RRB Group D Science Model Questions: 1.03 लाख पदों पर भर्ती परीक्षा जल्द, विज्ञान के इन सवालों का उत्तर देकर जाँचें अपनी तैयारी
RRB Group D Science MCQ: रेलवे में सरकारी नौकरी हासिल करने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जल्द ही आरआरबी ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी. यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे है तो इस आर्टिकल में दी गई जानकरी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
यहाँ हम रेलवे भर्ती परीक्षा में विज्ञान विषय के एक महत्वपूर्ण टॉपिक विज्ञान (General Science Important questions for RRB Group D Exam 2022) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन करेंगे, ये सवाल रेल्वे परीक्षाओं में कई बार पूछे जा चुके है ऐसे में अभ्यर्थीयो को इन सवालों के एक नज़र जरूर पढ़ लेना चाहिए।
रेलवे भर्ती परीक्षा में पूछे जाएँगे विज्ञान के ऐसे सवाल- Science Model Questions for RRB GROUP D Exam 2022
1. प्रोटीन संश्लेषण के लिए अनिवार्य गैस कौन-सी है? Which is the essential gas for protein synthesis?
a) N₂
b) H₂
c) 0₂
d) CH,
Ans.a
2. टीनिया क्या है? / What is tinea?
a) हड्डी/bone
b) फीताकृमि/tapeworm
c) मस्तिष्क/ brain
d) यकृत का भाग/ part of liver
Ans.b
3. पाँच जगत का वर्गिकरण किसने किया था?/Who had classified the five worlds?
a) व्हिट्टेकर/ Whittaker
b) डार्विन/ Darwin
c) अरस्तू/ Aristotle