SSC GD Constable Exam 2021: जीडी कांस्टेबल परीक्षा मे शामिल होने जा रहे है तो, ये सवाल जरूर पढ़ लें
SSC GD Constable exam 2021 Expected Questions: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल की लिखित परीक्षाएं ली जा रही है। एग्जाम 16 नवंबर से शुरू हुए हैं और 15 दिसंबर तक जारी रहेंगे, अभी तक कई सिफ्टो में परीक्षाएं ली जा चुकी है एवं अभी कई और डेट्स पर एग्जाम होने बाकी है। अलग-अलग शिफ़्टों में आयोजित की जा रही ऑनलाइन SSC GD परीक्षा में किसी शिफ्ट में सरल तो किसी शिफ्ट में कठिन प्रश्न पूछे जा रहे हैं। इसीलिए एग्जाम होने के बाद नॉर्मलाइज्ड स्कोर, कट ऑफ और रिजल्ट जारी किया जाएगा। यदि आप परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां दिए गए संभावित सभा आपको जरुर पढ़ लेना चाहिए।
आपको बता दें कि लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार को फिजिकल टेस्ट में शामिल किया जाएगा जोकि वर्ष 2022 के चौथे क्वार्टर में आयोजित हो सकता है हालांकि यह डेट्स संभावित है मगर संभावना है की इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा हेतु सामान्य ज्ञान के संभावित प्रश्न- SSC GD Constable Exam 2021 General Knowledge & General Awareness Expected MCQ’s
Q.1 अशोक के शिलालेख किस लिपि में खुदे हुए हैं
(a) मगधी
(b) ब्राम्ही
(c) पालि
(d) देवनागरी
Ans- (b)
Q.2 लिखित में से कौन सा एक बुरा ऊष्मा परिचालक है ?
(a)एलुमिनियम
(b) चांदी
(c) शीशा
(d) तांबा
Ans-(c)
Q.3 धर्म का संरक्षक कुषाण शासक कौन था ?
(a) कौटिल्य
(b) अशोक
(c) विक्रमादित्य