UPSSSC PET EXAM 2022: विज्ञान के यह सवाल प्रारंभिक परीक्षा में आपको बेहतर परिणाम दिलाएंगे, अवश्य पढ़ें
UPSSSC PET Science MCQ in Hindi: 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाली प्रारंभिक आहर्ता परीक्षा जो कि उत्तर प्रदेश के समूह ‘ग’ के लिए अनिवार्य है, जिसमे इस वर्ष आवेदकों की संख्या मे रिकॉर्ड तोड़ इजाफा हुआ है इस साल 37 लाख अभ्यर्थियों ने पीईटी परीक्षा के लिए आवेदन दिए हैं। अगर आप भी इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले हैं तो आपको परीक्षा के सिलेबस को समय रहते पूर्ण कर लेना चाहिए ताकि समय से रिवीजन किया जा सके।
इसी को ध्यान में रखते हुए हम टीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए रोजाना परीक्षा के पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करा रहे हैं इसी श्रंखला में आज हमने अभ्यर्थियों के लिए विज्ञान से जुड़े बेहद रोचक सवाल दिए हुए है। जिनके अध्ययन से आपको परीक्षा मे बेहतर तैयारी मे सहयोग प्राप्त होगा, अतः इन सवालों को अपनी बेहतर तैयारी के लिए एक नजर अवश्य पढ़े।
विज्ञान के ऐसे संभावित सवाल परीक्षा मे पूछे जा सकते है, अभी पढ़े- Science Expected Questions For PET Exam 2022
1. एथिल एल्कोहल में निम्न को मिलाकर पीने के अयोग्य बनाया जाता है –
(a) पोटेशियम साइनाइड
(b) मेथेनॉल एवं पिरीडीन
(c) एसिटिक अम्ल एवं पिरीडीन
(d) नैपथेलीन
Ans- b
2. निम्न में से कौन सुमेलित है –
सूची-I सूची-II
(A) बायोगैस कीटनाशी
(B) इलेक्ट्रो कार्डियाग्राफी हृदय विकार
(C) डी. डी. टी. गोवर
(D) निकोटिन तम्बाकू
कूट:
(a) A, B एवं D
(b) B, C एवं D
(c) B एवं C