Site icon Education Gyan

SSC GD constable 2021: यहाँ जाने SSC GD कांस्टेबल परीक्षा का संभावित कट ऑफ, जल्द जारी होगा रिज़ल्ट!

SSC GD constable 2021 Expected Cut-off: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जल्द ही एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी किया जाएगा. यह परीक्षा 16 नवंबर से 15 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के जरिए BSF, CISF, ITBP, CRPF सहित अन्य विभागों में 25271 कांस्टेबल पद पर भर्ती कॉन्स्टेबल पद पर भर्ती लीड की जाएगी.

SSC द्वारा 24 दिसंबर 2021 को एसएससी कांस्टेबल जीडी ‘एग्जाम आंसर की’ जारी करने के बाद उम्मीदवार अब परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. इसके साथ ही उम्मीदवार संभावित कट-ऑफ के बारे में जानने के लिए भी इच्छुक हैं यहां हम एक्स्पर्ट्स द्वारा बताए गए संभावित कट ऑफ शेयर कर रहे हैं.

 SSC GD Constable Exam Expected cut off- एक्स्पर्ट्स ने बताया इतना जा सकता है कट ऑफ

इस बार एग्जाम का डिफिकल्टी लेवल तथा परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों की संख्या को ध्यान में रखते हुए एक्स्पर्ट्स द्वारा बताया जा रहा है कि नॉर्मलाइजेशन के बाद परीक्षा का कट-ऑफ सामान्य वर्ग के लिए 75 से 85 अंक, एससी श्रेणी उम्मीदवार के लिए 60 से 75 जबकि एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 55 से 65 के बीच रह सकता है- SSC GD constable 2021 Expected Cut-off

एनसीसी प्रमाणपत्र धारकों को निम्नलिखित प्रोत्साहन अंक अनंतिम रूप से प्रदान किए जाएंगे जो उम्मीदवारों के सामान्यीकृत अंकों में जोड़े जाएंगे:

प्रमाणपत्र श्रेणीप्रोत्साहन/बोनस अंक
एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेटपरीक्षा के अधिकतम अंकों का 5% (5 अंक)
एनसीसी ‘बी’ सर्टिफिकेटपरीक्षा के अधिकतम अंकों का 3% (3 अंक)
एनसीसी ‘ए’ सर्टिफिकेटपरीक्षा के अधिकतम अंकों का 2% (2 अंक)

Read More:

SSC CHSL 2020-21: आयोग ने जारी किया SSC CHSL टियर-1 परीक्षा का संशोधित परिणाम, ऐसे करे चेक

RRB Group D 2022 प्रैक्टिस सेट: पिछली रेल्वे परीक्षाओं में पूछे गए ‘सामान्य विज्ञान’ के 15 सवाल, अभी पढ़ें

प्रतियोगी परीक्षाओ से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Exit mobile version