Connect with us

Super TET

SUPER TET EXAM 2022 Current Affairs: उत्तर प्रदेश में 17000 पदों पर होने वाली, आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘करंट अफेयर’ के ये सवाल, अभी पढ़े

Published

on

Super TET Current Affairs MCQ: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी के समाप्त होने के साथ ही प्रदेश के लाखों अभ्यर्थी जो शिक्षक बनने की चाह रखते हैं उन्हें अब यूपीटीईटी रिजल्ट के साथ-साथ सुपर टेट शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार भी है प्रदेश में 17000 पदों पर सहायक अध्यापकों की भर्ती की जानी है लेकिन विधानसभा चुनाव के कारण भर्ती प्रक्रिया के शुरू होने में समय लग रहा है

 ऐसे में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारियां अभी से शुरू कर देनी चाहिए ताकि अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके. यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है, इस आर्टिकल में हम परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘करंट अफेयर’ (Super TET Current Affairs MCQ) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं इन्हें जरूर पढ़ें.

सामान्य जागरूकता के इन सवालों का निकालें हल और चेक करें अपना स्कोर—Current Affairs Questions for Super TET Exam 2022

Q.1 हाल ही में किसने राजभवन में नए दरबार हॉल का उद्दघाटन किया ? / Who recently inaugurated the New Delhi durbar Hall in Raj Bhavan ?

(A) नरेंद्र मोदी

(B) वैंकेया नायड़

(C) रामनाथ कोविंद

(D) निर्मला सीतारमण

Ans-(C)

Q.2 प्रत्येक वर्ष 3 फरवरी को किसकी जयंती पर ‘भारतीय राष्ट्रीय महिला दिवस’ मनाया जाता है ?/ Indian National Women’s Day is Celebrated Every year on 13th February on Whose birth Anniversary?

(A) इंदिरा गाँधी

(B) विजय लक्ष्मी पंडित

(C) सरोजनी नायडू

(D) इनमे से कोई नहीं

Ans-(C)

Q.3 हाल ही में ICAN का अध्यक्ष किसे नियक्त किया गया ?/Who has been appointed as the President of ICAI recently?

(A) अनिकेत सनील तलाती

(B) देवाशीष मित्रा

(C) पीयूष गोयनका

(D) अरुण शौरी

Ans-(B)

Q.4 RBI द्वारा जारी नई (मौद्रिक नीजि दरों में रिवर्स रेपो रेट कितना रखा गया ?”/What was the Reverse Repo rate in the new monetary policy rates released by RBI ?

(A) 4.00%

(B) 4.25%

(C) 3.35%

(D) 5.00%

Ans-(C)

Q.5 हाल ही में किस सेनानि सैन्य रणक्षेत्रमा नामक हैकथाने का आयोजन किया?/ Which army Recently organized a hackathon named Sanya Ranksharam’?

(A) ‘भारतीय थल सेना

(B) भारतीय जल सेना

(C) भारतीय वायु सेना

(D) भारतीय तटरक्षक बल

Ans-(A)

Q.6 हाल ही में किस राज्य ने कैंसर से सुरक्षा के लिए ‘होप एक्सप्रेस की घोषणा की ?/ Which state has recently announced ‘Hope express’ for cancer protection ?

(A) गोवा

(B) महाराष्ट्र

(C) गजरात

(D) राजस्थान

Ans-(B)

Q.7 फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर को किस देश के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चना गया है ?/Frank Walter Steinmeier has been re-elected as the president of which country?

(A) रूस

(B) पौलेंड

(C) जर्मनी

(D) बेलारूस

Ans-(C)

Q.8 हाल ही में केंद्र सरकार ने किसके कल्याण के लिए SMIL योजना शुरू की?/ Recently for whose welfare the Central Government has launched the ‘Smile’ Scheme ?

(A) ट्रांस जेंडर

(B) भिखारी

(C) उपरोक्त दोनो

(D) विद्यार्थी

Ans-(C)

Q.9 हाल ही में बिहार का खादी ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया?/ Who has been appointed as the khadi brand ambassador of bihar recently?

(A) मनोज तिवारी

(B) पंकज त्रिपाठी

(C) वरूण धवन

(D) MS धोनी

Ans-(A)

Q.10 हाल ही में किसने बिहार के मुंगेर में NH 338 पर 14.5 किलोमीटर लंबे रेल-सह-सड़क-पुल का उद्घाटन किया ? Who Inaugurated 14.5 km long rall-cum-road-bridge on NH 338 in munger. Bihar ?

(A) नरेंद्र मोदी

(B) अश्विनी वैष्णव

(C) नितिन गडकरी

(D) हरदीप सिंह पुरी

Ans-(C)

ये भी पढ़ें-

SUPER TET 2022 Life & Teaching Skill Previous Year Question: विगत वर्षो में पूछे जा चुके ‘शिक्षण और जीवन कौशल’ के ये सवाल, अभी पढ़े

SUPER TET EXAM 2022: सुपर टेट परीक्षा से पूर्व ‘जीवन कौशल’ (Life Skill) के इन सवालों को हल कर, चेक करें अपना स्कोर

CTET

UP Teacher Vacancy 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री

Published

on

By

UP Shikshak Bharti 2023 (UPDATED): उत्तर प्रदेश में लंबे समय से शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद (UPBEB) जल्द ही शिक्षक के 51 हजार से अधिक रिक्त पदों पर बंपर भर्ती निकालने वाला है. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार प्रदेश में  माध्यमिक व राजकीय विद्यालयों में रिक्त शिक्षकों के पदों पर भर्ती करने जा रही है.

इतने पदों पर होगी भर्ती

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेसिक शिक्षा विभाग में टीजीटी/ पीजीटी शिक्षकों के लगभग 51 हजार से अधिक पद रिक्त हैं, इसके अलावा राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों के 7 हजार 471 पद रिक्त हैं. तो वही बात करें प्रवक्ता तथा सहायक अध्यापकों के पदों कि तो बताया जा रहा है प्रवक्ता के 2115 जबकि सहायक अध्यापक के 5256 पद खाली हैं जिनपर भर्ती की जानी है.

CTET-UPTET पास कर सकेंगें आवेदन

उत्तर प्रदेश के प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) के माध्यम से की जाती है, जिसका आयोजन उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा किया जाता है. सुपर टेट परीक्षा में केवल वे अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते हैं जिन्होंने यूपी टेट परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility TestUPTET) पास की हो.  बहुत से अभ्यर्थियों के मन में यह सवाल भी रहता है कि क्या सीटेट परीक्षा क्वालीफाई अभ्यर्थी यूपी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं? 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा यानी सुपर टेट में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री तथा टीचिंग ट्रेनिंग कोर्स (D.El.Ed, BTC, B.Ed. आदि) पास किया होना चाहिए साथ ही UPBEB द्वारा आयोजित यूपी टेट परीक्षा पास होना जरूरी है. इसके अलावा पेपर -1 के लिए सीटेट पास अभ्यर्थी भी सुपर टेट परीक्षा देने के पात्र होते हैं. 

यदि बात करें आयु सीमा की तो न्यूनतम 21 वर्ष से लेकर अधिकतम 40 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी सुपर टेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं हालांकि उत्तर प्रदेश के मूल निवासी अभ्यर्थियों को कैटेगरी वाइज अधिकतम आयु में छूट का प्रावधान है अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें.

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं. सीटेट परीक्षा पास करने पर उम्मीदवार सुपर टेट के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय तथा आर्मी पब्लिक स्कूल आदि में निकलने वाली शिक्षकों की भर्ती में भी शामिल हो सकते हैं.

कब आएगा यूपीटीईटी नोटिफ़िकेशन? (UPTET 2023 Notification Update)

उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं नवीनतम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन फ़रवरी 2023 के अंतिम सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह तक जारी किया जा सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे. जिसके बाद अप्रैल महीने में ऑनलाइन मोड में UPTET परीक्षा आयोजित की जाएगी.

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी लगातार शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर विजिट करते रहें बता दें कि यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए इसके साथ ही बैचलर डिग्री या समकक्ष डिप्लोमा होना जरूरी है।

Read More:

CTET Exam 2023: ‘अल्बर्ट बंडूरा के सिद्धांत’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल ही पूछे जा रहे हैं सीटेट परीक्षा की सभी शिफ्टों में

Continue Reading

Super TET

UP SUPER TET EXAM 2022: बाल मनोविज्ञान पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, अवश्य पढ़े

Published

on

By

UP Super Tet Exam Child Psychology MCQ: काफी लंबे समय से उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए कई अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे है, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। अतः शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थी समय का उचित लाभ लेते हुए परीक्षा के लिए अपनी तैयारी को जारी रखें। अगर आप भी उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए अपनी तैयारी कर रहे हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी बेहद ही काम की है।

इस लेख में उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण विषय बाल मनोविज्ञान  से जुड़े जरूरी सवालों को साझा किया है,  जिनका अध्ययन अभ्यर्थियों को परीक्षा में  उच्च अंक प्राप्त करने हेतु अवश्य करना चाहिए। 

आपको बता दें,कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष 17000 पदों पर नियुक्ति हेतु उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा का नोटिफिकेशन सितंबर माह के पहले या दूसरे सप्ताह में  जारी करने की संभावनाएं जताई जा रही है।

 

परीक्षा मे सफलता प्राप्त करने के लिए इन सवालो को अवश्य पढ़े- Child Phsychology Q&A For UP Super TET Exam-

Q1. जॉन डेवी के अनुसार, बच्चों  को बेहतर नागरिक बनाने के लिए विद्यालय में ———– का अनुभव कराया जाना चाहिए। / According to John Dewey, ———- must be experienced by the children in school to make them better citizens. 

a) Rules / नियम

b) Discipline / अनुशासन

c) Experimental awareness /प्रायोगिक जागरुकता

d) Democracy / लोकतंत्र

Ans- d 

Q2. विकास की अवस्थाओं का सही क्रम ज्ञात कीजिए। / Find the correct sequence of stages of child development. 

a) Infancy, Childhood, Adolescence, Adulthood शैशवावस्था, बाल्यवस्था, किशोरावस्था, प्रौढ़ता

b) Adulthood, Adolescence, Childhood, Infancy / प्रौढ़ता, किशोरावस्था, बाल्यवस्था, शैशवावस्था 

c) Infancy, Adolescence, Childhood, Adulthood /शैशवावस्था, किशोरावस्था, बाल्यवस्था, प्रौढ़ता

d) Childhood, Adolescence, Infancy, Adulthood / बाल्यवस्था, किशोरावस्था, शैशवावस्था, प्रौढ़ता

Ans- a 

Q3.  गरीब बच्चे के विकास के लिए ———- प्रमुख वातावरणीय जोखिम कारक है। / ——- is major environmental risk factor for poor child development –

a) Diarrhea / डायरिया

(b) HIV / एचआईवी

c) Chickenpox / चेचक 

d) Diabetes Mellitus / मधुमेह

Ans- a 

Q4. किशोर अपराधी के उपचारात्मक उपाय ——————- हैं। / Curative measures of juvenile delinquents are —————.

a) maintaining strict discipline / कठोर अनुशासन बनाए रखना

b) rehabilitation and correction programmes / पुनर्वास  और सुधार कार्यक्रम 

c) Isolated treatments / पृथक उपचार

d) rigorous punishments / कठोर दंड

Ans- b 

Q5. कौन-सा सिद्धांत निजी भाषण और आत्म-नियमन को प्रोत्साहित करता है?/ Which theory encourages private speech, and self regulation? 

a) Jerome Bruner / जेरोम ब्रूनर 

b) Jean Piaget / जीन पियाजे

c) Hattie / हेटी

d) Lev Vygotsky / लेव वाइगोत्सकी

Ans- d 

Q6. निम्नलिखित में से कौन भावनात्मक बुद्धिमत्ता का एक पहलू नहीं है? / Which of the following is not an aspect of emotional intelligence? 

a) Expression / अभिव्यक्ति

b) Assessment / मूल्यांकन

c) Change / परिवर्तन

d) Regulation / विनियमन

Ans- c 

Q7. वह क्रम जिसमें भाषा अर्जित की जाती है: / The order in which language is acquired is: –

a) Speaking, Hearing, Reading, Writing / कथन, श्रवण, पठन, लेखन

b) Hearing, Speaking, Writing, Reading / श्रवण, कथन, लेखन, पठन 

c) Writing, Reading, Hearing, Speaking / लेखन, पठन, श्रवण, कथन

d) Hearing, Speaking, Reading, Writing / श्रवण, कथन, पठन, लेखन

Ans- d 

Q8.  सामान्य छात्रों के साथ-साथ वंचित समूहों के छात्रों को दी जाने वाली शिक्षा का प्रकार निम्न कहलाता है: / The type of education wherein students of disadvantaged groups are taught along with the normal students is called: 

a) Inclusive Education / समावेशी शिक्षा

b) Exclusive Education / अनन्य शिक्षा

c) Special Education / विशेष शिक्षा

d) Integrated Education / एकीकृत शिक्षा

Ans- a 

Q9. सेवाओं की मुख्य प्रणाली से बाहर रहने की अवस्था को ———- कहा जाता है।  / The state of being left out of the mainstream system of services is called ———–

a) Inclusion / अंतर्वेशन

b) Universalization / सार्वभौमिकरण

c) Existentialism / अस्तित्ववाद 

d) Marginalization / पार्श्वीकरण

Ans- d 

Q10. एक मूर्तिकार को सफल होने के लिए ————- बुद्धि की आवश्यकता होती है।  / A sculptor needs ————- intelligence to be successful. 

a) Musical / संगीत (म्यूजिकल)

b) Spatial / स्थानिक (सेप्टियल)

c) Interpersonal / पारस्परिक (इंटरपर्सनल) 

d) Linguistic / भाषा संबंधी (लिंग्विस्टिक)

Ans- b 

Q11. कौन-से कौशल में शरीर और हाथ-आँख ससमन्वय की छोटी मांसपेशियाँ सम्मिलित होती हैं? / What skills involve the small muscles of the body and hand-eye co-ordination ? 

a) Fine motor skills / उत्कृष्ट मोटर कौशल

b) Fine movement skills / उत्कृष्ट गति कौशल 

c) Gross motor skills / सकल मोटर कौशल

d) Body-kinesthetic skills / शारीरिक गतिसंवेदी बुद्धि

Ans- a 

Q12. उस अर्थहीन भाषण की पहली ध्वनि को क्या कहते हैं जिसे बच्चा करता है?  / What is the first sounds of meaningless speech that a baby makes called? 

a) Babbling / बड़बड़ाहट

b) Telegraphic speech / टेलीग्राफिक भाषण

c) Crying / रोना 

d) Syntax / वाक्य – विन्यास

Ans- a 

Q13. किस सिद्धांत का उपयोग किया जा रहा है जब पर्यावरण से किसी नकारात्मक उद्दीपन को हटाया जाता है; यह सुनिश्चित करने के लिए कोइ व्यवहार बना रहे? / What principle is being used when a negative stimulus is removed from the environment in order to ensure that a behavior persists? 

a) Positive punishment / सकारात्मक दण्ड

b) Positive relnforcement / सकरात्मक पुनर्बलन 

c) Negative punishment / नकारात्मक दण्ड

d) Negative reinforcement / नकारात्मक पुनर्बलन

Ans- d 

Q14.  शास्त्रीय अनुबंधन (क्लासिकल कंडीशनिंग) पर इवान पावलोव के प्रसिद्ध प्रयोग में तटस्थ प्रेरणा (न्यूट्रल स्टीम्यूलस) क्या थी ? / What was the neutral stimulus in Ivan Pavlov’s famous experiment on classical conditioning? 

a) Salivation / लालास्रवण

b) Food / भोजन 

c) Bell / घंटी

d) Dog / कुत्ता

Ans- c

Q15. तर्क में, एसोसिएशन एक समस्या से शुरु होता है और एक ——————–  के साथ समाप्त होता है। / In reasoning the association begins with a problem and ends with a —————.

a) Dream / स्वप्न

b) Problem / समस्या

c) Solution / समाधान

d) Image / छवि

Ans- c 

इस लेख में उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए बाल मनोविज्ञान से जुड़े अत्यंत ही महत्वपूर्ण सवाल शायद किए हैं।  यूपी सुपर टेट से जुड़ी नवीनतम अपडेट प्राप्त करने व प्रैक्टिस सेट के लिए अब हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है। 

Continue Reading

Super TET

SUPER TET EXAM 2022: शिक्षण कौशल से जुड़े इन सवालों को पढ़कर सुपर टेट परीक्षा के लिए करे अपनी बेहतर तैयारी

Published

on

By

Super TET Exam Teaching Skills MCQ: उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षक की भर्ती हेतु यूपी सुपर टेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 17000 रिक्त पदों पर शिक्षकों की भर्ती हेतु सुपर टेट परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा ऑफलाइन पेन पेपर मोड पर आधारित होगी।

अगर आप भी इस शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए तैयारी कर रहे हैं तो इस लेख में परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षण कौशल से जुड़े प्रश्न शेयर किए जा रहे हैं जो कि परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, जिन्हें आप परीक्षा में उच्चतम अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने हेतु एक नजर अवश्य पढ़ लीजिए।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा आयोजित कराई जाने वाली यूपी सुपर टेट परीक्षा का अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। 

Teaching Skill Most Imprtant Questions For UP Super TET Exam 2022- शिक्षण कौशल से संबंधित 15 संभावित क्वेशन, अभी पढ़े

1. व्यक्तित्व परीक्षण का कौन सा तरीका स्वविवरण से सम्बन्धित है ?

(1) प्रश्नावली

(2) अवलोकन

(3) रोशा इंक ब्लॉट परीक्षण

(4) मानव चित्रांकन परीक्षण

Ans- 3 

2. शिक्षण के स्वरूप के आधार पर शिक्षण है –

(1) हस्तक्षेप रहित शिक्षण

(2) निदानात्मक शिक्षण

(3) प्रस्तुतीकरण

(4) औपचारिक

Ans- 3 

3. ब्रिजेज के अनुसार बच्चे में क्रोध का संवेग प्रथम बार कब उत्पन्न होता है ?

(1) 6 महीने की आयु में

(2) 12 महीने की आयु में

(3) 2 वर्ष की आयु में 

(4) 6 वर्ष की आयु में

Ans- 1 

4. आलपोर्ट के अनुसार व्यक्ति के शीलगुण किन तीन स्तरों के हैं ?

(1) मौलिक, केन्द्रीय तथा गौण

(2) प्राथमिक, मौलिक तथा केन्द्रीय

(3) केन्द्रीय, परिधीय तथा प्राधान्य 

(4) प्राथमिक गौण तथा केन्द्री

Ans- 4 

5. कक्षा कक्ष में शिक्षण से सम्बन्धित सबसे प्रभावी तत्व हो सकता हैं –

(1) अध्यापक को विषय का गहन ज्ञान

(2) बालकों की विषय में रुचि

(3) बालकों के मानसिक स्तर के अनुरूप शिक्षा

(4) एक ही विषय वस्तु को कई बार दोहराना

Ans- 2

6. बालकों में अभिप्रेरणा के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?

(1) यह छात्रों में रुचि बढ़ाने की क्रिया है

(2) यह व्यक्ति को लक्ष्य तक पहुँचने के लिए मजबूर करती है

(3) यह आन्तरिक एवं बाह्य दोनों प्रकार की प्रक्रियाएँ हैं

(4) यह क्रिया को आगे बढ़ाती तथा उसे दिशा देती है।

Ans- 2

7. निम्न में से क्या शिक्षा का एक यथार्थवादी लक्ष्य है ?

(1) आनन्दमय जीवन

(2) आध्यात्मिक प्रगति

(3) चरित्र निर्माण

(4) आत्म साक्षात्कार

Ans- 3 

8. कमजोर बालकों के शैक्षिक स्तर को आप कैसे ऊपर उठाएँगे ?

(1) प्रधानाध्यापक को सूचना देकर

(2) अभिभावकों को सूचना देकर

(3) कमजोर विद्यार्थियों को अधिक समय देकर

(4)  अच्छे विद्यार्थियों की सहायता लेकर

Ans- 3 

9. प्रयोग- प्रदर्शन के साथ साथ विषय सामग्री के प्रस्तुतीकरण में एक शिक्षक को निम्नलिखित सावधानी बरतनी चाहिए ?

(1) दृष्टान्तों का पर्याप्त प्रयोग

(2) उचित प्रश्नों की प्रस्तुति

(3) स्पष्ट उच्चारण एवं भाषा प्रवाह

(4) ये सभी

Ans- 4 

10. प्राथमिक स्तर पर पाठ्यक्रम का झुकाव किस ओर होना चाहिए ?

(1) विषयवस्तु की ओर

(2) सम्पूर्ण विषयों पर साधिकार चेष्टा की ओर।

(3) आर्थिक विकास की ओर 

(4) बाल अभिवृद्धि के समस्त पक्षों की ओर

Ans- 4 

11.  शिक्षण की की निम्नलिखित तकनीकों में से किसमें मूल प्रावृतिक अभिप्रेरण का गुण निहित है ?

(1) कथन तकनीक में

(2) छात्रों से अन्योन्यक्रिया में

(3) छात्रों को करके सीखने के लिए कहने में

(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans- 2 

12. कक्षा – शिक्षण के दौरान प्रश्न उत्तर विधि से –

(1) अध्यापक को पता लगता है कि छात्र पाठ को कितना समझ रहे हैं

(2) छात्रों में आत्मविश्वास पैदा होता है व बढ़ता है 

(3) छात्रों को अपनी बात ठीक ढंग से पूछने का प्रशिक्षण मिलता है।

(4) उपरोक्त सभी

Ans- 4 

13. निम्न में से कौन – सा कथन सम्प्रेषक के लिए सही नहीं है ?

(1) एक अच्छा सम्प्रेषक एक अच्छा शिक्षक नहीं हो सकता

(2) एक अच्छा सम्प्रेषक अच्छा हास्य बोध रखता है

(3) एक अच्छा सम्प्रेषक व्यापक अध्ययन वाला होता है

(4) एक अच्छा सम्प्रेषक भाषा पर पूर्ण अधिकार रखता है

Ans- 1 

14. बाल केन्द्रित शिक्षण विधि का उद्देश्य निहित है –

(1) छात्रों में मुक्त ढंग से सीखने की योग्यताओं का विकास करने में 

(2) छात्रों में स्वतन्त्र कौशलों का विकास करने में

(3) छात्रों में आत्मनिर्भरता का विकास करने में

(4) उपरोक्त सभी

Ans- 4 

15. शिक्षण में पाठ्यक्रम सम्बन्धी क्रियाओं का प्रयोग क्यों किया जाता है ?

(1) शिक्षण को आसान बनाने के लिए

(2) शिक्षण को रोचक, सुग्राही एवं प्रभावशाली बनाने के लिए

(3) शिक्षण को आकर्षक बनाने के लिए 

(4) शिक्षण को सहायता देने के लिए

Ans- 2 

इस लेख में तो फिर बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा आयोजित कराए जाने वाली यूपी सुपर टेट परीक्षा  में पूछे जाने वाले प्रश्न में से महत्वपूर्ण टॉपिक शिक्षण कौशल से जुड़े प्रश्नों को शेयर किया गया है। इसी तरह के महत्वपूर्ण प्रश्नों के संग्रह को प्राप्त करने व यूपी सुपर टेट से जुड़ी नवीनतम न्यूज़ प्राप्त करने के लिए आप आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य अवश्य बने, जॉइन लिंक नीचे दी हुई है। 

Continue Reading

Trending