UPSSSC PET Science MCQ in Hindi: 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाली प्रारंभिक आहर्ता परीक्षा जो कि उत्तर प्रदेश के समूह ‘ग’ के लिए अनिवार्य है, जिसमे इस वर्ष आवेदकों की संख्या मे रिकॉर्ड तोड़ इजाफा हुआ है इस साल 37 लाख अभ्यर्थियों ने पीईटी परीक्षा के लिए आवेदन दिए हैं। अगर आप भी इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले हैं तो आपको परीक्षा के सिलेबस को समय रहते पूर्ण कर लेना चाहिए ताकि समय से रिवीजन किया जा सके।
इसी को ध्यान में रखते हुए हम टीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए रोजाना परीक्षा के पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करा रहे हैं इसी श्रंखला में आज हमने अभ्यर्थियों के लिए विज्ञान से जुड़े बेहद रोचक सवाल दिए हुए है। जिनके अध्ययन से आपको परीक्षा मे बेहतर तैयारी मे सहयोग प्राप्त होगा, अतः इन सवालों को अपनी बेहतर तैयारी के लिए एक नजर अवश्य पढ़े।
विज्ञान के ऐसे संभावित सवाल परीक्षा मे पूछे जा सकते है, अभी पढ़े- Science Expected Questions For PET Exam 2022
1. एथिल एल्कोहल में निम्न को मिलाकर पीने के अयोग्य बनाया जाता है –
(a) पोटेशियम साइनाइड
(b) मेथेनॉल एवं पिरीडीन
(c) एसिटिक अम्ल एवं पिरीडीन
(d) नैपथेलीन
Ans- b
2. निम्न में से कौन सुमेलित है –
सूची-I सूची-II
(A) बायोगैस कीटनाशी
(B) इलेक्ट्रो कार्डियाग्राफी हृदय विकार
(C) डी. डी. टी. गोवर
(D) निकोटिन तम्बाकू
कूट:
(a) A, B एवं D
(b) B, C एवं D
(c) B एवं C
(d) B एवं D
Ans- d
3. निम्नलिखित में से कौन-सा रसायन फल पकाने में सहायता करता है?
(a) एथेफॉन
(b) एट्रालिन
(c) आइसोप्रोटूरॉन
(d) मैलेथियान
Ans- a
4. हाइड्रोकार्बनों के अणुभारों के बढ़ते अनुक्रम के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा सही क्रम है?
(a) मेथेन, एथेन, प्रोपेन और ब्यूटेन
(b) प्रोपेन, ब्यूटेन, एथेन और मेथेन
(c) ब्यूटेन, एथेन, प्रोपेन और मेथेन
(d) ब्यूटेन, प्रोपेन, एथेन और मेथेन
Ans- d
5. शहद का प्रमुख घटक है –
(a) ग्लूकोस (द्राक्षशर्करा)
(b) सुक्रोस (इक्षुशर्करा )
(c) माल्टोस (यवशर्करा )
(d) फ्रक्टोस (फलशर्करा )
Ans- d
6. एस्पिरिन है –
(a) प्रतिजैविक
(b) एण्टीपायरेटिक
(c) शमक
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Ans- b
7. प्राचीन काल में दही जमाने की प्रक्रिया में निम्न जीव की आवश्यकता होती है
(a) जीवाणु
(b) विषाणु
(c) कवक
(d) प्रोटोजोवा
Ans- a
8. निम्नलिखित कार्बनिक पदार्थों में से कौन-सा प्रकृति में सर्वाधिक प्रचुरता में पाया जाता है?
(a) ग्लूकोस
(b) सेल्सूलोस
(c) फ्रक्टोस
(d) सुक्रोस
Ans- b
9. रडेन्टीसाइड वह रासायन है जिसका प्रयोग किया जाता है, नियंत्रण करने के लिए:-
(a) चमगादड़ों का
(b) बंदरों का
(c) चूहों का
(d) खरगोशों का
Ans- c
10. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
सूची-I सूची-II
A. लेक्टिक अम्ल 1. नींबू
B. एसीटिक अम्ल 2. दुर्गन्धयुक्त मक्खन
C. साइट्रिक अम्ल 3. दूध
D. ब्यूटाइरिक अम्ल 4. सिरका
कूट:
A B C D
(a) 1 4 3 2
(b) 3 1 4 2
(c) 2 3 4 1
(d) 3 4 1 2
Ans- d
11.फोटोग्राफी में कौन-सा अम्ल प्रयोग किया जाता है –
(a) फॉर्मिक अम्ल
(b) ऑक्जेलिक अम्ल
(c) साइट्रिक अम्ल
(d) एसीटिक अम्ल
Ans- b
12. प्रमुख वायु प्रदूषक का एक उदाहरण है –
(a) ऑक्सीजन
(b) हीलियम
(c) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(d) कार्बन डाईऑक्साइड
Ans- c
13. माचिस बनाने में निम्न मुख्य वस्तुओं (एलीमेंट्स) में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) ग्रेफाइट
(b) फॉस्फोरस
(c) सिलिकॉन
(d) सोडियम
Ans- b
14. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
सूची-I सूची-II
A. मॉरफीन 1. एंटीसेप्टिक
B. सोडियम 2. मिश्रधातु
C. बोरिक अम्ल 3. ऐनालजेसिक
D. जर्मन सिल्वर 4. किरोसिन तेल
कूट:
A B C D
(a) 4 3 1 2
(b) 2 4 3 1
(c) 3 1 4 2
(d) 3 4 1 2
Ans- d
15. पराध्वनिक जेट प्रदूषण पैदा करता है, पतला करके –
(a) O3 परत को
(b) O2 परत को
(c) SO2 परत को
(d) CO2 परत को
Ans- a
Read More
- RPF Constable 2024: कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के रिक्त पदों के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन
- UPSC CMS Recruitment 2024:यूपीएससी सीएमएस ने जारी किया आवेदन पत्र, जाने लास्ट डेट
- JKSSB Junior Assistant 2024:जूनियर असिस्टेंट टाइपिंग टेस्ट के एडमिट कार्ड किए गए जारी,
- SSC CHSL 2024:एसएससी ने सीएचएसएल 10+2 का जारी किया नोटिफिकेशन
- RRB Recruitment 2024 Notification: रेलवे भर्ती बोर्ड ने टेक्नीशियन के लिए किया जारी नोटिफिकेशन