REET 2022 Sanskrit Teaching Method MCQ: संस्कृत की शिक्षण विधियां से जुड़े 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए!
Sanskrit Teaching Method MCQ for REET: राजस्थान में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के बीच राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा काफी लोकप्रिय है प्रदेश के युवा इस परीक्षा की तैयारी काफी डीप लेवल पर करते हैं इस वर्ष इस परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया जाना है जिसके आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू हो चुकी है जो कि 18 मई तक चलेंगी यदि आप भी इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं तो परीक्षा के सिलेबस को ध्यान में रखते हुए अभी से तैयारियां शुरु कर देनी चाहिए इस आर्टिकल में हम संस्कृत शिक्षण विधियों पर आधारित सवालों को आपके लिए लेकर आए हैं जिनसे परीक्षा में एक-दो सवाल आपको देखने को मिल सकते हैं इसलिए इन्हें एक नजर जरूर पढ़ें.
एग्जाम पैटर्न पर आधारित संस्कृत शिक्षण विधियों के इन महत्वपूर्ण सवालों का अभ्यास जरूर करें—MCQ on Sanskrit Teaching Method for REET 2022
1.पठनकौशलस्य विधिः वर्तते
(a) अक्षरविधिः
(b) शैक्षिक भ्रमणविधिः
(c) कथनविधिः
(d) अभिव्यक्तिविधिः
Ans. a
2.प्रस्तावना विषयोपस्थानम् तुलना – सामान्यीकरणम् प्रयोगश्च एषां पंचपदी केन प्रस्तुतः ?
(a) वी.पी. बोकीलेन
(b) हरबार्टीयेन
(c) वाल्टरेण
(d) न केनापि
Ans.b
3.यस्मिन् काव्यविधै शिक्षकः पूर्व शब्दानां व्याख्यां करोति, ततः परं श्लोकस्य अर्थ कथयति सः विधिः केन नाम्ना कथितः?
(a) दण्डान्वयविधिः
(b) खण्डान्वयविधिः
(c) व्याख्याविधिः
(d) गीतविधिः