RRB NTPC CBT-2 Exam 2022: (General Awareness MCQ for RRB NTPC CBT-2) भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आरआरबी एनटीपीसी CBT-1 परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट 30 मार्च को जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी CBT-2 परीक्षा में शामिल होंगे. नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार CBT-2 परीक्षा अगले महीने यानी मई में प्रारंभ हो जाएगी, ऐसे में देखा जाए तो अभ्यर्थियों के पास CBT-2 परीक्षा की तैयारी के लिए लगभग 1 माह से कम समय शेष रह गया है. इस परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थी को सही रणनीति के साथ पढ़ाई करना बहुत आवश्यक है. आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-2 परीक्षा में जनरल अवेयरनेस सेक्शन से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे. इस आर्टिकल में आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा हेतु परीक्षा के पैटर्न के आधार पर जनरल अवेयरनेस के संभावित सवाल शेयर किए गए हैं जो की परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है.
रेल्वे एनटीपीसी परीक्षा में पूछे जा सकते है ये प्रश्न- General Awareness MCQ for RRB NTPC CBT-2 Exam 2022
सार्वजनिक क्षेत्र के पीएसई (PSEs) का कुछ हिस्सा बेचकर सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के निजीकरण की प्रक्रिया को किस नाम से जाना जाता है?
(A) आधुनिकीकरण (Modernisation)
(B) विनिवेश (Disinvestment)
(C) आउटसोर्सिंग (Outsourcing)
(D) व्यावसायीकरण (Commercialisation)
Ans- B
व्याख्या- सार्वजनिक क्षेत्र के पीएसई का कुछ हिस्सा बेचकर सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के निजीकरण की प्रक्रिया को विनिवेश (Disinvestment) नाम से जाना जाता है। सरकारी क्षेत्र में सरकारी हिस्सेदारी को कम करना ही विनिवेश कहलाता है।
निम्नलिखित में से क्या नाभिकीय ऊर्जा उत्पादन का प्रमुख खतरा है?
(A) ऊर्जा की आवश्यकता
(B) सीमित मात्रा में उपलब्धता
(C) भंडारण और प्रकीर्णन
(D) स्थापना
Ans- C
व्याख्या- नाभिकीय ऊर्जा उत्पादन का प्रमुख खतरा भंडारण और प्रकीर्णन है। नाभिकीय ऊर्जा के हानि निम्न हैं।
(i) परमाणु ईंधन को ठंडा रखने के लिये बहुत ज्यादा मात्रा में पानी उस पर लगातार छोड़ा जाता है, यह पानी परमाणु-प्रदूषित हो जाती है।
(ii) परमाणु विकिरण से अनेक बीमारियाँ फैल रही हैं। यह जटिल
एवं कार्सिनोजेनिक है।
(ii) परमाणु कचरे का निपटान करना काफी कठिन है। नाभिकीय अपशिष्ट को जूल हीटेड सिरैमिक मिक्सर के डब्बे में डालकर जमीन के नीचे 30 वर्षों तक रखा जाता है। इससे नाभिकीय विकिरण को रोका जाता है।
Q. बुकर पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय महिला का नाम निम्नलिखित में से क्या है?
(A) अनीता देसाई
(B) अमृता प्रीतम
(C) सरोजिनी नायडू
(D) अरुंधति रॉय
Ans- D
व्याख्या- बुकर पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय महिला अरुंधति रॉय है। मान बुकर पुरस्कार की शुरूआत 1969 में हुआ था। मान बुकर पुरस्कार साहित्य के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कारों के बाद सबसे बड़ा पुरस्कार माना जाता
Q. सर विलियम जोन्स (Sir William Jones) ने …….. में एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना की थी।
(A) 1854
(B) 1782
(C) 1793
(D) 1784
Ans- D
व्याख्या- सर विलियम जोन्स ने 1784 में एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना की थी।
Q. निम्नलिखित में से किस में जेनेटिक इंजीनियरिंग (genetic engineering) शामिल है?
(A) वैश्वीकरण (Globalisation)
(B) रक्तहीन क्रांति (Bloodless revolution)
(C) हरित क्रांति (Green revolution )
(D) जीन क्रांति (Gene revolution)
Ans- D
व्याख्या- जीन क्रांति में जेनेटिक इंजीनियरिंग शामिल है। अनुवांशिक इंजीनियरिंग की विशेषता निम्न है:
(i) भौतिक रूप से जीनों को एक जीव से निकाल कर दूसरे में डाला जाता है यह पेंटिंग की आवश्यकता को दूर करता है। (ii) इसमें असीमित संभाव्य गुण प्राप्त किये जा सकते हैं।
(iii) यह ज्यादा सटीक होता है एवं इससे वांछित गुण ही प्राप्त होते हैं।
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा स्मारक किंग जॉर्ज पंचम और क्वीन मैरी का भारत में स्वागत करने के लिए बनवाया गया था, जो गुजराती शैली से प्रभावित था?
(A) जलियांवाला बाग
(B) गेटवे ऑफ इंडिया
(D) सूर्य मंदिर
(C) इंडिया गेट
Ans- B
व्याख्या- गेटवे ऑफ इंडिया स्मारक जॉर्ज पंचम और क्वीन मैरी का भारत में स्वागत करने के लिए बनवाया गया था, जो गुजराती शैली से प्रभावित था। गेटवे ऑफ इंडिया की स्थापना 4 दिसम्बर, 1924 को हुआ था।
Q. शर्करा को अल्कोहल में परिवर्तित करने की प्रक्रिया निम्नलिखित में से क्या कहलाती है?
(A) ब्लीचिंग
(C) ऑक्सीकरण
(B) किण्वन
(D) पाश्चुरीकरण
Ans- B
व्याख्या- शर्करा को अल्कोहल में परिवर्तित करने की प्रक्रिया किण्वन कहलाती हैं। इस क्रिया के अंतर्गत ऑक्सीजन (O2) की आवश्यकता नहीं होती हैं। इस क्रिया हेतु सजीव की कोशिकाएँ आवश्यक नहीं होती हैं। क्रिया के फलस्वरूप ग्लूकोज के ऑक्सीकरण से एल्कोहल या कार्बनिक अम्ल तथा CO2 का निर्माण होता है परन्तु H20 का निर्माण नहीं होता है।