Site icon Education Gyan

SSC GD Constable 2021: परीक्षा मे पूछे गए सामान्य विज्ञान के सवाल, क्या आपको पता है इनके जवाब ?

SSC constable GD Exam 2021 (Science Questions asked in SSC GD exam): कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा भारतीय अर्धसैनिक बलों के 25,271 नए कॉन्स्टेबल (GD) पदों पर भर्ती के लिए SSC द्वारा कांस्टेबल जनरल ड्यूटि परीक्षा 2021 का आयोजन किया जा रहा है, इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे, यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो आपको परीक्षा मे पूछे जा रहे सवालो की जानकारी होना जरूरी है ताकि आप परीक्षा मे पूछे जा रहे सवालो के आधार बेहतर तैयारी कर सके। यहाँ हम एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा मे हुए अभ्यर्थियो द्वारा हमे बताए गए सामान्य विज्ञान के सवाल शेअर कर रहे है।

आपको बता दें कि: SSC GD की परीक्षा 16 नवंबर से शुरू हो गई है और 15 दिसंबर 2021 तक चलेंगी। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित इस ऑनलाइन परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं, इस परीक्षा में माइनस मार्किंग भी है, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए .25 अंक काट लिए जाएंगे।

परीक्षा मे सामान्य विज्ञान के इन टोपिक्स से पूछे जा रहे है ज्यादा प्रश्न-

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2 शिफ़्टों में आयोजित की जा रही है इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान सेक्शन के अंतर्गत विज्ञान के अनेक सवाल पूछे जा रहे हैं। परीक्षा में पूछे जा रहे सामान्य विज्ञान के इन सवालों का पैटर्न लगभग समान है अगर बात करें हम कुछ कॉमन टॉपिक्स जो परीक्षा में नियमित रूप से पूछे जा रहे हैं तो वे इस प्रकार है- विटामिन की कमी से होने वाले रोग, विभिन्न मात्रक से संबंधित सवाल, विभिन्न विटामिनों के रासायनिक नाम,  धातु अधातु, जंतु विज्ञान से संबंधित प्रश्न आदि। नीचे हमने 25 नवंबर से 28 नवंबर तक विभिन्न सिफ्टों में पूछे गए स्मृति आधारित सामान्य विज्ञान के प्रश्न शेयर किए हैं ।

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा मे 25 से 28 नवम्बर तक पूछे गए सामान्य विज्ञान के सवाल— Science Questions Asked in SSC GD exam

Q.1 प्रोटीन की मूल इकाई क्या है ?

Ans- अमीनो ऐसिट

Q.2 विटामिन E का रासायनिक नाम क्या है ?

Ans- Tocopherol

Q.3 विटामिन ए का रासायनिक नाम क्या है ?

Ans-रेटिनॉल

Q.4 मानव शरीर में प्रवेश करने वाले कीटाणुओं के खिलाफ रक्त का कौन सा घटक लड़ता है ?

Ans-सफेद रक्त कोशिकाएं

Q.5 शरीर में किस हार्मोन की कमी के कारण घेंघा रोग होता है ?

Ans-थायरॉक्सिन

Q.6 मनुष्य में किस विटामिन की कमी से वेरी-वेरी होता है

Ans-विटामिन b1

Q.7 मानव शरीर में नाइट्रोजनी अपशिष्ट को हटाने के लिए कौन सा अंग जिम्मेदार है

Ans- गुर्दा

Q.8 संवेग का एस आई मात्रक क्या है

Ans- kgm/sec

Q.9 बेहद कम घनत्व वाली गैस को बहुत ही कम तापमान पर ठंडा करने पर बने पदार्थ की अवस्था को क्या कहते हैं ?

Ans-बोस आइंस्टीन संघनन

Q.10 मानव श्वसन तंत्र का कौन सा हिस्सा गैसों के आदान-प्रदान के लिए स्थान प्रदान करता है ?

Ans- कूपिका ( Alveoli)

Q.11 लोहे में जंग लगने के लिए किस का होना आवश्यक है ?

Ans -ऑक्सीजन

Q.12 एक अम्ल और क्षार के बीच प्रतिक्रिया को किस रूप में जाना जाता है ?

Ans- निष्प्रभावीकरण

Q.13 टाइफाइड किसके कारण होता है ?

Ans-जीवाणु

Q.14 सबसे भारी धातु कौन सी है ?

Ans-ओसमियम

Q.15 जल की बूंद किसके कारण गोल होती है ?

Ans-पृष्ठ तनाव

Q.16 रतौंधी किस विटामिन की कमी के कारण होता है ?

Ans-विटामिन

Q.17 दही के खट्टे होने का क्या कारण है ?

Ans-लैक्टिक अम्ल

Q.18 वायु की आद्रता किस पैमाने द्वारा मापी जाती है ?

Ans- हाइग्रोमीटर

Q.19 रेडियोधर्मिता मापी जा सकती है ?

Ans- गीगर काउंटर

Q.20 पत्ते का संबंध क्लोरोफिल से है तो रक्त का संबंध किससे होगा ?

Ans- हिमोग्लोबिन

Q.21 मोतियाबिंद आंख से संबंधित है तो निमोनिया किस से संबंधित है ?

Ans- फेफड़ा

Q.22 मलेरिया नामक रोग किस मच्छर के काटने से होता है?

Ans- मादा एनाफिलीज मच्छर

ये भी पढ़ें…

GI Tags 2021- All Geographical Indications Tags

List of Indian Ambassadors abroad 2021

सीटीईटी सहित सभी TET परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Follow us on- Facebook

Join us on- Telegram

Exit mobile version