HTET 2022: नवंबर में होने वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है ‘Haryana GK’ से जुड़े यह 15 सवाल!
Haryana GK For HTET 2022: हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 का आयोजन बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा के द्वारा नवंबर माह में होना प्रस्तावित है इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को प्रदेश में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने का मौका मिलेगा वह कैंडिडेट्स जिन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है उनके लिए इस आर्टिकल में हम हरियाणा सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं आपको बता दें कि इस परीक्षा में हरियाणा जीके से संबंधित लगभग 10 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढ़ ली ताकि बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए इन सवालों को—Top 15 Haryana GK Questions For HTET 2022
1. ऐतिहासिक स्थल फरमाणा (रोहतक) का उत्खनन किस वर्ष में हुआ?
In which year the historical site Farmana (Rohtak) was excavated?
(A) 2006-2009
(B) 2002-2005
(C) 2005-2008
(D) 2008-2011
Ans- A
2. हिसार की राजीव गांधी तापीय विदयुत परियोजना किसके द्वारा निर्मित है?/ By whom is the Rajiv Gandhi Thermal Power Project of Hisar built?
(A) उत्तरी हरियाणा बिजली प्रसारण निगम लिमिटेड/ North Haryana Bijli Prasaran Nigam Limited
(B) दक्षिणी हरियाणा बिजली प्रसारण निगम लिमिटेड/Dakshin Haryana Bijli Prasaran Nigam Limited
(C) हरियाणा विद्युत वितरण निगम लिमिटेड/Haryana Vidyut Vitran Nigam Limited
(D) रिलायंस ऊर्जा लिमिटेड/Reliance Urja Ltd.
Ans- D
3. हरियाणा के किस जिले में सात इंडस्ट्रियल एस्टेट है?/ Which district of Haryana has seven industrial estates?
(A) रोहतक/ Rohtak
(B) पिंजौर/Pinjore
(C) गुड़गाँव/ Gurgaon