Connect with us

RRB Group D

Railway Group D Exam 2022 Science MCQ : सामान्य विज्ञान से जुड़े ये सवाल परीक्षा हाल मे जाने से पूर्व एक वार जरूर पढ़े-

Published

on

Railway Group D Exam 2022 Science MCQ: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन जल्द ही होगा। परीक्षा की तैयारी रेल्वे भर्ती बोर्ड की और से लगभग पूरी की जा चुकी है। रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 17 अगस्त से आयोजित कराई जाएगी। जो कि (CBT) द्वारा अनलाइन माध्यम से कई चरणों मे आयोजित की जाएगी। आपको बता दे कि , रेल्वे ग्रुप डी की  परीक्षा के लिए लगभग 1 करोड़ से अधिक परीक्षार्थियों ने अपने फोरम दिए है, ऐसे मे परीक्षार्थियों के मध्य बहुत ही बड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। 

इस आर्टिकल मे रेल्वे ग्रुप डी परीक्षा की दृष्टि से सामान्य ‘विज्ञान’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल साझा किए है। जो भी इस परीक्षा की तैरारी कर रहे है वो इन सबाल को एक बार जरूर पढ लीजिए।

Group D परीक्षा मे अच्छे रीज़ल्ट दिलाएंगे, ‘विज्ञान’ ये सवाल- RRB Group D Science 2022

 Q.1 Which of the following is a study of human? /निम्नलिखित में से किसमें मनुष्य का अध्ययन होता है ?

(a) Archaeozoology आर्कियोजूलॉजी

(b) Archeology / आर्कियोलॉजी 

(c) Anthropology / एंथ्रोपोलॉजी

(d) Andrology / एंड्रोलॉजी

Ans- c

Q.2 Saurology is the study of ……..? /सौरोलॉजी का अध्ययन है

(a) Mosquito / मच्छर 

(b) Lizard / छिपकली 

(c) Cockroach / तिलचट्टा

(d) Snake / सांप

Ans- b 

Q.3 Which cell organ is called the master of the cell?

किस कोशिकांग को कोशिका का मास्टर कहा जाता है ? 

(a) Endoplasmic reticulum /एंडोप्लाज्मिक रेटिक्युलम

(b) Mitochondria / माइटोकॉड्रिया

(c) Nucleolus / न्यूक्लिओलस

(d) Nucleus / केंद्रक 

Ans- d 

Q.4 Which is the largest cell organ present in a cell? 

किसी कोशिका में मौजूद सबसे बडा कोशिकांग कौनसा है?

(a) Endoderm / अंत प्रदव्यी जलिका

(b) Nucleus / केन्द्रक 

(c) Golgi work / गॉल्जी काय

(d) Mitochondria / माइटोकॉण्ड्रिया

Ans- b 

Q.5 Cell theory does not apply to which of the following?

कोशिका सिद्धांत निम्नलिखित में से किस पर लागू नही होता?

(a) Bacteria / जीवाणु

(b) Fungi / कवक 

(c) Algae / शैवाल 

(d) Virus / विषाणु

Ans- d 

Q.6 (a) Lysosome pre              I. Power house पावर हाऊस

(b) DNA डी. एन. ए.                   2. Chromosome Jure गुणसूत्र 

(c) Mitochondria माइट्रोकान्ड्रिया  3. Suicide Bag आत्महत्या की थैली

(A) A-1, B-3,C-2,

(B) A-3, B-2, C-1,

(C) A-2, B-3, C-1,

(D) A-3, B-1, C-2

Ans- B 

Q.7 Carolus Linnaeus is known as the father of?

कैरोसल लीनियम को किसका जनक माना जाता है?

(a) Embryology / भ्रूणविज्ञान

(b) Paleontology / जीवाश्मिकी 

(c) gradual development/shfach facher

(d) Taxonomy / वर्गीकरण विज्ञान

Ans- d  

Q.8 Which of the following enzymes is secreted by the pancreas?

निम्न में से कौनसा एंजाइम अग्न्याशय द्वारा स्त्रावित होता है?

(a) Maltase / मालटोज 

(b) Lactase / लैकटेस

(c) Trypsin / ट्रिप्सिन

(d) Sucre / सुक्रेस

Ans- c  

Q.9 Which of the following compounds has the most atoms?

निम्न में से किस यौगिक में सबसे अधिक परमाणु होते है?

(a) HNO2

(b) H2SO4

(c) CO2

(d) Ca(OH)2

Ans- b 

Q.10 Observe the equation PbO+ HCL→ PbCl2 + H2O The balance of the above equation requires moles of HCL.

PbO+ HCL→ PbCl2, + H2O समीकरण पर ध्यान दें | उक्त समीकरण के संतुलन हेतु HCL के ………  मोल्स की आवश्यकता होती है।

(a) 2

(b) 4

(c) 1

(d) 3

Ans- a 

Q.11 Which of the following can be sublimated?

 निम्नलिखित में से कौनसा ऊध्र्वपातन कर सकता है?

(a) Ammonium chlorate / अमोनियम क्लोरेट

(b) Ammonium sulfate / अमोनियम सल्फेट 

(c) ammonium chloride / अमोनियम क्लोराइड

(d) Ammonium sulfide / अमोनियम सल्फाइड

Ans- c 

Q.12 Where is complete digestion of carbohydrate, protein and fat happen?

कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और वसा का पूर्ण पाचन कहा पर होता है?

A. In the esophagus / ग्रासनली में

B. In the stomach / पेट में 

C. In small intestine / छोटी आंत में

D. In large intestine / बड़ी आंत में 

Ans- c 

Q13. Natural rubber is the polymer of?

प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है 

(a) Isoprene/ आइसोप्रीन 

(b) Styrene / स्टाइरीन

(c) Butadiene / ब्यूटाडाईन

(d) Ethylene / एथिलीन

Ans- c 

Q14. The process of covering water pipes made of Iron with Zinc layer to prevent corrosion is called?

लोह से निर्मित जल के पाइयों में जंग लगने से बचाने के लिए उन्हें जस्ते की परत से ढकने की प्रक्रिया कहलाती है

(a) Zinc plating / जस्ता लेपन 

(b) Allay formation/ मिश्रधातु निर्माण

(c) Vulcanization / वल्कनीकरण 

(d) Galvanization/ गैल्वनीकरण

Ans- d  

Q15. The particle required to continue the chain process of Uranium fission is?

यूरेनियम विखंडन की श्रृंखला प्रक्रिया को जारी रखने के लिए आवश्यक कण है

(a) Electron/ इलेक्ट्रॉन

(b) Proton / प्रोटोन 

(c) Neutron / न्यूट्रॉन 

(d) Positron / पॉजिस्ट्रॉन

Ans- c  

इस आर्टिकल मे हमने रेल्वे ग्रुप डी मे पूछे जाने वाले ‘विज्ञान’ के कुछ रोचक सवाल आपके साथ शेयर किए। ऐसे ही महत्वपूर्ण सवालों और रेल्वे से जुड़ी नवीनतम अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, जॉइन लिंक नीचे दी हुई है।

ये भी पढ़े

RRB Group D Exam GA MCQ 2022: 17 अगस्त से शुरू होंगी ग्रुप डी परीक्षा, पूछे जाएंगे GA से जुड़े ऐसे सवाल, अभी पढ़े

RRB Group D 2022: विज्ञान से जुड़े यह सवाल होने वाली रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में दिलाएंगे बेहतर परिणाम,अभी पढ़े

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RRB Group D

RRB GROUP D: रेलवे ग्रुप डी फिजिकल टेस्ट का नया शेड्यूल जारी, PET टेस्ट से पहले जान लें यह जरूरी बातें

Published

on

By

RRB Group D PET Admit Card Download: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई सीबीटी परीक्षा का रिजल्ट 22 दिसंबर को जारी किया जा चुका है तथा अब सीबीटी में पास हुए अभ्यर्थियों को अगले चरण फ़िज़िकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। जिसके लिये रेलवे की विभिन्न आरआरबी द्वारा अपनी रीजनल वेबसाइट पर परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जा रहा है।

अभ्यर्थी को फ़िज़िकल टेस्ट के लिए आरआरबी की जगह आरआरसी की वेबसाइट पर अपडेट देखने होंगें। फ़िलहाल कुछ आरआरबी द्वारा PET टेस्ट के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसमें वेस्टर्न रेलवे आरआरसी, अहमदाबाद ने परीक्षा का शेड्यूल 10 जनवरी से प्रारंभ करने की जानकारी दी है। जिसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 1 सप्ताह पूर्व जारी किए जाएंगे। इसके अलावा ईस्ट कोस्ट रेलवे  भुवनेश्वर 10 से 12 जनवरी 2023 तक पीटी परीक्षा आयोजित करेगा।  आरआरबी चेन्नई द्वारा फिजिकल टेस्ट 19 जनवरी 2023 से शुरू किए जाएंगे। विभिन्न आरआरसी द्वारा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ओं पर परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा

Read More: RRB Group D Exam: रिज़ल्ट से पहले रेलवे भर्ती बोर्ड ने किया पीईटी में ये बड़ा बदलाव, पढ़ें पूरी खबर!

PET परीक्षा के लिए महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों को देने होंगे ये टेस्ट 

फिजिकल टेस्ट के लिए महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों के अलग-अलग इवेंट आयोजित होंगे। नीचे महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों के लिए फिजिकल टेस्ट इवेंट की जानकारी दी गई है-

महिला उम्मीदवारों के लिए-

  •  5 मिनट 40 सेकंड में 1 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी
  • एक बार में 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में तय करनी होगी

पुरुष उम्मीदवारों के लिए-

  •  4 मिनट 15 सेकंड में 1 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
  •  एक बार में 35 किलो ग्राम भजन 100 मीटर की दूरी तक ले जाना होगा जिसमें समय सीमा 2 मिनट होगी।

How to Download PET Test Admit Card?

Step 1- रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Step 2- आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड 2022 के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Step 3– संबंधित आरआरबी क्षेत्र का चयन करें।

Step 4- स्क्रीन पर एक लॉगिन लिंक दिखाई देता है, अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।

Step 5- अपना आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट तैयार रखें।

आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

RRB Group D Document Verification: रिजल्ट के बाद अब ये डॉक्यूमेंट रखे तैयार, चेक करे लिस्ट

CTET 2022-23: ‘CCE, NCF 2005 and RTC Act 2009’ से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न

Continue Reading

RRB Group D

RRB Group D Document Verification: रिजल्ट के बाद अब ये डॉक्यूमेंट रखे तैयार, चेक करे लिस्ट

Published

on

By

RRB Group D Document Verification 2022

RRB Group D Document Verification Check List 2022: 17 अगस्त 2022 से 11 अक्टूबर 2022 तक रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 5 चरणों में ऑनलाइन आयोजित की गई थी. रेलवे भर्ती बोर्ड ने 22 अक्टूबर परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है, अब जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हुए है उन्हें अगले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया किया जाएगा. इसी संदर्भ में हम यहां पर आपके लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हेतु आवश्यक दस्तावेजों की सूची शेयर करने जा रहे हैं जिसे आप अवश्य देख लें. 

अभ्यर्थियों को बता दें कि रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो जाने के पश्चात अगले चरण के रूप में शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा तीसरे चरण में  डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया आयोजित कराई जाती है. अतः इस प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थी के चुनिंदा दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है. आपको बता दें कि इस प्रक्रिया में यदि अभ्यर्थी का एक भी डॉक्यूमेंट सही नहीं होता है तो उसे इस भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा. इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि यहां पर दिए गए डॉक्यूमेंट को जल्द से जल्द अपने पास तैयार रख लें तथा पहले से इनका सत्यापन अवश्य करके रखें. 

Document to be Carried for RRB Group D Document Verification

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के प्रक्रिया लिए चयनित अभ्यर्थियों को नीचे दिए हुए इन जरूरी दस्तावेजों को तैयार रख लेना चाहिए. (RRB Group D Document Verification Check List)

  • 10वी और 12वी की अंकसूची
  • स्नातक की मार्कशीट
  • आईटीआई की मार्कशीट और सर्टिफिकेट दोनों
  • जाति प्रमाण पत्र तथा EWS का सर्टिफिकेट
  • 10 से 15 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • एडमिट कार्ड
  • आधार कार्ड

नोट- अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अपनी 10वीं तथा 12वीं के अनुसूची दोनों के साथ अलग-अलग चार जरूरी दस्तावेज अटैच करना रहता है जो भी सीरियल वाइज रहेंगे जिसमें सबसे पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म, दसवीं के एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी, दसवीं की मार्कशीट तथा सर्टिफिकेट आदि. 

इसके अलावा बता दें कि अगर अभ्यर्थी ने अपनी स्नातक की पढ़ाई तथा आईटीआई दोनों साथ में की है तो इनमें से सिर्फ एक ही मार्कशीट प्रक्रिया में सम्मिलित करें. यदि दोनों अलग-अलग की हुई है तो दोनों ही मार्कशीट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में लगा सकते हैं. 

इसके साथ ही आधार कार्ड तथा मार्कशीट में अपने नाम की स्पेलिंग चेक कर लें, क्योंकि यदि अपने नाम की स्पेलिंग सही नहीं रहेगी तो आयोग द्वारा प्रक्रिया से निष्कासित कर दिया जाएगा हालांकि इसे सही कराने के लिए 10 दिन का समय दिया जाएगा. इसीलिए बेहतर यह होगा कि अभ्यर्थी अपने दस्तावेजों की जानकारी अभी से सही करवा ले, ताकि प्रक्रिया के समय किसी भी प्रकार की परेशानी ना आए.

आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

MP Patwari Bharti 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा के सिलेबस मे हुआ बड़ा बदलाव, अब 200 नम्बर का होगा पेपर

यूपी शिक्षक भर्ती 2023: योगी सरकार का तोहफा, 51 हजार शिक्षक भर्ती जल्द, CTET-UPTET क्वालीफाई को मिलेगी एंट्री

Continue Reading

RRB Group D

RRB Group D Result: ग्रुप डी रिजल्ट को लेकर एक जरूरी सूचना, बोर्ड ने जारी किया पीईटी का शेड्यूल, यहां जाने

Published

on

By

RRB Group D Result Latest Update: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल्स द्वारा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा मे शामिल होने वाले अभ्यर्थियों द्वारा रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। अभी तक इसका रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। हाल ही में आयोग ने नोटिस के माध्यम से यह सूचित किया है कि दिसंबर माह मे ही परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसी बीच हाल ही में परीक्षा के रिजल्ट के संबंध में आयोग ने एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें अगले चरण यानी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट शेड्यूल के बारे में जानकारी दी हुई है। आइए जानते है कब से आयोजित होगा ग्रुप डी का फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट। 

कब से आयोजित होगी, PET परीक्षा 

भारतीय रेलवे बोर्ड के द्वारा ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एग्जाम में क्वालिफाइड होने वाले उम्मीदवार को अगले चरण यानी फिजिकल एफिशिएंसी चरण के लिए बुलाया जाता है। जिसके संबंध मे आयोग ने जानकारी दी है कि पीईटी परीक्षा नए साल जनवरी 2023 के पहले अथवा दूसरे सप्ताह से आयोजित की जाएगी। इसीलिए अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपनी पीईटी की तैयारी अभी से प्रारंभ कर दे। 

जिसके बाद इसमे सफल अभ्यर्थी की डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया की जाएगी। फिर अंत मे मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जिसके बाद चयनित उम्मीदवारों का सिलेक्शन ग्रुप डी के पद पर कर लिया जाएगा। 

जाने! शारीरिक परीक्षा का पैटर्न 

इस परीक्षा मे अभ्यर्थियों के लिए 2 चरण निर्धारित किए गए है, जिनमे पुरुष तथा महिला अभ्यर्थियों दोनों के लिए अलग अलग पैटर्न है। सबसे पहले पुरुष कैंडिडेट को पहले चरण में 35 किलो वजन के साथ 100 मीटर की दूरी पर 2 मिनट के अंदर पहुंचना पड़ता है। जबकि महिला उम्मीदवार के लिए 20 किलो के भार के साथ 2 मिनट के अंदर 100 मीटर की दूरी पूरी करने की प्रक्रिया निर्धारित की गई है। 

पहले चरण की परीक्षा में सफलता पूर्वक उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार  दूसरे चरण की परीक्षा के लिए मान्य रहते हैं। इस चरण में पुरुष अभ्यर्थियों को 1 किलोमीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड के अंदर पूरी करनी होती है। जबकि महिला उम्मीदवारों को दूसरे चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 4 मिनट 15 सेकंड मे 1 किलोमीटर की रेस पूरी करनी पड़ेगी। 

इसके पश्चात पीईटी परीक्षा से संबंधित एक मेरिट लिस्ट बनेगी। जिसके आधार पर ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन होगा। इसीलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने फिजिकल की तैयारी पहले से ही करके रखें।

Read More:

RRB Group D Exam: रिज़ल्ट से पहले रेलवे भर्ती बोर्ड ने किया पीईटी में ये बड़ा बदलाव, पढ़ें पूरी खबर!

RRB Group D Result 2022: रेलवे ग्रुप ड़ी रिज़ल्ट बन कर तैयार, रेल मंत्रालय की मंज़ूरी का है इंतज़ार

Continue Reading

Trending