CTET 2021 SST Pedagogy Quick Revision MCQ: सीटेट परीक्षा देने जा रहे है तो ये प्रश्न जरूर पढ़ लेवें
SST pedagogy Quick Revision MCQ for CTET 2021: यदि आप सीबीएसई (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। सीटेट परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आयोजित की जानी है जिसके एडमिट कार्ड जल्दी ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी अपनी परीक्षा तिथि तथा परीक्षा शहर की जानकारी एडमिट कार्ड जारी होने के बाद प्राप्त कर पाएंगे।
सीटेट परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा के अंतिम दिनों में सभी महत्वपूर्ण टॉपिक का रिवीजन जरूर कर लेना चाहिए हम रोजाना सीटेट परीक्षा हेतु सभी महत्वपूर्ण टॉपिक पर रिवीजन क्वेश्चन शेयर कर रहे हैं आज इसी श्रंखला में हम सी टेट पेपर 2 के महत्वपूर्ण टॉपिक एसएसटी पेडगॉजी के कुछ संभावित सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आपको एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए।
आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा पहली बार सीटेट परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगी ऐसे में जिन अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा देने का अनुभव नहीं है बे सीबीएसई द्वारा जारी किए गए मॉक टेस्ट का अभ्यास का परीक्षा के इंटरफ़ेस से रूबरू हो सकते हैं मॉक टेस्ट देने के लिए यहां क्लिक करें (CTET Online Test)
एग्जाम पैटर्न पर आधारित SST पेडागोजी के महत्वपूर्ण सवाल- CTET 2021 SST Pedagogy Quick Revision MCQ
1. अधिक बार सरकार और उसके कामकाज पर विचार विमर्श चरम विचारों के लिए होता है इसलिए शिक्षक को चाहिए –
(a) इस पर किसी भी बहस या चर्चा से बचें।
(b) सरकार के कार्यों के तरीकों की आलोचना करें।
(c) न्यायिक सक्रियता के लिए तर्क।
(d) विचारशील विचारों की तुलना में अधिक उद्देश्य बातचीत का आयोजन।
Ans-(d)
2. कक्षा 7 के बच्चों को अपनी रचनात्मकता को व्यक्त करने में सक्षम करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सबसे उपयुक्त होगा ?
(a) सिक्के का संग्रह
(b) चार्ट की तैयारी
(c) स्क्रैपबुक की तैयारी
(d) समाचार पत्र पढ़ना
Ans-(b)
3. निम्नलिखित में से कौन-सा सामाजिक विज्ञान में नई अवधारणा है?
(a) तथ्यात्मक जानकारी का संचय ।
(b) सामाजिक रीति-रिवाजों का अध्ययन ।