Site icon Education Gyan

UPSC Movie: अगर यूपीएससी की तैयारी कर रहे हो तो आपको इन पांच मूवी को जरूर देखना चाहिए

Inspirational Movie For UPSC: आजकल मूवीस तो हर कोई देखता है लेकिन ये फ़िल्मे हमें कितना वास्तविकता का बोध करवाती है यह हमने कभी जानने की उसकी ही नहीं है। आज के समय में ना जाने कितने प्रोडक्शन हाउस खुल गए है। रोज एक न एक मूवी हमें देखने को मिल ही जाती है जिनमें से कुछ मूवी काल्पनिक होती है तथा कुछ मूवी सच्ची घटनाओं पर आधारित रहती है।

कई ऐसी फिल्म बनी हुई है जिनका आधार हमारे एजुकेशन सिस्टम है जिनमें न केवल स्टूडेंट लाइफ को फोकस किया जाता है बल्कि एग्जाम प्रेशर को भी कई सारी मूवीस में दिखाया जाता है। आज के इस लेख में कुछ ऐसी पांच मूवीस के नाम बताए हैं जोकि यूपीएससी एक्जाम के लिए स्टूडेंट की लाइफ स्टोरी को दर्शाया गया है। अगर आप भी एक स्टूडेंट हो और यूपीएससी या फिर दूसरे एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आर्टिकल मैं दी गई जानकारी को पूरा पढ़ें तथा इन पांच फिल्मों को अवश्य देखें। 

5 Inspirational movies for students

1.Taare Zameen Par

इस मूवी में मुख्य किरदार के रूप में आमिर खान आपको नजर आएंगे जिसमें स्टूडेंट लाइफ को दर्शाया गया है। इस मूवी में इंसान नाम के एक लड़के को उसके पढ़ाई पर बेहतर प्रदर्शन ना होने के कारण उसे बोर्डिंग स्कूल में भेज दिया जाता है। इस मूवी में बताया गया है कि वह लड़का अपनी टीचर की मदद से अपनी कमी को कैसे पूरा करता है। 

2. 3 Idiots 

3 इडियट मूवी को अगर आपने नहीं देखा होगा तो आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। इस मूवी में यह बताया गया है कि कैसे पेरेंट्स अपने बच्चों पर इंजीनियर बनने के लिए दबाव डालते है, और वे स्टूडेंट अपने सपनों को छोड़कर इंजीनियर बनने में लग जाते हैं। वे एक ऐसी राह पर चलते हैं जिससे वह खुश नहीं रहते है।

इस फिल्म में स्टूडेंट्स को यह बताया है कि उन्हें अपने पेरेंट्स के दबाव में ना आते हुए,  ऐसा कभी नहीं करना चाहिए जिससे वह खुश नहीं होते हैं तथा पेरेंट्स को भी अपने बच्चों पर ज्यादा जरूरत दबाव नहीं डालना चाहिए। 

3. ENGLISH VINGLISH 

वैसे तो हमारे भारत की राष्ट्रीय भाषा हिंदी है लेकिन फिर भी आपको इंग्लिश बोलना आती है या नहीं यह इस बात  को तय करती है कि आप कितने एजुकेटेड हो. उसी मानसिकता को  दर्शाते हुए इंग्लिश  इंग्लिश फिल्म को  प्रोड्यूस किया गया। इस फिल्म में मुख्य के रूप श्रीदेवी ने काम किया है।

फिल्म में एक महिला को अच्छे से इंग्लिश नहीं आती, जिस वजह से एक हाउसवाइफ को टिपिकल भारतीय महिला का टाइटल दे दिया जाता है। फिल्म में हम कैसे अपने सेल्फ कॉन्फिडेंस को बढ़ा सकते हैं और साथ ही कैसे अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर आगे बढ़ने के लिए  इस फिल्म में सीखने को मिलता है। 

4. AARAKSHAN 

इस फिल्म मे भारत की आरक्षण व्यवस्था की कड़वी सच्चाई को बताया गया है। इस फिल्म में यह दर्शाया जाता है कि कैसे  भारत के सर्वोच्च न्यायालय के एक फैसले ने भोपाल के कॉलेज में छात्रों और कर्मचारियों के बीच दरार पैदा कर दी। यह फिल्म सोशल पॉलीटिकल फिल्म पर आधारित है इसके अंतर्गत भारत में सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में जाति आधारित आरक्षण पर यह मूवी बनाई गई है। 

5. Chalk N Duster 

प्राइवेट एजुकेशन सिस्टम पर आधारित इस फिल्म में बताया गया है कि किस तरह दो टीचर स्टूडेंट को कांफ्रेंस करके पढ़ाती है, और फिर इस बात को समझाने की कोशिश करती है कि कैसे भारतीय शिक्षा प्रणाली में लालच और मुनाफाखोरी, शिक्षण के महान पेशे को बर्बाद कर रही है। 

तो यह थी कुछ चुनिंदा फिल्म जिसे आप देखकर भारतीय शिक्षा प्रणाली का अंदाजा लगा सकते है।  बॉलीवुड में  ऐसे तमाम फिल्म मौजूद है, जिन्होंने हम सब की लाइफ को प्रभावित किया है,  या फिर मैं किसी अहम मुद्दे पर आधारित थी। 

Exit mobile version