SUPER TET Exam 2022 SCIENCE प्रैक्टिस सेट 1: उत्तर प्रदेश में 17 हज़ार पदो पर परीक्षा जल्द, विज्ञान से पूछे जाएँगे ऐसे सवाल

Advertisement

Science MCQ for SUPER TET Exam 2022: उत्तर प्रदेश में जल्द ही 17000 से अधिक सहायक अध्यापकों के पदों पर भर्ती  के लिए सुपर टेट परीक्षा आयोजित की जाएगी. नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार सुपर टेट परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किया जाएगा. शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले इलाकों अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे. ऐसे में अभ्यर्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा होने वाली है.

परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों द्वारा अभी से परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं यदि आप भी सुपर टेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो किस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

इस आर्टिकल में हम सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए विज्ञान के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन करेंगे. यह सवाल पिछली सुपर टेट परीक्षाओं में कई बार जा चुके हैं इसलिए अभ्यर्थियों को इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.

Advertisement

सुपर टीईटी परीक्षा में पूछे जाते है विज्ञान के ऐसे सवाल- Science MCQ for Super TET Exam 2022

1. निम्नलिखित में से प्रकाश स्वपोषी जीव है

(a) सभी पौधे

(b) साइनोबैक्टीरया 

(c) बैंगनी जीवाणु 

(d) b और c दोनों

Ans.d

2. प्रकाश संश्लेषण में निर्मुक्त होती है –

(a) CO2

(b) O2

(c) C6H6012

(d) H2O

Ans.b

3. विटामिन्स क्या होते हैं?

(a) कार्बनिक यौगिक

(b) अकार्बनिक यौगिक

Advertisement

(c) जीवित जीव

(d) एन्जाइम

Ans.d

4. न्यूट्रास्यूटिकल्स उत्पाद है जिनमें होते हैं –

(a) पोषक प्रोटीन और वसा अम्ल

(b) पोषक और विषाक्त प्रभाव

(c) पोषक और औषधि प्रभाव

(d) पोषक विटामिन और खनिज

Ans.c

5. नीचे दिए गए युग्म में से कौन सा सही मिलान नहीं है 

(a) विटामिन B12- प्रतिअरक्तता कारक

(b) विटामिन C प्रतिस्कर्वी कारक

(c) विटामिन D – बन्ध्यतारोधी कारक

(d) विटामिन K – प्रतिरक्तस्रावी कारक

Ans.c

6. अमरबेल किसका उदाहरण है?

(a) स्वपोषी

(b) परपोषी

Advertisement

(c) परजीवी

(d) मृतजीवी

Ans.c

7. लाइकेन पौधे में भूमि से जल, खनिज एवं लवण आदि के अवशोषण का कार्य कौन करता है?

(a) शैवाल

(b) कवक

(c) वृक्ष

(d) उपर्युक्त सभी

Ans.b

8. इनमें से कौन सा पदार्थ गेहूँ में रोटी बनाने के गुणों को प्रभावित करता है

(a) ग्लोबुलिन

(b) ग्लूटिन

(c) ग्लाइसीन

(d) लायसीन

Ans.b

9. एक व्यक्ति जो कठिन परिश्रम करता है उसे दैनिक ऊर्जा के लिए कितने किलो कैलोरी ऊर्जा की आवश्यकता होती है

(a) 3000 किलो कैलोरी

(b) 2700 किलो कैलोरी

Advertisement

(c) 4000 किलो कैलोरी

(d) 6000 किलो कैलोरी

Ans.c

10. कुस्कुटा किस अंग द्वारा पोषक ( host) के शरीर से भोजन का अवशोषण करते हैं?

(a) जड़ द्वारा

(b) पत्ती द्वारा

(c) तना द्वारा

(d) हास्टोरियम द्वारा

Ans.d

11. शरीर पोषण में लघु पोषक के अन्तर्गत किसे समाहित किया गया है?

(a) विटामिन

(b) खनिज

(c) कार्बोहाइड्रेट

(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक

Ans.d

12. इनमें से कौन-सा विटामिन एवं उसकी कमी से होने वाला रोग सही मिलान नहीं है?

(a) नियासिन – पेलाग्रा

(b) राइबोफ्लेविन – बेरी-बेरी

Advertisement

(c) कोबालामिन – संघातिक रक्ताल्यता

(d) कैल्सीफेरॉल – अस्थि रुग्णता

Ans. b

ये भी पढ़ें-

SUPER TET EXAM 2022 Current Affairs: उत्तर प्रदेश में 17000 पदों पर होने वाली, आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘करंट अफेयर’ के ये सवाल, अभी पढ़े

SUPER TET EXAM 2022: सुपर टेट परीक्षा से पूर्व ‘जीवन कौशल’ (Life Skill) के इन सवालों को हल कर, चेक करें अपना स्कोर

Advertisement

Leave a Comment