RRB Group D Exam 2022: रेलवे ग्रुप डी भर्ती बोर्ड परीक्षा के लिए विज्ञान से जुड़े इन सवालों से चेक करें अपनी तैयारी
RRB Group D Exam Science Questions: भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 17 अगस्त से स्टार्ट हो गई है यह परीक्षा का पहला चरण है जो कि 17 से 25 अगस्त तक होगा, आपको बता दें कि ग्रुप डी की यह परीक्षा देशभर के कई केंद्रों में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जा रही है, अगर आपने भी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन दिए हैं और आपकी परीक्षा इसी फेस के अंदर होने वाली है तो हमारे द्वारा दिए गए इस आर्टिकल में रेलवे ग्रुप डी से जुड़े विज्ञान के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सवाल को साझा किया जा रहा है जो कि परीक्षा में आप को उच्चतम अंक प्राप्त करने में सहयोगी सिद्ध होंगे।
परीक्षा मे विज्ञान से जुड़े ये सवाल पूछे जा सकते है अभी पढ़े- Science Related Questions For RRB Group D Phase-1
1.मानव पाचन तंत्र से जुड़ी ग्रंथियों का नाम बताइए? Name the Glands associated with the Human Digestive System?
(A) लार ग्रंथियां और अग्न्याशय /Salivary Glands and Pancreas
(B) लार ग्रंथियां और यकृत/Salivary Glands and Liver
(C) जिगर और अग्न्याशय/Liver and Pancreas
(D) लार ग्रंथियां, यकृत और अग्न्याशय/Salivary Glands, Liver & Pancreas
Ans- D
2. शब्द सफेद कोपता को कभी-कभी निम्नलिखित में से किससे संदर्भित किया जाता है? / The term “white coal” sometimes referred to which of the following?
(A)भूतापीय बिजली/ Geothermal Electricity
(B) पवन ऊर्जा/Wind Energy
(C) जलविद्युत/Hydroelectricity
(D)बायोमास ऊर्जा/ Biomass Energy
Ans- C
3. निम्नलिखित में से कौन रासायनिक रूप से सबसे अधिक सक्रिय है?/Which of the following is the most active chemically?
(A) क्लोरीन / Chlorine
(B) फ्लोरीन/ Flourine
(C) लिथियम / Lithium