Connect with us

Uncategorized

Top 20 DBMS MCQ For All Competitive Exams

Published

on

Advertisement

DBMS 20 Important MCQ For Competitive Exams

1. The output of the Data Definition Language is stored in the

A) view table 

B) schema 

C) metadata 

Advertisement

D) all of the above. 

Ans: (C)

2. The overall design of a database is called 

A) Subschema of the database 

B) Schema of the database

C) Structure of the database 

D) View of the database 

Ans: (B)

3. Object based data models are used in describing the abstraction of the following levels?

A) Conceptual and view 

B) Only physical 

C) Physical and conceptual 

D) Only conceptual 

Ans: (A)

4. An association of several structure of a data base can be expressed graphically by?

A) Tuple

B) Record

C) Relationship

Advertisement

D) Field 

Ans: (C)

5. Triggers can be used for replicating databases. 

A) True

B) False 

Ans: (D)

6. In an object oriented model, one object can access data of another object by passing?

A) Instance variable

B) Variable

C) Message

D) Function 

Ans: (C)

7. The collection of information stored in a database at a particular moment is? 

A) View

B) Instance 

C) Scheme

D) None of these 

Ans: (B)

8. In two- phase locking protocol the two phases are

A) growing phase and shrinking phase 

B) execution phase and blocking phase. 

C) running phase and sleeping phase. 

D) none of the above

Advertisement

Ans: (A)

9. The ________ states that a foreign key must either match a primary key value in another relation or it must be null. 

A) entity integrity rule

B) referential integrity constraint 

C) composite attribute

D) action assertion

Ans: (A)

10. Three SQL, DDL, CREATE commands are 

A) Schema, Base and Table

B) Schema, Table and View 

C) Base, Table and Schema

D) Key, Base and Table 

Ans: (B)

11. In the architecture of a database system external level is the

A) physical level. 

B) logical level. 

C) conceptual level 

D) view level. 

Ans: (D)

12. An entity set that does not have sufficient attributes to form a primary key is a 

A) strong entity set. 

B) weak entity set.

Advertisement

C) simple entity set.

D) primary entity set. 

Ans: (B)

13. In a Hierarchical model records are organized as 

A) Graph. 

B) List. 

C) Links.

D) Tree. 

Ans: (D)

14. In an E- R diagram attributes are represented by 

A) rectangle.

B) square.

C) ellipse.

D) triangle. 

Ans: (C)

15. In case of entity integrity, the primary key may be 

A) not Null

B) Null 

C) both Null & not Null. 

D) any value. 

Ans: (A)

Advertisement

16. Volatile storage 

A) loses its contents when power is switched off. 

B) doesn’t loses its contents when power is switched off. 

C) creates backup when power is switched off.

D) none 

Ans: (A)

17. The language used in application programs to request data from the DBMS is referred to as the 

A) DML 

B) DDL 

C) VDL 

D) SDL 

Ans: (A) 

18. A logical schema

A) is the entire database. 

B) is a standard way of organizing information into accessible parts.

C) describes how data is actually stored on disk.

D) both A) and C)

Ans: (A) 

19. Related fields in a database are grouped to form a

A) data file.

B) data record. 

C) menu. 

Advertisement

D) bank.

Ans: (B) 

20.The database environment has all of the following components except:

A) users. 

B) separate files. 

C) database.

D) database administrator. 

Ans: (A)

Advertisement

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

JKSSB Junior Assistant 2024:जूनियर असिस्टेंट टाइपिंग टेस्ट के एडमिट कार्ड किए गए जारी,

Published

on

By

Advertisement

जूनियर अस्सिटेंट टाइपिंग टेस्ट के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे उम्मीदवारो के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार इसकी अधिकारी बेवसाइड jkssb.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। 

JKSSB Junior Assistant 2024: जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड जूनियर असिस्टेंट 2024 के एडमिट कार्ड हुए जारी है उम्मीदवार द्वारा अपना एडमिट कार्ड अधिकारी वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं जूनियर अस्सिटेंट टाइपिंग टेस्ट भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 21 दिसंबर 2023 में भरे गए थे जिसके अंतर्गत जूनियर अस्सिटेंट-कम-कंप्युटर के कुल 65 पदों पर और जूनियर असिस्टेंट की कुल 34 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किए गए थे। 

 JKSSB Junior Assistant 2024 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार द्वारा ईमेल और जन्म प्रमाण पत्र का इस्तेमाल करना होगा। टाइपिंग टेस्ट के लिए अधिसूचना बोर्ड की ओर से 7 दिसंबर 2023 को इसकी अधिकारीक वेबसाइट पर जारी की गई थी।  

Advertisement

How To Download JKSSB Junior Assistant 2024:

उम्मीदवार द्वारा जूनियर असिस्टेंट की परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना एडमिट कार्ड नीचे दिए गए निर्देशों के अनुसार डाउनलोड कर सकते हैं। 

स्टेप 1-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाएं। 

स्टेप 2-खोले गए होम पेज पर जूनियर अस्सिटेंट एडमिट कार्ड डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें। 

स्टेप-3 लॉग-इन क्रेडेंशियल अर्थात उम्मीदवार अपना ईमेल आईडी और जन्म तिथि को दर्ज कर लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करें। 

स्टेप-4 दिखाए गए मूल विवरण का सत्यापन करें। 

स्टेप-5 उम्मीदवार द्वारा एडमिट कार्ड की एक प्रति निकाल लें। 

Advertisement

Continue Reading

Teacher Job

DRDO Recruitment 2024: टेक्निकल पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

Published

on

By

Advertisement

DRDO Bharti 2024: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा योग्य उम्मीदवारों के लिए विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती निकली है। DRDO द्वारा जारी किए गये ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्ती तकनीकी श्रेणी (Technical Category) के अंतर्गत निकाली गई है। जिसके आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 63 वर्ष होना चाहिए। कुल 4 पदों पर निकली गई यह भर्ती कांट्रैक्ट पर बेस्ड होगी जिसकी अवधि 1 वर्ष के लिए रहेगी जिसे बाद में मानदंडों के अनुसार बढ़ाया जा सकता है। 

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन में भर्ती के लिए ऐसे योग्य उम्मीदवार भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर सकते है, इन बड़ों पर फिक्स्ड वेतन का प्रावधान होगा। इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन 21 तारीख तक जमा कर सकते हैं।

Qualification for DRDO Post 2024:

डीआरडीओ 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले योग एवं इच्छुक उम्मीदवारों के पास निम्न योग्यताएं और अनुभव होना अनिवार्य है यह इस प्रकार है। 

Advertisement

For Level 1:

Ability:

सलाहकार को विभिन्न रॉकेट और टैंक गोला बारूद परियोजनाओं की ड्राइंग और गुणवत्ता आश्वासन योजनाओं का मूल्यांकन जांच करना आवश्यक है

सलाहकार से अपेक्षा की जाती है कि वह विभिन्न हिट धारा को के साथ तालमेल बिठाकर विकास और उत्पादन टीम को व्यवस्थित दृष्टिकोण के साथ कार्य को निष्पादित करने में मदद करेगा

Experience:

सलाहकार को प्रणोदक और अन्य रॉकेट घटकों के निरीक्षण का अनुभव होना चाहिए सलाहकार को हथियार यांत्रिक चित्र और गुणवत्ता आश्वासन योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए।  

सलाहकार को भारी स्थान पर फिट में और फायरिंग परीक्षणों की योजना और निष्पादन का अनुभव होना चाहिए। 

For Level 2:

सलाहकार को विभिन्न बार हेड प्रणालियों के डिजाइन और विकास सिस्टम बढ़ाओ के आधार पर बार हेड्स की विकसित विन्यास 3D मॉडल और 2D विनिर्माण चित्रों के निर्माण और चल रही और हाल ही में पूरी हुई परियोजनाओं के संबंधित मुद्दों का गहन ज्ञान होना चाहिए।

Post for DRDO 2024:

डीआरडीओ 2024 भारती के लिए सिलेक्टेड उम्मीदवारों को इस प्रकार सैलरी दी जाएगी। 

For Pensioner: लेवल 1 और लेवल 2 के लिए सिलेक्टेड उम्मीदवारों को मासिक वेतन दिया जाएगा।

 For Non-Pensioner:सिलेक्टेड उम्मीदवारों का वेतन इस प्रकार है।

Age Limit: 

DRDO 2024 भारती मैं आवेदन के लिए आवेदक की अधिकतम आयु सीमा 63 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

Download DRDO Notification

Advertisement

Continue Reading

Sarkari Naukri

Uttar Pradesh Anganwadi Bharti 2024: यूपी आंगनबाड़ी भर्ती 2024 के 23753 रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी,आज ही करें आवेदन

Published

on

By

Advertisement

UP Anganwadi Bharti 2024: उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी भर्ती 2024 के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 23753 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रही महिलाओं के लिए आंगनवाड़ी में रोजगार का यह सुनहरा अवसर है।

सभी योग्य तथा इच्छुक महिला उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए आवेदन प्रक्रिया की स्थिति 13 मार्च 2024 से है। यूपी सरकार के द्वारा आंगनवाड़ी भर्ती 2024 जिलों के अनुसार की जाएगी जिसके लिए महिला उम्मीदवार को संबंधित जिले की निवासी होना जरूरी हैं। इसके साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Qualification:

उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती 2024 की परीक्षा में शामिल होने के लिए महिला उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही बोर्ड से इंटरमीडिएट या उसके समकक्ष डिग्री योग्यता होना जरूरी है

Advertisement

Age Limit:

यूपी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भर्ती के लिए आवेदन कर रही महिला उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल होना चाहिए। जबकि अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए। आंगनबाड़ी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार आरक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवार को अधिकतम उम्र में छूट दी गई है।

UP Anganwadi Post Details:

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आंगनवाड़ी भर्ती 2024 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 23753 रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली है। जाने आंगनवाड़ी भर्ती किन किन जिलों में हैं पोस्ट की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई टेबल को देखें।

जिले का नामकुल रिक्त पद
आगरा482
अलीगढ499
अंबेडकरनगर350
अमेठी469
अमरोहा142
औरैया321
अयोध्या218
आजमगढ़461
बागपत199
बहराईच632
बलिया77
बलरामपुर388
बाँदा210
बाराबंकी420
बरेली329
बस्ती268
भदोही155
बिजनौर507
बदायूं535
बुलन्दशहर457
चंदौली242
चित्रकूट230
देवरिया294
एटा169
इटावा11
फर्रुखाबाद166
फ़तेहपुर426
फिरोजाबाद368
गौतमबुद्धनगर133
गाज़ियाबाद212
गाजीपुर398
गोंडा279
गोरखपुर549
हमीरपुर165
हापुड़139
हरदोई590
हाथरस189
जालौन317
जौनपुर330
झांसी311
कन्नौज164
कानपुर देहात256
कानपुर नगर367
कासगंज323
कौशांबी211
खेरी487
कुशीनगर285
ललितपुर167
लखनऊ566
महाराजगंज318
महोबा163
मथुरा334
मऊ208
मेरठ298
मिर्जापुर312
मुरादाबाद104
मुजफ्फरनगर295
पीलीभीत210
प्रतापगढ़443
प्रयागराज516
रायबरेली378
रामपुर377
सहारनपुर428
संभल346
संतकबीरनगर255
शाहजहांपुर367
शामली118
श्रावस्ती294
सिद्धार्थनगर365
सीतापुर220
सोनभद्र593
सुल्तानपुर415
उन्नाव601
वाराणसी332



How To Apply: 

. यूपी आंगनबाड़ी भर्ती 2024 आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाए।

. होम पेज पर दिख रहे रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें।

. उसमें पूछे हुए डिटेल्स को भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करें।

. रजिस्ट्रेशन करने के बाद पूछे गए ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

. आवेदन फॉर्म में पूछी  गई जानकारी को भरकर डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

. ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट करें।

ये भी पढे- Junior Instructor Vacancy 2024:12वीं पास के लिए कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती का नोटिफिकेश जारी, 1821 रिक्त पदों पर भर्ती

Advertisement

Continue Reading

Trending