में पूछे गए ‘ग्रामीण समाज एवं विकास’ के सवाल, इन सवालों से समझे परीक्षा का पैटर्न
UP Lekhpal 2022 (UP Lekhpal Gramin Vikas MCQ): उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा यूपी लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू कर दी गई है, परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास टीईटी स्कोर कार्ड होना आवश्यक है, यदि आप भी यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा (UP Lekhpal Bharti) में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा का इंतजार अब खत्म हो चुका है, परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी है, कि वे शुरू से परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं व सही रणनीति के साथ परीक्षा की तैयारी करें यहां हम यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण विषय ‘ग्रामीण समाज एवं विकास’ (Rural Development) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जो कि पिछली लेखपाल भर्ती परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं ऐसे में UP Lekhpal Gramin Vikas MCQ) इन सवालों का अध्ययन अभ्यर्थी को परीक्षा के पैटर्न तथा एग्जाम में पूछे जाने वाले सवालों के लेवल को समझने में सहायक है।
‘ग्रामीण परिवेश’ के इन सवालों से करें यूपी लेखापाल परीक्षा की पक्की तैयारी—Gramin Vikas Practice Questions for UP Lekhapal 2022
1. ‘जाबो’ ग्रामीण खेती करने का तरीका, कहाँ विद्यमान है ?
(A) उत्तराखंड
(B) नागालैण्ड
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) मिजोरम
Ans-(B)
2. निम्नलिखित में से कौन-से दो जुताई के प्राथमिक उपकरण हैं ?
(A) मोल्डबोर्ड हल और डिस्क हैरो
(B) डिस्क हल और डिस्क हैरो
(C) डिस्क हैरो और कल्टीवेटर
(D) मोल्डबोर्ड हल और मृदा खुदाल (सब सॉइलर)
Ans-(D)
3. सिंचाई में जल-प्रयोग कुशल मितव्ययिता के अनुसार कौन-सी प्रणाली श्रेयस्कर है ?
(A) स्प्रिंकलर प्रणाली
(B) ड्रिप प्रणाली
(C) फरो प्रणाली