Connect with us

SSC GD

SSC GD Constable 2021: परीक्षा मे पूछे गए सामान्य विज्ञान के सवाल, क्या आपको पता है इनके जवाब ?

Published

on

Advertisement

SSC constable GD Exam 2021 (Science Questions asked in SSC GD exam): कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा भारतीय अर्धसैनिक बलों के 25,271 नए कॉन्स्टेबल (GD) पदों पर भर्ती के लिए SSC द्वारा कांस्टेबल जनरल ड्यूटि परीक्षा 2021 का आयोजन किया जा रहा है, इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे, यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो आपको परीक्षा मे पूछे जा रहे सवालो की जानकारी होना जरूरी है ताकि आप परीक्षा मे पूछे जा रहे सवालो के आधार बेहतर तैयारी कर सके। यहाँ हम एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा मे हुए अभ्यर्थियो द्वारा हमे बताए गए सामान्य विज्ञान के सवाल शेअर कर रहे है।

आपको बता दें कि: SSC GD की परीक्षा 16 नवंबर से शुरू हो गई है और 15 दिसंबर 2021 तक चलेंगी। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित इस ऑनलाइन परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं, इस परीक्षा में माइनस मार्किंग भी है, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए .25 अंक काट लिए जाएंगे।

परीक्षा मे सामान्य विज्ञान के इन टोपिक्स से पूछे जा रहे है ज्यादा प्रश्न-

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2 शिफ़्टों में आयोजित की जा रही है इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान सेक्शन के अंतर्गत विज्ञान के अनेक सवाल पूछे जा रहे हैं। परीक्षा में पूछे जा रहे सामान्य विज्ञान के इन सवालों का पैटर्न लगभग समान है अगर बात करें हम कुछ कॉमन टॉपिक्स जो परीक्षा में नियमित रूप से पूछे जा रहे हैं तो वे इस प्रकार है- विटामिन की कमी से होने वाले रोग, विभिन्न मात्रक से संबंधित सवाल, विभिन्न विटामिनों के रासायनिक नाम,  धातु अधातु, जंतु विज्ञान से संबंधित प्रश्न आदि। नीचे हमने 25 नवंबर से 28 नवंबर तक विभिन्न सिफ्टों में पूछे गए स्मृति आधारित सामान्य विज्ञान के प्रश्न शेयर किए हैं ।

Advertisement

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा मे 25 से 28 नवम्बर तक पूछे गए सामान्य विज्ञान के सवाल— Science Questions Asked in SSC GD exam

Q.1 प्रोटीन की मूल इकाई क्या है ?

Ans- अमीनो ऐसिट

Q.2 विटामिन E का रासायनिक नाम क्या है ?

Ans- Tocopherol

Q.3 विटामिन ए का रासायनिक नाम क्या है ?

Ans-रेटिनॉल

Q.4 मानव शरीर में प्रवेश करने वाले कीटाणुओं के खिलाफ रक्त का कौन सा घटक लड़ता है ?

Ans-सफेद रक्त कोशिकाएं

Q.5 शरीर में किस हार्मोन की कमी के कारण घेंघा रोग होता है ?

Ans-थायरॉक्सिन

Q.6 मनुष्य में किस विटामिन की कमी से वेरी-वेरी होता है

Ans-विटामिन b1

Q.7 मानव शरीर में नाइट्रोजनी अपशिष्ट को हटाने के लिए कौन सा अंग जिम्मेदार है

Ans- गुर्दा

Q.8 संवेग का एस आई मात्रक क्या है

Advertisement

Ans- kgm/sec

Q.9 बेहद कम घनत्व वाली गैस को बहुत ही कम तापमान पर ठंडा करने पर बने पदार्थ की अवस्था को क्या कहते हैं ?

Ans-बोस आइंस्टीन संघनन

Q.10 मानव श्वसन तंत्र का कौन सा हिस्सा गैसों के आदान-प्रदान के लिए स्थान प्रदान करता है ?

Ans- कूपिका ( Alveoli)

Q.11 लोहे में जंग लगने के लिए किस का होना आवश्यक है ?

Ans -ऑक्सीजन

Q.12 एक अम्ल और क्षार के बीच प्रतिक्रिया को किस रूप में जाना जाता है ?

Ans- निष्प्रभावीकरण

Q.13 टाइफाइड किसके कारण होता है ?

Ans-जीवाणु

Q.14 सबसे भारी धातु कौन सी है ?

Ans-ओसमियम

Q.15 जल की बूंद किसके कारण गोल होती है ?

Ans-पृष्ठ तनाव

Q.16 रतौंधी किस विटामिन की कमी के कारण होता है ?

Ans-विटामिन

Q.17 दही के खट्टे होने का क्या कारण है ?

Advertisement

Ans-लैक्टिक अम्ल

Q.18 वायु की आद्रता किस पैमाने द्वारा मापी जाती है ?

Ans- हाइग्रोमीटर

Q.19 रेडियोधर्मिता मापी जा सकती है ?

Ans- गीगर काउंटर

Q.20 पत्ते का संबंध क्लोरोफिल से है तो रक्त का संबंध किससे होगा ?

Ans- हिमोग्लोबिन

Q.21 मोतियाबिंद आंख से संबंधित है तो निमोनिया किस से संबंधित है ?

Ans- फेफड़ा

Q.22 मलेरिया नामक रोग किस मच्छर के काटने से होता है?

Ans- मादा एनाफिलीज मच्छर

ये भी पढ़ें…

GI Tags 2021- All Geographical Indications Tags

List of Indian Ambassadors abroad 2021

सीटीईटी सहित सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Follow us on- Facebook

Join us on- Telegram

Advertisement

Advertisement

SSC GD

SSC GD Previous Year Question: एसएससी परीक्षा में विगत वर्ष पूछे गए कुछ इस लेबल के सवाल अभी पढ़े!

Published

on

By

Advertisement

SSC GD Previous Year Question: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जा रही जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन जनवरी माह में किया जाएगा। वर्तमान में आवेदन की प्रक्रिया का क्रम जारी है। उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं , 30 नवंबर से पहले अपना आवेदन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। यहां पर हम नियमित रूप से परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों को आपके साथ साझा करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम विगत वर्ष पूछे गए कुछ सवालों को आपके लिए ले कर आए हैं। जिसके माध्यम से आप यह जान पाएंगे कि पेपर में किस लेवल के सवाल पूछे जाते हैं l

पिछली परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं यह सवाल

1. Who was Carl Sagan ?

 कार्लसन कौन था?

Advertisement

(a) An american astronomer / एक अमेरिकी खगोलशास्त्री 

(b) British Physicist / ब्रिटिश भौतिक विज्ञानी

(c) French astronaut / फ्रांसीसी अंतरिक्ष यात्री

(d) us President / अमेरिकी राष्ट्रपति

Ans- a 

2. What is the old name of Singapore?

सिंगापुर का पुराना नाम क्या है?

(a) Temasek / टेमासेक

(b) Myanmar / म्यांमार

(c) Ceylon / सिलोन

(d) Bohimia / बोहिमिया

Ans- a 

3. Where is Angkor Archaeological Park located ?

 एंग्कॉर आर्कियोलॉजिकल पार्क कहां स्थित है?

(a) Cambodia / कंबोडिया  

Advertisement

(b) Thailand / थाईलैंड

(c) Myanmar / म्यांमार 

(d) Nepal / नेपाल

Ans- a 

4. The degraded land form created by wave erosion is – 

तरंग अपरदन द्वारा निर्मित अपरदित भूमि रूप है-

(a) Spit / स्पित

(b) Between / बीच 

(c) Cave / गुफा 

(d) Rodhika Island /रोधिका द्वीप

Ans- c 

5. What is the crop growing between rows of planted trees ? 

लगाए गए पेड़ों की पंक्तियों के बीच फसल उगाने को क्या कहते हैं ?

(a) Social forestry/सामाजिक वानिकी

(b) Jhoom Agriculture/ झूम कृषि

(c) Tangya system/तांग्या प्रणाली

(d) Community forestry/सामुदायिक वानिकी

Ans-c 

Advertisement

6. A drainage pattern in which tributaries meet the main river at approximately right angles 

is ………….. 

एक अपवाह प्रतिरूप जिसमें सहायक नदियाँ मुख्य नदी से लगभग समकोण पर मिलती हैं, वह ……………. है ? 

(a) Tree / वृक्षाकार

(b) Trellis / ट्रेलीस

(c) Rectangular / आयताकार 

(d) Radial / रेडियल

 Ans- b 

7. The core of the earth is also called ………. 

पृथ्वी के क्रोड़ को ………भी कहा जाता है

(a) Lithosphere / स्थलमंडल

(b) Mesosphere / मध्यमंडल 

(c) Gurmandal / गुरुमण्डल 

(d) Center / केंद्रमंडल

Ans- c 

8. What causes populations in polar regions to be extremely rare?

ध्रुवीय क्षेत्रों में आबादी किसके कारण अत्यंत विरल होती है?

(a) Lack of minerals / खनिजों की कमी

Advertisement

(b) Inappropriate climatic conditions / अनुपयुक्त जलवायु

(c) Uncultivated land /अनुपजाऊ भूमि 

(d) Mountain topography / पहाडी स्थलाकृति

Ans- b 

9. Algae blooms are the result of –

शैवाल प्रस्फूटन किसका परिणाम है ?

(a) Global warming / ग्लोबल वार्मिंग

(b) Salt/ लवण 

(c) Nutrition / सुपोषण 

(d) Bio magnification / जैव आवर्धन 

Ans- c 

10. Out of the majors of the world, which ocean has the widest continental magrat ? 

विश्व के माहासागरों में से, किस महासागर में सबसे चौड़ा महाद्वीपीय मग्रतट है?

(a) Antarctic Ocean/अंटार्कटिक महासागर

(b) Arctic Ocean / आर्कटिक महासागर

(c) Indian महासागर

(d) Atlantic Ocean / अटलांटिक महासागर

Ans- b

Advertisement

11. Which is the largest peninsular river in India ? 

 भारत में सबसे बड़ी प्रायद्वीपीय नदी कौन सी है ?

(a) Krishna / कृष्णा 

(b) Godavari / गोदावरी 

(c) Cauvery / कावेरी 

(d) Mahanadi / महानदी 

Ans- b 

12. Red soil is commonly found in India in which region ? 

भारत में लाल मिट्टी आमतौर पर किस क्षेत्र में पाई जाती है ?

(a) Eastern region only / केवल पूर्वी क्षेत्र

(b) Southern region only / केवल दक्षिणी क्षेत्र

(c) Eastern and Southern parts of Deccan Plateau / दक्कन पठार के पूर्वी और दक्षिणी भाग

(d) None of these / इनमें से कोई नहीं

Ans- c 

13. Which of the following greenhouse gases has the highest heat absorption capacity?

निम्नलिखित में से किस ग्रीन हाउस गैस में सबसे अधिक ताप अवशोषण करने की क्षमता है ?

(a) Chloro fluoro carbon / क्लोरो फ़्लोरो कार्बन 

(b) Methane / मीथेन

Advertisement

(c) Carbon dioxide/ कार्बन डाइऑक्साइड 

(d) nitrous oxide/नाइट्रस ऑक्साइड

Ans- c 

14. Which state of India ranks first in solar power generation?

भारत का कौनसा राज्य सौर ऊर्जा उत्पादन में पहले स्थान पर है ?

(a) Gujarat / गुजरात 

(b) Tamil Nadu / तमिलनाडु

(c) Haryana / हरियाणा 

(d) Uttar Pradesh / उत्तर प्रदेश

Ans- b 

15. At which place does the Ganges originate from the confluence of the Bhagirathi and Alaknanda rivers ? 

किस स्थान पर भागीरथी और अलकनंदा नदियों के संगम से गंगा का उद्भव होता है ?

(a) Devprayag / देवप्रायग 

(b) Karnprayag / कर्णप्रयाग 

(c) Gangotri / गंगोत्री 

(d) Rudraprayag / रुद्रप्रयाग 

Ans- a 

Read More:-

Advertisement

SSC GD EXAM 2022: ‘GK/GS’ के इन सवालों से करें एसएससी जीडी परीक्षा की बेहतर तैयारी!

SSC GD 2022 History Quiz: एसएससी जीडी परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़ें ‘इतिहास’ से जुड़े इन रोचक सवालों को!

Advertisement

Continue Reading

SSC GD

SSC GD EXAM 2022: ‘GK/GS’ के इन सवालों से करें एसएससी जीडी परीक्षा की बेहतर तैयारी!

Published

on

By

Advertisement

GK GS MCQ Test For SSC GD 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा आयोजित की जाने वाली एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए यहां पर हम सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो की परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को इन सवालों का अध्ययन अवश्य कर लेना चाहिए जिससे कि अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके।

परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q.1 निम्न में से किस शहर में 300 मीटर लंबे ‘अटल ब्रिज’ का उद्घाटन किया गया है ?

In which of the following cities 300 meters long ‘Atal Bridge’ has been inaugurated?

Advertisement

(a) गुजरात / Gujarat

(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

(c) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

(d) ओडिशा / Odisha

Ans- a 

Q.2 अभी हाल ही में चर्चा में रहीं लिंथोई चनंबम किस खेल से संबंधित है ?

Linthoi Channambam, who was in the news recently, is related to which sport? 

(a) जूडो / Judo

(b) क्रिकेट / Cricket 

(c) फुटबॉल / Football

(d) हॉकी  / Hockey

Ans- a 

Q.3 किस विश्विद्यालय के शोधकर्ताओं ने दुनिया का पहला ‘सिंथेटिक भ्रूण’ विकसित किया है?

 Researchers from which university have developed the world’s first ‘synthetic embryo’? 

(a) जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय / JNU

Advertisement

(b) ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय / Oxford University 

(c) आइआइटी मद्रास / IIT Madras

(d) कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय / Cambrij University

Ans- d

Q4. अभी हाल ही में लोकनृत्य गरबा यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल करने के लिए नामित किया गया है। यह किस राज्य से संबंधित है ?

More recently, the folk dance Garba has been nominated for inclusion in the UNESCO Intangible Cultural Heritage List. To which state does it belong? 

(a) गुजरात / Gujarat

(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

(c) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh 

(d) ओडिशा / Odisha

Ans- a 

Q.5 निम्न में से किसे ‘कैपिटल फाउंडेशन लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा ?

Who among the following will be honored with the ‘Capital Foundation Life Time Achievement Award’?

(a) नवीन पटनायक / Naveen Patnayak

(b) नरेंद्र मोदी / Narendra Modi

(c) अरविन्द केजरीवाल / Arvind Kejriwal

(d) भगवंत मान / Bhagwant Man

Ans- a 

Advertisement

Q.6 राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है। ?

National Small Industries Day is celebrated on which of the following days?

(a) 20 अगस्त

(b) 25 अगस्त

(c) 30 अगस्त

(d) 1 सितंबर

Ans- c

Q.7 शुमंग लीला किस राज्य में आयोजित होने वाला एक त्यौहार ?

Shumang Leela is a festival held in which state?

(a) मणिपुर / Manipur

(b) बिहार / Bihar

(c) सिक्किम / Sikkim

(d) महाराष्ट्र / Maharashtra

Ans- a 

Q.8 अभी हाल ही में अभिजीत सेन का निधन हो गया वे कौन थे ?

Abhijit Sen passed away recently. Who were they ?

(a) राजनेता / Politician

(b) इकोनॉमिस्ट / Economist

Advertisement

(c) एथलीट / Athlete

(d) अभिनेता / Actor

Ans- b 

Q.9 भारत का पहला एयर बैग मिक्सर किसके द्वारा विकसित किया गया है ?

India’s first air bag mixer has been developed by? 

(a) आईआईटी दिल्ली / IIT Delhi

(b) अशोक लेलैंड / Ashok Leyland 

(c) फ्यूलपिलप एनर्जी / Fuelflip Energy

 (d) टाटा / Tata

Ans- c

Q.10 गौतम अडानी अभी हाल ही में दुनिया के ————- सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।

Gautam Adani has recently become the —————– richest person in the world.

(a) तीसरे / 3rd

(b) पांचवें / 5th

(c) छठे / 6th

(d) आठवें / 8th

Ans- a 

Q.11 वज्र प्रहार 2022 नामक युद्धाभ्यास भारत और किस देश के बीच संपन्न हुआ ?

Advertisement

Vajra Prahar 2022 exercise was conducted between India and which country?

(a) रूस / Russia 

(b) इंग्लैंड / England

(c) फ्रांस / France

(d) अमेरिका / America

Ans- d

Q.12 जेम्स एंडरसन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे सफल तेज गेंदबाज बन गए है। वे किस देश से संबंधित हैं ? James Anderson has become the most successful fast bowler in international cricket. Which country do they belong to?

(a) ऑस्ट्रेलिया / Australia

(b) दक्षिण अफ्रीका / South Africa 

(c) इंग्लैंड / England

(d) न्यूजीलैंड / Newzealand

Ans- c 

Q.13 निम्न में से से किसके द्वारा एक रक्षात्मक Vostok 2022 (East 2022) अभ्यास का आयोजन किया जा रहा  है ?

A defensive Vostok 2022 (East 2022) exercise is being organized by which of the following? 

(a) रूस / Russia

(b) चीन / China

(c) अमेरिका / America

(d) इंग्लैंड / England

Advertisement

Ans- a 

Q.14 नीति आयोग ने निम्न में से अभी हाल ही में जम्मू कश्मीर में कितने अटल टिंकरिंग लैब स्थापित करने का निर्णय किया है ? 

NITI Aayog has recently decided to set up how many Atal Tinkering Labs in Jammu and Kashmir?

(a) 151

(b) 250

(c) 400

(d) 500

Ans- d 

Q. 15 मर्सिडीज बेंज इंडिया के नए प्रबंध निदेशक और सीईओ – किसे नियुक्त किया गया है ?

 Who has been appointed as the new Managing Director and CEO of Mercedes-Benz India?

(a) सृष्टि झा / Srishti Jha

(b) संतोष अय्यर / Santosh Iyyer

(c) स्वाती देशमुख / Swati Deshmukh

(d) अमित पांडे / Amit Pandey

Ans- b 

ये भी पढे:-

SSC GD 2022 History Quiz: एसएससी जीडी परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़ें ‘इतिहास’ से जुड़े इन रोचक सवालों को!

Advertisement

Advertisement
Continue Reading

SSC GD

SSC GD 2022 History Quiz: एसएससी जीडी परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़ें ‘इतिहास’ से जुड़े इन रोचक सवालों को!

Published

on

By

Advertisement

History Quiz SSC GD 2022: कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही एसएससी जीडी के विभिन्न पदों पर  परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है इस परीक्षा का इंतजार काफी लंबे समय से अभ्यर्थियों के द्वारा किया जा रहा था, यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यहां पर हम इतिहास पर आधारित क्विज टेस्ट आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी को परख सकेंगे l

इतिहास से संबंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न—SSC GD 2022 History MCQ Quiz Test

1.’मोहनजोदड़ो’ शब्द का अर्थ क्या है।

a. पंसदीदा शहर 

Advertisement

b. माउंड ऑफ द डेड

c. रहने की जगह 

d. एक बाजार क्षेत्र

Ans- b

2.हड़प्पा सभ्यता के एक हिस्से, लोथल की खुदाई की खोज किसने की थी। 

a. दया राम साहनी

b. राखलदास बनर्जी

c. एसआर राव

d. आरएस बिष्ट

Ans- c

3.’उपनयन समारोह’ से क्या तात्पर्य है। 

a. बच्चे के एक औपचारिक नाम दिया जाता है। 

b. बच्चे को सूर्य और चन्द्र के औपचारिक दर्शन कराए जाते हैं 

c. बच्चे को पवित्र जनेऊ धारण कराया जाता है। 

d. बच्चे का विवाह किया जाता है।

Advertisement

Ans- c

4.वेदों के गद्य प्रकरण क्या कहलाते हैं।

a. संहिता 

b. ब्राह्मण

c. आरण्यक 

d. उपनिषद

Ans- b

5.निम्नलिखित में से कौन सा ‘ज्ञान’ के सिद्धांत पर बल देता है।

a. योग दर्शन 

b. वेदान्त दर्शन

c. सांख्य दर्शन 

d. उपनिषद

Ans-  d

6.ऋग्वेद में निम्नलिखित में से किस देवता की सर्वाधिक महत्ता का वर्णन है?

(a) वरुण

(b) इंद्र 

(c) अनि

(d) शिव

Advertisement

Ans- b

7.निम्नलिखित में से किस भारतीय पुरातन ग्रंथ में अपराध और अपराधी का जिक्र आता है? 

(a) अर्थशास्त

(b) मनुस्मृति

(c) न्याय-मीसांसा

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- d

8.सतपथ ब्राह्मण और तैत्रिय ब्राह्मण…….. के ब्राह्मणमूलपाठ हैं –

(a) सामवेद 

(b) अथर्ववेद

(c) ऋग्वेद

(d) यजुर्वेद

Ans- d

9.ज्ञान प्राप्त करने के बाद, गौतम को किस रूप में जाना जाने लगा:

(a) जिन

(b) बुद्ध

(c) ज्ञान 

(d) बोधि  

Advertisement

Ans- b 

10. मनुष्य जीवन का सर्वोत्तम ध्येय है ‘कैवल्य’, जिसका अर्थ है –

(a) दूसरों को शिक्षा देना 

(b) दूसरों का अनुसरण करना 

(c) इच्छाओं पर विजय प्राप्त करना 

(d) दूसरों की सेवा करना

Ans- c 

11. जैन धर्म में, तीन रत्न (त्रिरत्न) दिए जाते हैं और उन्हनिर्वाण का मार्ग कहा जाता है। वे क्या हैं?

(a) सही भाषण, सही ज्ञान और सही आचरण ।

(b) सही विश्वास, सही ज्ञान और सही व्यवहार । 

(c) सही विश्वास, सही पथ और सही आचरण । 

(d) सही विश्वास, सही ज्ञान और सही आचरण ।

Ans- d

12.अशोक के आक्रमण के दौरान कलिंग (पूर्वी प्रांत) की राजधानी कौन-सी थी?

(a) तक्षशिला

(b) पाटलीपुत्र 

(c) उज्जैन

(d) तोशलि

Advertisement

Ans- d

13.’देवनामप्रिय’ नाम किसे दिया गया था?

(a) हर्ष

(b) अशोक

(c) कनिष्क 

(d) चंद्रगुप्त मौर्य

Ans- b 

14.निम्नलिखित किनके बीच तक्षशिला शहर स्थित था?

(a) सिंधु और झेलम 

(b) झेलम और चेनाब

(c) चेनाब और रावी

(d) रावी और ब्यास

Ans- a

15.अशोक के कौन-से शिलालेख में ब्राह्मी लिपि का प्रयोग नहीं किया गया था –

(a) सारनाथ

(b) शहबाजगढ़ी 

(c) धौली

(d) इनमें से कोई नहीं

Advertisement

Ans- b

Advertisement

Continue Reading

Trending