RRB NTPC: खान सर पर लग रहे हैं छात्रों को भड़काने के आरोप, जाने क्या कहना है खान सर का
Khan Sir Statment on RRB NCPC Controversy: बिहार में आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के नतीजों में कथित गड़बड़ी को लेकर पिछले 2 दिनों से अभ्यर्थियों द्वारा लगातार रेलवे स्टेशनों पर हंगामा किया जा रहा है। कई रेलवे स्टेशनों व रेलवे ट्रेक की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया है। राजधानी पटना से शुरू हुए इस आंदोलन ने अब कई जगह फैल चुका है, ऐसे में प्रशासन की ओर से यह सवाल भी उठाया गया है कि इन आंदोलन के पीछे “खान सर” जोकि रेलवे परीक्षाओं के जाने-माने शिक्षक हैं का हाथ हो सकता है इस बारे में न्यूज़ तक चैनल द्वारा खान सर से बात की गई जिस पर खान सर द्वारा विस्तार में वक्तव्य दिया गया आइए जानते हैं क्या कहना है खान सर का!!!
News Source- न्यूज़ तक चैनल
ये भी पढ़ें-
RRB Group D 2022 Big Update: रेलवे ग्रुप डी भर्ती में बहुत बड़ा बदलाव, अब सीबीटी 2 परीक्षा भी होगी
RRB NTPC CBT-1 Result Out: यहाँ देखें रेल्वे की सभी रीजनल वेबसाइट लिस्ट, चेक करे अपना रिजल्ट