Connect with us

Schools

MP Board Exam 2021-22: क्या इस बार भी जारी होगा ऑप्शनल रिजल्ट? यहाँ देखें! कक्षा 10वी/12वी एग्ज़ाम अप्डेट

Published

on

Advertisement

भोपाल | MP Board Exam 2021-22 New Update: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board of secondary Education) इस बार कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का ऑप्शनल रिजल्ट जारी कर सकता है. बताया जा रहा है, कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच MP बोर्ड द्वारा ऑप्शनल रिजल्ट जारी करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. दरअसल हाल ही में बोर्ड द्वारा सभी स्कूलों से कक्षा नौवीं व दसवीं की तिमाही, छमाही और प्री बोर्ड परीक्षा के नतीजे पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं. कोरोना लहर के चलते परीक्षा न होने की स्थिति में इस डाटा के आधार पर ही रिजल्ट जारी किया जाएगा.

सभी स्कूलों से मांगा गया है डाटा

 MP बोर्ड ने सभी स्कूलों को दिशा निर्देश जारी करते हुए कक्षा 9वी से 12वीं के सभी स्टूडेंट के परीक्षा परिणाम 15 जनवरी तक पोर्टल पर अपलोड करने के लिए कहा गया है. निर्देश में उन स्टूडेंट्स की लिस्ट भी देने को कहा गया है जिन्होंने स्कूल छोड़ दिया है. स्टूडेंट्स डाटा से संबंधित सभी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in  पर प्राप्त कर सकते हैं.

बोर्ड द्वारा जारी किया जा चुका है एग्जाम कैलेंडर

MP बोर्ड द्वारा हाल ही में 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा की जा चुकी है दसवीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम 18 फरवरी से 10 मार्च और 12वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम 17 फरवरी से 12 मार्च के दौरान सुबह 10 से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित किए जाएंगे जबकि प्रैक्टिकल एग्जाम 12 से 25 मार्च तक  होंगे. 

Advertisement

इस साल 17 लाख स्टूडेंट्स देंगे बोर्ड एग्जाम

इस साल मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 17 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगे हालांकि बोर्ड द्वारा परीक्षा तिथियों का ऐलान कर दिया गया है परंतु  फरवरी और मार्च माह में कोरोना की स्थिति देखते हुए  परीक्षा आयोजित करने या ना करने का निर्णय लिया जाएगा. हाल ही में मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस ओमीक्रोन के केस तेजी से बढ़ रहे हैं जिसके तहत प्रदेश सरकार द्वारा कई जगह नाईट कर्फ्यू लगाया गया है ऐसे में यदि स्थिति में सुधार नहीं होता है तो बोर्ड द्वारा ऑप्शनल रिजल्ट जारी किया जा सकता है.

15 जनवरी तक एग्जाम फॉर्म में किया जा सकेगा संशोधन

 जिन स्टूडेंट्स ने कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किए हैं अगर किसी स्टूडेंट्स ने एग्जाम फॉर्म में गलती कर दी है तो वह 15 जनवरी 2022 तक मॉडिफिकेशन कर सकते हैं इसके बाद अभ्यर्थियों को सुधार का मौका नहीं मिलेगा

कब तक जारी होंगे एडमिट कार्ड

 नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार बोर्ड द्वारा परीक्षा के एडमिट कार्ड जनवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह तक जारी किए जा सकते हैं अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड एमपी बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किए जा सकेंगे अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी को ऑफिशल वेबसाइट विजिट करते रहना चाहिए

Advertisement

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Schools

KVS Admission 2024: जाने कब और कैसे करवाए अपने बच्चे का केंद्रीय विद्यालय में दाखिला?

Published

on

By

Advertisement

आज के इस दौर में जहां महंगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। वहीं अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए उन्हें अच्छे स्कूल में दाखिल करवाना मुश्किल है ऐसे में पेरेंट्स जो अपने बच्चों का एडमिशन बड़े प्राइवेट स्कूलों में करवाना चाहते हैं,वह नहीं करवा पाते हैं। परंतु केंद्र सरकार द्वारा संचालित किए जाने वाले केंद्रीय विद्यालयों में महंगे प्राइवेट स्कूलों की तरह ही अच्छी शिक्षा तथा सुविधा दी जाती हैं। ऐसे में यदि आप भी ही अपने बच्चों का दाखिला केंद्रीय विद्यालय में करने की सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन की विस्तृत जानकारी देंगे। 

KVS Admission Process 2024-25: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन प्रक्रिया

केंद्र सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय स्कूल जो कि अच्छी शिक्षा के लिए जाने जाते हैं। देशभर में संचालित केंद्रीय स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया अप्रैल माह से की जाती है। KVS की फीस अन्य प्राइवेट स्कूलों से बहुत कम तथा शिक्षा बहुत अच्छी होती है इसलिए केंद्रीय विद्यालय बेहतर शिक्षा, एक्स्ट्रा करीकुलम एक्टिविटी तथा कम फीस के लिए जाना जाता है। KVS स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन इसकी ऑफिशल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। 

केंद्रीय विद्यालय संगठन में एडमिशन को लेकर काफी सख्त नियम होते हैं जिनका पालन करना अनिवार्य होता है KVS स्कूलों को सर्वश्रेष्ठ सरकारी स्कूलों की लिस्ट में शामिल किया गया है इन स्कूलों में स्टूडेंट को 1 से लेकर11 तक की कक्षा में एडमिशन एज लिमिट के अनुसार किया जाता है यह एज लिमिट इस प्रकार है, 

Advertisement

केंद्रीय विद्यालय मे एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज: Documents Required for Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25

  • – जन्म प्रमाण पत्र या जन्मतिथि का प्रमाण
  • – बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटो
  • – निवास प्रमाण
  • – एससी / एसटी / ओबीसी प्रमाण पत्र
  • – ईडब्ल्यूएस/बीपीएल प्रमाणपत्र
  • – सिंगल गर्ल चाइल्ड के मामले में एक हलफनामा

Age Limit For KVS Admission 2024-25 :

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए केंद्र सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा बनाए गएकुछ नियमों का पालन करना होता है स्टूडेंट को क्लास 1 से लेकर 11 तक में एडमिशन के लिए एज लिमिट इस प्रकार होनी चाहिए।  

KVS Class 1 Age Limit:

कक्षा वन में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की एज लिमिट 8 साल से कम होना चाहिए। 

KVS Class 2 Age Limit:

कक्षा 2 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की एज लिमिट7 साल और 9 साल से कम होना चाहिए। 

KVS Class 3 Age Limit:

कक्षा 3 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की एज लिमिट 7 साल और 9 साल से कम होना चाहिए। 

KVS Class 4 Age Limit:

कक्षा 4 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की एज लिमिट 8 साल और 10 साल से कम होना चाहिए। 

KVS Class 5 Age Limit:

कक्षा 5 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की एज लिमिट 9 साल और 11 साल से कम होना चाहिए। 

KVS Class 6 Age Limit:

कक्षा 6 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की एज लिमिट 10 साल और 12 साल से कम होना चाहिए। 

KVS Class 7 Age Limit:

कक्षा 7 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की एज लिमिट 11 साल और 13 साल से कम होना चाहिए। 

KVS Class 8 Age Limit:

कक्षा 8 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की एज लिमिट 12 साल और 14 साल से कम होना चाहिए। 

KVS Class 9 Age Limit:

कक्षा 9 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की एज लिमिट 13 साल और 15 साल से कम होना चाहिए। 

KVS Class 10 Age Limit:

कक्षा 10 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की एज लिमिट 14 साल और 15 साल से कम होना चाहिए। 

KVS Class 11 Age Limit:

कक्षा 10 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की एज लिमिट नहीं है स्टूडेंट को इस साल दसवीं पास होना चाहिए।  

श्रेणीएज लिमिट
कक्षा 18 साल और उससे कम
कक्षा 27 साल और 9 साल से कम
कक्षा 37 साल और 9 साल से कम
कक्षा 48 साल और 10 साल से कम
कक्षा 59 साल और 11 साल से कम
कक्षा 610 साल और 12 साल से कम
कक्षा 711 साल और 13 साल से कम
कक्षा 812 साल और 14 साल से कम
कक्षा 913 साल और 15 साल से कम
कक्षा 1014 साल और 15 साल से कम
कक्षा 11सीमा नहीं, लेकिन दसवीं कक्षा में पास होना चाहि

Advertisement

Advertisement
Continue Reading

Schools

Top 10 Kindergarten Graduation Quotes 2023

Published

on

By

Advertisement

Kindergarten Graduation Quotes: Congratulations, Dear parents and loved ones! Your little preschool graduate has traversed an incredible journey, and now, it’s time to rejoice in the momentous occasion of graduation. This milestone in education is not just a mere event; it’s a testament to the remarkable growth and achievements of our young ones. As we celebrate their kindergarten graduation, we are filled with pride, witnessing the fruits of their hard work and dedication throughout the year.

So let us join together to send our heartfelt best wishes to these young achievers for completing their first year of school. This celebration is to be noticed, as it Symbolizes the beginning of a promising future where possibilities are boundless, and dreams know no bounds. Here’s to our beloved kindergarten graduates – may they continue to soar, making us proud every step of the way!

Best Kindergarten Graduation Quotes: “kindergarden congratulations kindergarten graduation quotes “

  • Kindergarten graduation marks the end of an enchanting chapter and the beginning of new adventures.
  • Tiny hands in graduation caps, ready to embrace the world with wonder and curiosity.
  • Today, we celebrate the leaders, thinkers, and dreamers of tomorrow.
  • Celebrating our little graduates who’ve bloomed like flowers in the garden of learning.
  • Kindergarten graduation: a sweet farewell to innocence, welcoming a world of growth.
  • Proud parents watch as their little ones take their first step towards a bright future.
  • Graduation caps in vibrant colors symbolize the diverse talents of our young graduates.
  • From finger-painting to ABCs, they’ve grown into confident learners before our eyes.
  • Cheers and applause fill the air as these young stars shine on their special day.
  • Kindergarten graduation – a milestone of laughter, friendships, and endless possibilities.

As we reach the end of our journey through the “Top 10 Kindergarten Graduation Quotes 2023,” we are reminded of this milestone’s immense joy and significance for our young graduates. These inspiring quotes encapsulate the essence of childhood wonder, innocence, and limitless potential, reflecting the heartwarming moments shared in the classroom and beyond.

Advertisement
Advertisement

Continue Reading

Schools

Is Sophomore Year Harder Than Freshman? Tips for Surviving Your Second Year of College

Published

on

By

Advertisement

Is sophomore year harder than freshman? It’s a question that many students ask themselves as they prepare to embark on their second year of college. After all, freshman year is often touted as the most challenging year of college. But is it true that sophomore year is easier? In this article, we’ll explore the ins and outs of sophomore year to determine whether it’s harder than freshman year.

What is Sophomore Year?

Sophomore year is the second year of college. During this year, students are familiar with college life and have a better understanding of what to expect. They are more comfortable with the campus, have established relationships with professors, and have made friends with other students. Sophomore year is when students explore their interests and passions more deeply, taking specialized courses in their chosen fields.

Is Sophomore Year Harder Than Freshman Year?

The answer to this question is not as simple as a yes or no. Sophomore year and freshman year both have their unique challenges. However, there are several reasons why sophomore year can be more difficult than freshman year.

Advertisement
  1. More Specialized Courses: During sophomore year, students typically begin taking courses more focused on their major. These courses can be more challenging and require more work than general education courses students take during their freshman year.
  2. Higher Expectations: Professors expect more from sophomore students because they are no longer new to college. They assume that students better understand the expectations and demands of college life.
  3. Less Structure: Freshman year often involves a lot of structure, such as mandatory meetings and study sessions. Sophomore year, on the other hand, is often less structured, which can make it more challenging for some students to stay on track.
  4. Career Planning: During sophomore year, students begin to think more seriously about their career paths. This can be a source of stress and anxiety as students try to figure out what they want to do after graduation.

Tips for Surviving Sophomore Year

While sophomore year can be challenging, there are several things that students can do to make it easier:

  1. Stay Organized: With less structure, staying on top of assignments and deadlines is important. Use a planner or calendar to keep track of important dates and to-do lists.
  2. Seek Help When Needed: Be bold and ask for help if you’re struggling. Professors, advisors, and tutors can provide support and assistance.
  3. Get Involved: Join clubs or organizations that align with your interests. This can help you make new friends and provide a sense of community.
  4. Take Care of Yourself: Self-care is important for managing stress and staying healthy. Get enough sleep, exercise regularly, and eat a balanced diet.

sophomore year can be more challenging than freshman year. However, students can thrive during their second year of college with the right mindset and strategies. By staying organized, seeking help when needed, getting involved, and taking care of themselves, students can make the most of their sophomore year and set themselves up for success in the future.

Advertisement

Continue Reading

Trending