RRB NTPC CBT-2 Exam 2022: अगले महीने से शुरू होगी परीक्षा, परीक्षा में काम आएँगे ये सवाल, अभी पढ़ें
RRB NTPC CBT-2 Exam 2022: (General Awareness MCQ for RRB NTPC CBT-2) भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आरआरबी एनटीपीसी CBT-1 परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट 30 मार्च को जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी CBT-2 परीक्षा में शामिल होंगे. नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार CBT-2 परीक्षा अगले महीने यानी मई में प्रारंभ हो जाएगी, ऐसे में देखा जाए तो अभ्यर्थियों के पास CBT-2 परीक्षा की तैयारी के लिए लगभग 1 माह से कम समय शेष रह गया है. इस परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थी को सही रणनीति के साथ पढ़ाई करना बहुत आवश्यक है. आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-2 परीक्षा में जनरल अवेयरनेस सेक्शन से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे. इस आर्टिकल में आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा हेतु परीक्षा के पैटर्न के आधार पर जनरल अवेयरनेस के संभावित सवाल शेयर किए गए हैं जो की परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है.
रेल्वे एनटीपीसी परीक्षा में पूछे जा सकते है ये प्रश्न- General Awareness MCQ for RRB NTPC CBT-2 Exam 2022
सार्वजनिक क्षेत्र के पीएसई (PSEs) का कुछ हिस्सा बेचकर सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के निजीकरण की प्रक्रिया को किस नाम से जाना जाता है?
(A) आधुनिकीकरण (Modernisation)
(B) विनिवेश (Disinvestment)
(C) आउटसोर्सिंग (Outsourcing)
(D) व्यावसायीकरण (Commercialisation)
Ans- B
व्याख्या- सार्वजनिक क्षेत्र के पीएसई का कुछ हिस्सा बेचकर सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के निजीकरण की प्रक्रिया को विनिवेश (Disinvestment) नाम से जाना जाता है। सरकारी क्षेत्र में सरकारी हिस्सेदारी को कम करना ही विनिवेश कहलाता है।
निम्नलिखित में से क्या नाभिकीय ऊर्जा उत्पादन का प्रमुख खतरा है?
(A) ऊर्जा की आवश्यकता
(B) सीमित मात्रा में उपलब्धता
(C) भंडारण और प्रकीर्णन
(D) स्थापना
Ans- C
व्याख्या- नाभिकीय ऊर्जा उत्पादन का प्रमुख खतरा भंडारण और प्रकीर्णन है। नाभिकीय ऊर्जा के हानि निम्न हैं।
(i) परमाणु ईंधन को ठंडा रखने के लिये बहुत ज्यादा मात्रा में पानी उस पर लगातार छोड़ा जाता है, यह पानी परमाणु-प्रदूषित हो जाती है।
(ii) परमाणु विकिरण से अनेक बीमारियाँ फैल रही हैं। यह जटिल
एवं कार्सिनोजेनिक है।