CTET 2022 Sanskrit PYQ MCQ: संस्कृत पेडागोजी के ऐसे सवाल जो पिछली CTET परीक्षा में पूछे जा चुके हैं, एक नजर जरूर पढ़ें!
Sanskrit Pedagogy PYQ for CTET: शिक्षण के क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं के बीच सबसे लोकप्रिय शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक CTET का आयोजन सीबीएसई के द्वारा वर्ष में दो बार किया जाता है जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी सम्मिलित होते हैं बता दें कि यह एक शिक्षक पात्रता परीक्षा है और किसी भी केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए इस परीक्षा का क्वालीफाय होना अनिवार्य है यदि आप भी KVS और NVS जैसे केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक बनने के इच्छुक हैं तो आपको सीटीईटी परीक्षा की तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए, इस आर्टिकल में हम संस्कृत पेडगॉजी के विगत वर्षों में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकलन लेकर आए हैं, जिन्हें हल करके आप परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का पैटर्न समझ सकते हैं इसलिए इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेवे.
सीटेट परीक्षा के विगत वर्षों में पूछे गए इन महत्वपूर्ण सवालों को हल कर, जाने! अपना स्कोर—Sanskrit Pedagogy PYQ for CTET 2022
1. षष्ठकक्षायाः आंग्लपाठ्यपुस्तके वर्षाजलसंरक्षणोपरि एकः पाठः अस्ति। पाठस्य आरम्भात् पूर्व शिक्षक छात्रान् लेखितुं निर्दिशति यत् एतस्मिन् विषये ते किं किं जानन्ति किं किं च ज्ञातुम् इच्छन्ति इति । अथ पाठं पठित्वा छात्राः यत् ज्ञातवन्तः तत् लिखन्ति । एवंप्रकारकः पठनविधिः किं कथ्यते?
(a) अक्षरश: बोध: (Literal Comprehension)
(b) मेटाकॉग्निशन (Metacognition )
(c) के-डब्लू-एल विधि (K-W-L Strategy )
(d) प्रतिदानविधिः (Reciprocal Strategy )
Ans : (c)
2. कक्षायां छात्राणां कृते कवितावाचनस्य प्रमुखं प्रयोजनम्
(a) कवितां प्रति स्वप्रतिक्रियाप्रदर्शनम्
(b) साहित्यिकविचाराणाम् अवगमनम्
(c) बिम्बचित्रस्य (imagery) अन्त्यानुप्रासस्य (rhyme) अवगमनम्
(d) कवेः ऐतिहासिकपृष्ठभूमेः परिज्ञानम्
Ans: (a)
3. सप्तमकक्षायाः छात्रः कथयति यत् सः तस्य मित्रेण सह शब्दवर्गसमस्या (Crossword puzzle) खेल-माध्यमेन आनन्दम् अनुभवति याकिञ्चित् अधिकः दक्षः, येन कारणेन तस्य कौशलज्ञाने वृद्धिः भवेत्। एतेन कस्य शिक्षणमनोवैज्ञानिकस्य (Education psychologist) मन्तव्यं दृश्यते ?
(a) स्किन्नर (Skinner)
(c) वायगोत्स्की (Vygotsky)
(d) गार्डनर (Gardner )
(b) पियाजे (Piaget)