Connect with us

Teacher Job

शिक्षक भर्ती 2022: इस राज्य में शिक्षक के 7540 पदों पर निकली भर्ती, जाने आवेदन की तिथि सहित ज़रूरी जानकारी

Published

on

Advertisement

OSSC Teacher Recruitment 2022: टीचिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है। उड़ीसा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) द्वारा S&ME विभाग, उड़ीसा, भुवनेश्वर के तहत सरकारी माध्यमिक स्कूलों में नियमित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके अंतर्गत बोर्ड 7000 से अधिक रिक्त शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे जाएंगे। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी ओएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ossc.gov.in पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

इस तिथि से कर सकते है आवेदन

आपको बता दें कि उड़ीसा एसएससी शिक्षक भर्ती अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए टीजीटी, पीईटी पदों पर विभिन्न विषयों के अनुसार कुल 7540 पदों भर्ती की जाएगी। उड़ीसा शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 दिसंबर 2022 से प्रारंभ होने जा रही है जोकि 9 जनवरी 2023 तक चलेगी।

देखे वैकेंसी की पूरी डीटैल

उड़ीसा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इस भर्ती के माध्यम से अलग-अलग विषयों के आधार पर शिक्षकों को नियुक्ति कराई जाएगी। जिसमें टीजीटी आर्ट्स के 1970 पद, टीजीटी पीसीएम के 1419 पद, टीजीटी सीबीजेड के 1205 पद, हिंदी के 1352 पद, संस्कृत के साथ 723 पद, पीईटी के 841 पद, तेलुगु के 6 पद तथा उर्दू भाषा के 24 पदों पर कुल 7540 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

Advertisement

कितना मिलेगा वेतन

संबंधित भर्ती के तहत विभिन्न विषयों के अनुसार शिक्षकों की सैलरी निर्धारित की है जिसमें टीजीटी (आर्ट्स, पीसीएम, सीबीजेड) के पदों पर पे लेवल 9 के तहत प्रतिमाह 35400 रुपए दिए जाएंगे। साथ ही हिंदी, संस्कृत, तेलुगू और उर्दू भाषा के शिक्षकों को भी पे लेवल 9 के तहत 35400 रुपए का वेतन प्रतिमाह मिलेगा। इसके अलावा पे लेवल 9 के तहत फिजिकल एजुकेशन टीचर (पीईटी) को 29200 रुपए की सेलरी दी जाएगी।

आवेदन कौन कर सकता है

उड़ीसा कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित की जाने वाली शिक्षा भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड उड़ीसा द्वारा आयोजित एचएससी परीक्षा या उड़ीसा के साथ किसी भी परीक्षा को एक भाषा के रूप में अर्थात पहेली या तीसरी भाषा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा आयु की बात की जाए तो उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम 38 वर्ष होनी चाहिए तभी इस परीक्षा के लिए आवेदन दे सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए संबंधित टीचर जॉब नोटिफिकेशन देख सकता है।

Download Official Notification Here

आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

Advertisement

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sarkari Naukri

TS TET Recruitment 2024:टीएस टीईटी ने विभिन्न रिक्त पदों पर निकली भर्तियां,कब और कैसे करें आवेदन

Published

on

By

Advertisement

नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए टीएस टीईटी में नौकरी पाने का यह एक अच्छा अवसर है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए इस आर्टिकल में दी गई जानकारी बहुत महत्वपूर्ण है। आवेदन प्रक्रिया, लास्ट डेट, एज लिमिट, क्वालिफिकेशन आदि सभी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढे।  

TS TET 2024:तेलंगाना द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीएस टीईटी) 2024 भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह एक शिक्षक पात्रता परीक्षा है जिसमें दो पेपर आयोजित किए जाते हैं पेपर 1(कक्षा 1 से लेकर 5 तक) और पेपर 2(कक्षा 6 से लेकर 8 तक)। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च 2024 से शुरू कर दी गई है। टीएस टीईटी 2024 भर्ती परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट tstet.cgg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।   

परीक्षा विशेषताएँविवरण
परीक्षा का नामटीएसटीईटी (तेलंगाना राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा)
परीक्षण संगठनतेलंगाना सरकार के शिक्षा विभाग
परीक्षा मोडऑनलाइन मोड
परीक्षा शुल्करुपये 400
परीक्षा अवधिपेपर 1: 150 मिनट
पेपर 2: 150 मिनट
पेपरों की संख्या और कुल अंकपेपर 1: 150 अंक
पेपर 2: 150 अंक
कुल प्रश्नप्रत्येक पेपर में 150 एमसीक्यू
मार्किंग योजना+1 सही उत्तर के लिएकोई नकारात्मक अंक नहीं
परीक्षा जिले33
परीक्षा का माध्यमअंग्रेजी और तेलुगू/ उर्दू/ बंगाली/ गुजराती/ हिंदी/ कन्नड़/ मराठी/ तमिल
परीक्षा का उद्देश्य1 से 8 वर्ग के शिक्षकों के पद के लिए उम्मीदवारों की पात्रता का निर्धारण
परीक्षा वेबसाइटhttps://tstet2024.aptonline.in/tstet

Important Date For TS TET Exam 2024:

टीएस टीईटी 2024 भर्ती परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए तालिका को देखें। 

Advertisement
परीक्षा की विवरणतिथि
TS TET अधिसूचना22 मार्च, 2024
TSTET ऑनलाइन आवेदन शुरू27 मार्च, 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख10 अप्रैल, 2024
TS TET परीक्षा तिथि 202420 मई से 3 जून, 2024

Subject For TS TET Exam 2024:

For Exam-1:

पेपर-1 के लिए उम्मीदवार को प्रत्येक विषय में 30 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंग का होगा, जिसके लिए कुल 150 अंक होंगे। पेपर 1 में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।   

क्र.सं.विषयबहुविकल्पीय प्रश्नों की संख्याअंक
iबाल विकास और शिक्षा शास्त्र3030
iiभाषा I3030
iiiभाषा II (अंग्रेजी)3030
ivगणित3030
vपर्यावरण अध्ययन3030
कुल150150

For Exam-2:

पेपर-1 के लिए उम्मीदवार को प्रत्येक विषय में 30 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंग का होगा,गणित और विज्ञान विषयों में 60 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे जो कुल 60 अंक के होंगे, जिससे कुल 150 अंक होंगे। पेपर-2 में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।   

क्र.सं.विषयबहुविकल्पीय प्रश्नों की संख्याअंक
iबाल विकास और शिक्षा शास्त्र3030
iiभाषा I3030
iiiभाषा II – अंग्रेज़ी3030
iv(क) गणित और विज्ञान शिक्षकों के लिए: गणित और विज्ञान6060
(ख) सामाजिक अध्ययन शिक्षक के लिए: सामाजिक अध्ययन
(ग) किसी अन्य शिक्षक के लिए: या तो iv (क) या iv (ख)
कुल150150

Qualification:

For Exam 1

टीएस टीईटी 2024 भर्ती परीक्षा पेपर-1 (कक्षा 1 से 5 तक) के लिए उम्मीदवारों की योग्यताएं निम्न प्रकार होनी चाहिए 

श्रेणीन्यूनतम योग्यता
इंटरमीडिएट / सीनियर सेकेंडरीकम से कम 50% अंक SC/ST/BC/विभिन्न शारीरिक विकलांग उम्मीदवारों के लिए: न्यूनतम अंक 45% होने चाहिए
2 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा डिप्लोमा में पास होना चाहिए / 4 वर्षीय बेचलर ऑफ़ एलिमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed.) / 2 वर्षीय शिक्षा डिप्लोमा (विशेष शिक्षा)
या
इंटरमीडिएट / सीनियर सेकेंडरीकम से कम 45% अंक- SC/ST/BC/विभिन्न शारीरिक विकलांग उम्मीदवारों के लिए: न्यूनतम अंक 40% होने चाहिए
2 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा डिप्लोमा में पास होना चाहिए / 4 वर्षीय बेचलर ऑफ़ एलिमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed.) / 2 वर्षीय शिक्षा डिप्लोमा (विशेष शिक्षा)उम्मीदवारों के लिए, जो इस गाइडलाइंस के जारी होने से पहले D.El.Ed / D.Ed कोर्स में पास हो चुके हैं, (23-12-2015 को जारी होने से पहले)

For Exam 2

टीएस टीईटी 2024 भर्ती परीक्षा पेपर-2 (कक्षा 6 से 8 तक) के लिए उम्मीदवारों की योग्यताएं निम्न प्रकार होनी चाहिए 

श्रेणीन्यूनतम योग्यता
B.A./B.Sc./B.Com.कम से कम 50% अंक
SC/ST/BC/विभिन्न शारीरिक विकलांग उम्मीदवारों के लिए: न्यूनतम अंक 45%
बीएड (शिक्षा) कोर्स / बीएड (विशेष शिक्षा) में पास होना
या
B.A./B.Sc./B.Com.कम से कम 50% अंक<br>- SC/ST/BC/विभिन्न शारीरिक विकलांग उम्मीदवारों के लिए: न्यूनतम अंक 40%
बीएड (शिक्षा) कोर्स / बीएड (विशेष शिक्षा) में पास होना जिन उम्मीदवारों को 23-12-2015 से पहले प्रवेश लिया गया है।
या
4-वर्षीय B.A.Ed/B.Sc.Ed.कम से कम 50% अंक SC/ST/BC/विभिन्न शारीरिक विकलांग उम्मीदवारों के लिए: न्यूनतम अंक 45%
भाषा के साथ स्नातक या परास्नातकवैकल्पिक विषयों में भाषा के रूप में एक OR पाठ्यक्रम के अनुरूप पाठ्यक्रम (या उसके समकक्ष) या भाषा में स्नातक।
भाषा पंडित प्रशिक्षण प्रमाणपत्र / भाषा को एक मेथडोलॉजी के रूप में बीएड के साथ, भाषा शिक्षकों के संदर्भ में।
B.E/B.Techकम से कम 50% अंकSC/ST/BC/विभिन्न शारीरिक विकलांग उम्मीदवारों के लिए: न्यूनतम अंक 45%
बीएड (शिक्षा) या बीएड (विशेष शिक्षा) में पास होना

Exam Fees:

उम्मीदवारों को टीएस टीईटी 2024 भर्ती परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन के लिए इस प्रकार है उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि से किया जाएगा।  

                        टीएस टीईटी 2024 भर्ती परीक्षाशुल्क
एकल पेपर (पेपर I या पेपर II)रुपये 1000/-
दोनों पेपर (पेपर I और पेपर II)रुपये 2000/-

How To Apply:

टीएस टीईटी 2024 भर्ती परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के अनुसार कर सकते हैं

1.ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार पहले टीएस टीईटी की ऑफिशल वेबसाइट tstet.cgg.gov.in पर जाएं। 

2.होम पेज पर दिख रहे आवेदन सबमिशन फॉर्म पर क्लिक करें। 

3.अपना जर्नल नंबर, भुगतान की तारीख,जन्म तिथि दर्ज करें, इसके बाद “आगे बढ़े” ऑप्शन पर क्लिक करें। 

4.खुले गए आवेदन फार्म में पूछे गए अनिवार्य फील्ड को भरे। 

5.आवेदन सबमिट करने से पहले प्रीव्यू के लिए फार्म के निचले हिस्से में दिए गए पूर्वक अवलोकन बटन पर क्लिक करें। 

6.आवेदन फार्म को चेक करें इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दें। 

7.आवेदन फॉर्म सबमिट होने के बाद उम्मीदवार के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस आ जाएगा।  

Advertisement

Advertisement
Continue Reading

Teacher Job

DRDO Recruitment 2024: टेक्निकल पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

Published

on

By

Advertisement

DRDO Bharti 2024: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा योग्य उम्मीदवारों के लिए विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती निकली है। DRDO द्वारा जारी किए गये ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्ती तकनीकी श्रेणी (Technical Category) के अंतर्गत निकाली गई है। जिसके आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 63 वर्ष होना चाहिए। कुल 4 पदों पर निकली गई यह भर्ती कांट्रैक्ट पर बेस्ड होगी जिसकी अवधि 1 वर्ष के लिए रहेगी जिसे बाद में मानदंडों के अनुसार बढ़ाया जा सकता है। 

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन में भर्ती के लिए ऐसे योग्य उम्मीदवार भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर सकते है, इन बड़ों पर फिक्स्ड वेतन का प्रावधान होगा। इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन 21 तारीख तक जमा कर सकते हैं।

Qualification for DRDO Post 2024:

डीआरडीओ 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले योग एवं इच्छुक उम्मीदवारों के पास निम्न योग्यताएं और अनुभव होना अनिवार्य है यह इस प्रकार है। 

Advertisement

For Level 1:

Ability:

सलाहकार को विभिन्न रॉकेट और टैंक गोला बारूद परियोजनाओं की ड्राइंग और गुणवत्ता आश्वासन योजनाओं का मूल्यांकन जांच करना आवश्यक है

सलाहकार से अपेक्षा की जाती है कि वह विभिन्न हिट धारा को के साथ तालमेल बिठाकर विकास और उत्पादन टीम को व्यवस्थित दृष्टिकोण के साथ कार्य को निष्पादित करने में मदद करेगा

Experience:

सलाहकार को प्रणोदक और अन्य रॉकेट घटकों के निरीक्षण का अनुभव होना चाहिए सलाहकार को हथियार यांत्रिक चित्र और गुणवत्ता आश्वासन योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए।  

सलाहकार को भारी स्थान पर फिट में और फायरिंग परीक्षणों की योजना और निष्पादन का अनुभव होना चाहिए। 

For Level 2:

सलाहकार को विभिन्न बार हेड प्रणालियों के डिजाइन और विकास सिस्टम बढ़ाओ के आधार पर बार हेड्स की विकसित विन्यास 3D मॉडल और 2D विनिर्माण चित्रों के निर्माण और चल रही और हाल ही में पूरी हुई परियोजनाओं के संबंधित मुद्दों का गहन ज्ञान होना चाहिए।

Post for DRDO 2024:

डीआरडीओ 2024 भारती के लिए सिलेक्टेड उम्मीदवारों को इस प्रकार सैलरी दी जाएगी। 

For Pensioner: लेवल 1 और लेवल 2 के लिए सिलेक्टेड उम्मीदवारों को मासिक वेतन दिया जाएगा।

 For Non-Pensioner:सिलेक्टेड उम्मीदवारों का वेतन इस प्रकार है।

Age Limit: 

DRDO 2024 भारती मैं आवेदन के लिए आवेदक की अधिकतम आयु सीमा 63 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

Download DRDO Notification

Advertisement

Continue Reading

Teacher Job

Teacher Recruitment 2024:शिक्षक की कुल 46,308 रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली है आवेदन प्रक्रिया, सैलरी, आयु-पात्रता सहित जाने सभी जानकारी

Published

on

By

Advertisement

बिहार शिक्षा विभाग में शिक्षक के रिक्त पदों पर लोक सेवा आयोग द्वारा बम्बर भर्तियां निकाली गई हैं बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा कुल 46,308 रिक्त पदों पर भर्तियां निकली जा रही हैं | जिनमें से प्राथमिक विद्यालय में हेड मास्टर (प्रधानाध्यापक) के कुल 6,061 और हेड टीचर के कुल 40,247 पदों पर भर्ती की जाएगी | यह भर्तियां बिहार शिक्षा विभाग और एससी एवं एसटी कल्याण विभाग दोनों के लिए की जा रही है |अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढे |

BPSC \ Teacher Bharti 2024

लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षा विभाग में शिक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया की जा रही है |  लोक सेवा आयोग ने प्राथमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में हेड टीचर और हेड मास्टर की कुल 46,308 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली हैं | आवेदन करने की तारीख 11 मार्च हैं जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 अप्रैल तक रहेगी |परीक्षा में शामिल होने वाले इच्छुक अभ्यर्थी BPSC कि आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार का बिहार में शिक्षक बनने का यह सुनहरा मौका है यह भर्ती बिहार शिक्षा विभाग और एससी एवं एसटी कल्याण विभाग दोनों के लिए है |

Important Information:

पद वितरण

कुल पद-46,308

Advertisement

  पद नाम                                             पदों की संख्या 

हेड मास्टर                 –                         6,000 से अधिक पद

हेड टीचर                  –                         40,000 पद

कुल पद में से 1340 पद जनरल कैटेगरी, 576 पद ईडब्ल्यूएस (EWS), 1283 पद एससी, 128 पद एसटी, 1595 पद अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 1139 पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं |

Salary:

प्रधानाध्यापक –  ₹35000 प्रतिमाह 

प्रधान शिक्षक – ₹30500 प्रतिमाह 

Selection Process:

शिक्षक के रिक्त पदों के लिए परीक्षा लिखित रूप से आयोजित की जाएगी | परीक्षा पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन किया जाएगा और फाइनल कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी|

Age Limit:

 शिक्षक पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम उम्र 31 साल और अनारक्षित पुरुष वर्ग के लिए 47 और अनारक्षित महिला वर्ग के लिए साल जबकि पिछड़ा वर्ग ( महिला और पुरुष) के लिए 50 साल, अनुसूचित जनजाति ( महिला और पुरुष) के लिए 52 साल है | इसके साथ ही आयुष सीमा में उसको छोटा अनुसूचित जाति 

और जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत प्रधानाध्यापक पद के लिए मान्य नहीं है   

Qualification:

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर में काम से कम 50% अंकों से पास होना अनिवार्य है| जबकि जबकि जाति अनुसूचित जनजाति अत्यंत पिछड़ा वर्ग दिव्यांग महिला और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए न्यूनतम निर्धारित अंग में 5% की छूट दी गई है साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड\बीएससीएड\  पास हो| पटना \बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त फाजिल कि डिग्री एवं कामेश्वरम सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा  प्रदत्त आचार्य की डिग्री को स्नातकोत्तर के समतुल्य माना जाएगा |

Application Fees:

सामान्य वर्ग – 750 रुपये  

अनुसूचित जाति \अनुसूचित जनजाति – 200 रुपये 

आरक्षित \ अनारक्षित महिला वर्ग – 200 रुपये

दिव्यांग वर्ग – 200 रुपये

How Can Apply:

आवेदन करने के लिए इच्छूक उम्मीदवार में इसकी ऑफिशल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं |

Advertisement

होम पेज पर अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करें |

इसके बाद BPSC Online Application पर क्लिक करें |

पूछे गए डीटेल्स भर के फार्म सबमिट करें |

Advertisement

Continue Reading

Trending