CTET Exam Analysis 2021 PAPER -2 (21 December 2021 Shift-2): सीबीएसई द्वारा आज 21 दिसंबर सीटेट परीक्षा की दूसरी पाली का आयोजन किया जा चुका है देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए। जिन उम्मीदवारों की परीक्षा आगामी सिफ्टों में होनी है उनके लिए यहां हम आज परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर परीक्षा का विश्लेषण तथा स्मृति आधारित प्रश्न शेयर कर रहे हैं।
आज परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट के अनुसार सभी प्रश्न सिलेबस के अनुसार ही पूछे गए थे परीक्षा का लेबल काफी आसान था पेडगॉजी के क्वेश्चन आसान थे परंतु थोड़े घुमाकर पूछे गए थे हिंदी के सवाल काफी आसान थे जिसमें व्याकरण के सवाल बहुत कम थे संस्कृत के सवालों का स्तर इस शिफ्ट में थोड़ा कठिन था तो वही विज्ञान के सवाल काफी आसान थे सीडीपी से ncf-2005 इंक्लूसिव एजुकेशन जैसे टॉपिक से काफी सवाल पूछे गए थे, अधिकांश प्रश्न प्रीवियस ईयर पेपर पर आधारित पूछे गए थे. बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (CDP) के सवालों का स्तर आज थोड़ा कठिन था. सीटेट में हमेशा पूछे जाने वाले टॉपिक – जीन पियाजे सिद्धांत, NCF-2005, वाइगोत्सकी सिद्धांत तथा प्रोग्रेसिव एजुकेशन से सवाल आज भी पूछे गए. कुल मिलाकर, पेपर मध्यम रूप से कठिन था. ऐसा कुछ भी नहीं था जो लीक से हटकर था और अधिकांश प्रश्न सीटीईटी पाठ्यक्रम से थे. आज पेपर 1 में पूछे सवालों/टॉपिक्स नीचे दिए गए है.
21 दिसंबर 2021 सीटीईटी पेपर 2 – CTET Exam Analysis 2021 PAPER 2
परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के फीडबैक के आधार पर नीचे सीटेट पेपर 1 के सभी विषयों से पूछे गए सवालों का कठिनाई स्तर बताया गया है।
Subject | Difficulty level |
CDP | Easy |
Hindi | Easy |
English | Easy |
Sanskrit | Moderate |
Maths | Easy |
SST | Moderate |
Science | Easy |
आज 21 दिसम्बर 2021 को CTET पेपर-2 में पूछे गए सवाल- CTET 2021 Shift -2 Exam Analysis
SST
> साल में दो बार लगने वाला इरोड बाजार कहां लगता है
>सहारा मरुस्थल से संबंधित सवाल
>खबर लहरिया समाचार पत्र कहां से प्रकाशित होता है
>छिद्रक शैल सेल से संबंधित सवाल
>चोल राजाओं से संबंधित सवाल
science
>पानी में सूर्य के प्रकाश की आवृत्ति से संबंधित सवाल
>इलेक्ट्रिक सिटी से संबंधित सवाल
>चक्रवात के सवाल
>जड़ों से संबंधित प्रश्न
>सोडियम सल्फेट पर आधारित प्रश्न
>घनत्व पर आधारित सवाल
Hindi
>अलंकार
>प्रत्यय के 2 सवाल
>प्रदूषण पर पैसेज पूछा गया
>कविता – नन्हे वीर
>भारत की राजभाषा से संबंधित प्रश्न
>किसान पर बेस्ड पैसेज
>पेडागोजी – simple
Maths
>Area
>Line of symmetry
>Mean median
>Coefficient
>Angle
>Fraction
>Cylinder formula based question
>Algebra Based 5 question
>Bodmas mass rule based question
>Pedagogy- simple
CDP
>बोलने से संबंधित विकार से प्रश्न
>NCF पर आधारित सवाल
>समावेशी शिक्षा से प्रश्न
More Questions Update soon… Please stay with us
ये भी पढ़ें…
सीटीईटी सहित सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-