SSC CHSL 2020-21: आयोग ने जारी किया SSC CHSL टियर-1 परीक्षा का संशोधित परिणाम, ऐसे करे चेक
SSC CHSL 2020 Revised Result Tier-I Exam: कर्मचारी कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा CHSL 2020 परीक्षा टियर-1 के संशोधित परिणाम जारी किए गए हैं. आयोग द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी गई है कि 27-10-2021 को जारी किए गए SSC CHSL Tier-1 परीक्षा परिणाम में 45,429 उम्मीदवार Tier-2 परीक्षा के लिए चयनित किए गए थे। दिनांक 10-08-2021 को तीसरी शिफ्ट में आयोजित परीक्षा की आंसर की में गलतियां पाए जाने पर SSC द्वारा रिवाइज्ड आंसर की जारी की गई जिसमें 156 उम्मीदवारों का रिजल्ट रिवाइज्ड किया गया है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं.
आपको बता दें कि एसएससी द्वारा चयनित और गैर चयनित उम्मीदवारों के रिवाइज्ड नंबर 14 जनवरी से 31 जनवरी 2022 के बीच ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.
How to Check Tier 1 Revised Result
- उम्मीदवारों को कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट – ssc.nic.in पर जाना होगा ।
- होमपेज पर, उस अधिसूचना पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, ‘Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination, 2020 -Declaration of revised result of Tier-I for appearing in Tier-II (Descriptive Paper).
- वैकल्पिक रूप से, उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल 2020-21 परीक्षा के टियर 1 संशोधित परिणाम के लिए यहां दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक कर सकते हैं ।
- एक नया पेज खुलेगा जहां आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं और कट ऑफ कर सकते हैं।
- यदि आवश्यक हो तो आप इसकी एक प्रति डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकते हैं।
संशोधित कट-ऑफ अंक और के टियर- II में उपस्थित होने के लिए शॉर्ट-लिस्ट किए गए उम्मीदवारों की संख्या सीएचएसएल परीक्षा 2020 इस प्रकार है: SSC CHSL 2020 Revised Result CUT OFF
Category | Revised Cut off |
UR | 141.88710 |
SC | 114.16235 |
ST | 108.88518 |
OBC | 139.42190 |
EWS | 117.59855 |
ESM | 72.06370 |
ये भी पढ़ें-
प्रतियोगी परीक्षाओ से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।