Super TET Exam Teaching Skills MCQ: उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षक की भर्ती हेतु यूपी सुपर टेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 17000 रिक्त पदों पर शिक्षकों की भर्ती हेतु सुपर टेट परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा ऑफलाइन पेन पेपर मोड पर आधारित होगी।
अगर आप भी इस शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए तैयारी कर रहे हैं तो इस लेख में परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षण कौशल से जुड़े प्रश्न शेयर किए जा रहे हैं जो कि परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, जिन्हें आप परीक्षा में उच्चतम अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने हेतु एक नजर अवश्य पढ़ लीजिए।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा आयोजित कराई जाने वाली यूपी सुपर टेट परीक्षा का अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।
Teaching Skill Most Imprtant Questions For UP Super TET Exam 2022- शिक्षण कौशल से संबंधित 15 संभावित क्वेशन, अभी पढ़े
1. व्यक्तित्व परीक्षण का कौन सा तरीका स्वविवरण से सम्बन्धित है ?
(1) प्रश्नावली
(2) अवलोकन
(3) रोशा इंक ब्लॉट परीक्षण
(4) मानव चित्रांकन परीक्षण
Ans- 3
2. शिक्षण के स्वरूप के आधार पर शिक्षण है –
(1) हस्तक्षेप रहित शिक्षण
(2) निदानात्मक शिक्षण
(3) प्रस्तुतीकरण
(4) औपचारिक
Ans- 3
3. ब्रिजेज के अनुसार बच्चे में क्रोध का संवेग प्रथम बार कब उत्पन्न होता है ?
(1) 6 महीने की आयु में
(2) 12 महीने की आयु में
(3) 2 वर्ष की आयु में
(4) 6 वर्ष की आयु में
Ans- 1
4. आलपोर्ट के अनुसार व्यक्ति के शीलगुण किन तीन स्तरों के हैं ?
(1) मौलिक, केन्द्रीय तथा गौण
(2) प्राथमिक, मौलिक तथा केन्द्रीय
(3) केन्द्रीय, परिधीय तथा प्राधान्य
(4) प्राथमिक गौण तथा केन्द्री
Ans- 4
5. कक्षा कक्ष में शिक्षण से सम्बन्धित सबसे प्रभावी तत्व हो सकता हैं –
(1) अध्यापक को विषय का गहन ज्ञान
(2) बालकों की विषय में रुचि
(3) बालकों के मानसिक स्तर के अनुरूप शिक्षा
(4) एक ही विषय वस्तु को कई बार दोहराना
Ans- 2
6. बालकों में अभिप्रेरणा के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?
(1) यह छात्रों में रुचि बढ़ाने की क्रिया है
(2) यह व्यक्ति को लक्ष्य तक पहुँचने के लिए मजबूर करती है
(3) यह आन्तरिक एवं बाह्य दोनों प्रकार की प्रक्रियाएँ हैं
(4) यह क्रिया को आगे बढ़ाती तथा उसे दिशा देती है।
Ans- 2
7. निम्न में से क्या शिक्षा का एक यथार्थवादी लक्ष्य है ?
(1) आनन्दमय जीवन
(2) आध्यात्मिक प्रगति
(3) चरित्र निर्माण
(4) आत्म साक्षात्कार
Ans- 3
8. कमजोर बालकों के शैक्षिक स्तर को आप कैसे ऊपर उठाएँगे ?
(1) प्रधानाध्यापक को सूचना देकर
(2) अभिभावकों को सूचना देकर
(3) कमजोर विद्यार्थियों को अधिक समय देकर
(4) अच्छे विद्यार्थियों की सहायता लेकर
Ans- 3
9. प्रयोग- प्रदर्शन के साथ साथ विषय सामग्री के प्रस्तुतीकरण में एक शिक्षक को निम्नलिखित सावधानी बरतनी चाहिए ?
(1) दृष्टान्तों का पर्याप्त प्रयोग
(2) उचित प्रश्नों की प्रस्तुति
(3) स्पष्ट उच्चारण एवं भाषा प्रवाह
(4) ये सभी
Ans- 4
10. प्राथमिक स्तर पर पाठ्यक्रम का झुकाव किस ओर होना चाहिए ?
(1) विषयवस्तु की ओर
(2) सम्पूर्ण विषयों पर साधिकार चेष्टा की ओर।
(3) आर्थिक विकास की ओर
(4) बाल अभिवृद्धि के समस्त पक्षों की ओर
Ans- 4
11. शिक्षण की की निम्नलिखित तकनीकों में से किसमें मूल प्रावृतिक अभिप्रेरण का गुण निहित है ?
(1) कथन तकनीक में
(2) छात्रों से अन्योन्यक्रिया में
(3) छात्रों को करके सीखने के लिए कहने में
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- 2
12. कक्षा – शिक्षण के दौरान प्रश्न उत्तर विधि से –
(1) अध्यापक को पता लगता है कि छात्र पाठ को कितना समझ रहे हैं
(2) छात्रों में आत्मविश्वास पैदा होता है व बढ़ता है
(3) छात्रों को अपनी बात ठीक ढंग से पूछने का प्रशिक्षण मिलता है।
(4) उपरोक्त सभी
Ans- 4
13. निम्न में से कौन – सा कथन सम्प्रेषक के लिए सही नहीं है ?
(1) एक अच्छा सम्प्रेषक एक अच्छा शिक्षक नहीं हो सकता
(2) एक अच्छा सम्प्रेषक अच्छा हास्य बोध रखता है
(3) एक अच्छा सम्प्रेषक व्यापक अध्ययन वाला होता है
(4) एक अच्छा सम्प्रेषक भाषा पर पूर्ण अधिकार रखता है
Ans- 1
14. बाल केन्द्रित शिक्षण विधि का उद्देश्य निहित है –
(1) छात्रों में मुक्त ढंग से सीखने की योग्यताओं का विकास करने में
(2) छात्रों में स्वतन्त्र कौशलों का विकास करने में
(3) छात्रों में आत्मनिर्भरता का विकास करने में
(4) उपरोक्त सभी
Ans- 4
15. शिक्षण में पाठ्यक्रम सम्बन्धी क्रियाओं का प्रयोग क्यों किया जाता है ?
(1) शिक्षण को आसान बनाने के लिए
(2) शिक्षण को रोचक, सुग्राही एवं प्रभावशाली बनाने के लिए
(3) शिक्षण को आकर्षक बनाने के लिए
(4) शिक्षण को सहायता देने के लिए
Ans- 2
इस लेख में तो फिर बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा आयोजित कराए जाने वाली यूपी सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न में से महत्वपूर्ण टॉपिक शिक्षण कौशल से जुड़े प्रश्नों को शेयर किया गया है। इसी तरह के महत्वपूर्ण प्रश्नों के संग्रह को प्राप्त करने व यूपी सुपर टेट से जुड़ी नवीनतम न्यूज़ प्राप्त करने के लिए आप आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य अवश्य बने, जॉइन लिंक नीचे दी हुई है।